Satbir Dhull

logooo white and blue

Google AMP Kya hai? जानें इसके फ़ायदे और नुकसान

Google AMP Kya hai? जानें इसके फ़ायदे और नुकसान

Google AMP, जिसका पूरा नाम ‘Accelerated Mobile Pages’ है। Google AMP एक technical initiative है, जो web pages को फटाफट load करने के लिए design की गई है। 

इसका main purpose है, mobile devices पर web pages को तेज़ी से और modified form में load करना है। ताकि users को better experience मिल सके।

ऐसे पहचानें Google AMP

जब users google search engine का use करके mobile device पर search result देखते हैं, तब Google AMP pages को पहचाना जा सकता है। Google AMP pages को पहचानने के लिए इसमें कुछ Featured Links होते हैं, जो users को clearly बताते हैं कि एक page AMP technique का use करके तेज़ी से load होगा।

इन चीज़ों को ध्यान में रखते हुए आप जान सकते हैं कि कौन – सा page Google AMP है:

  • Search Results में Logo : जब आप Google search करते हैं और कोई site Google AMP का use करती है तो उसके search results में एक चोटी पर logo की बजाय lightning का sign हो सकता है, जो indicate करता है कि यह site Google AMP pages provide करती है।
  • URL में “/amp/” : कुछ sites अपने Google AMP pages को पहचानने के लिए उनके main URL के बाद ‘/amp/’ जोड़ती हैं। जैसे :- एक main site का URL यदि ‘example.com’ है तो उसके Google AMP page का URL ‘example.com/amp/’ हो सकता है।
  • Site के robots .text file : Site के robots .text file में, जो site की outline को control करती है, वह Google AMP pages को inform करने के लिए specified directory को शामिल कर सकती है।

अगर आप किसी specific web page को देख रहे हैं और यह जानने के इच्छुक हैं कि यह Google AMP है या नहीं तो आप उस page के URL के interface पर जाकर यह check सकते हैं या direct search results में उस page के logo या फिर sign को test कर सकते हैं।

Google AMP कैसे काम करता है?

Google AMP Open web में काम करता है तथा almost सभी Browser में यह support करता है। जब किसी भी website का AMP version बनाया जाता है तो उस website के Standard Page के Source Code के अन्दर HTML Tag के साथ इस Page के लिए एक link तैयार हो जाता है।

जब website में इस technique का use करते हैं तो इस तरीक़े से किसी भी website के इस Version का Page display हो जाता है।

ऐसा करने से website के pages Web Crawlers की नज़र में जल्दी आ जाते हैं और इसी वजह से जो referring websites और search engines होते हैं, वह किसी भी standard version के comparison में इस version के link को पहले search कर लेते हैं।

Google की यह technique SEO के लिए बहुत beneficial साबित होती है क्योंकि यह बहुत तेज़ी से pages को load करता है। Google AMP इसीलिए बहुत fast load होता हैं क्योंकि किसी भी Standard Page का सिर्फ़ main content ही उस Page में show किया जाता है।

Widgets और extra contents जो Standard Page में होते हैं, उन्हें इसके version में नहीं load किया जाता। इस तरह page का size बहुत कम हो जाता है और page super fast speed से load हो जाता है।

Google report के मुताबिक वह Pages जिन्हें Google search results में show करता है, वह 1 second से भी कम समय में load हो जाते हैं। Standard Pages के comparison में यह Pages 10 गुना कम data use करते हैं।

Google AMP के फ़ायदे (Accelerated Mobile Pages | AMP advantages in hindi)

Informational Websites का अधिक फ़ायदा

यदि देखा जाए तो Information Websites के लिए Google AMP बहुत लाभकारी सिद्ध हुआ है क्योंकि इन websites में videos या pictures के मुकाबले Text अधिक होता है और अगर extra extensions को remove कर दिया जाए तो website automatically fast हो जाती है।

Website की loading time पर असर

यदि आप Mobile user हो तब आपने यह ज़रूर notice किया होगा कि Google AMP के implimentation से Websites का loading time बहुत कम हो गया है। यह extra extensions को load नहीं करता, जिससे sites काफ़ी fast चलती हैं।

Mobile Ranking में बढ़ोत्तरी

Google AMP से directly तो mobile ranking नहीं बढ़ती परन्तु indirectly इस पर ज़रूर असर पड़ता है क्योंकि इसके use से sites fast open होती हैं, जिससे website का response time भी बहुत अच्छा हो जाता है और traffic भी बढ़ने लगता है और ultimately इससे mobile ranking भी बढ़ जाती है।

Server Performance

Google AMP के कारण sites fast open होती हैं, जिससे website में बहुत अधिक traffic आता है और server के ऊपर अधिक load भी नहीं पड़ता। जिस वजह से Server की Performance भी काफ़ी बढ़ जाती है।

Mobile Users और Fast Surfing

Mobile में surf करना बहुत मुश्किल होता है और अगर वह भी slow load होने लगे तो फिर तो users कहीं ज़्यादा exhaust हो जाते हैं परन्तु AMP की सहायता से loading time काफ़ी हद तक कम जाता है, जिससे Mobile users को fast surfing की facility मिलती है।

Bounce Rate होगा कम

Google AMP के प्रयोग से आपका page तेज़ी से load होता है और इस कारण usually visitors आपकी site पर ही बने रहते हैं। Google की एक study से पता चला था कि अगर किसी mobile site को load होने में 23 second से ज़्यादा समय लगता है तो 53% website visit छोड़ दी जाती हैं।

इसके सिवा, Google AMP का use करने वाले Publishers को potentially एक page पर बिताए गए समय में 2 गुना growth मिल सकती है और आपकी website पर ज़्यादा समय का मतलब आपके Content का अधिक देर तक पढ़ा जाना। जिस कारण आपके blog का Bounce Rate भी बहुत कम हो जाता है।

Google AMP के नुक्सान (Googel AMP disadvantages in hindi)

Cache Storage Issue

Google AMP cache की सहायता से ही किसी website की performance बढ़ाता है परन्तु इसका उस website पर negative effect पड़ता है क्योंकि इसमें बहुत – सी cache memory सिर्फ़ website को store करने में use हो जाती है।

Ranking Factor

Ranking factor Google AMP के ऊपर based नहीं है और Google ने भी साफ़ – साफ़ यह कह दिया है कि किसी भी website की ranking के लिए Google AMP का कोई role नहीं है इसलिए जो bloggers ऐसा सोच रहे हैं कि Google AMP को implement करने से उनके Blog की ranking बढ़ जाएगी तो अब उन्हें इस भ्रम से बाहर निकलना पड़ेगा।

Website के Analytics पर असर

Google AMP Google Analytics को support करता है, यह बात सच है परन्तु इसके लिए उन AMP pages में बहुत सारे different – different tags का use करना पड़ेगा लेकिन यह इतना आसान नहीं है। इसका implement करने से यह कुछ मात्रा में analytics का usage website में कम कर देता है, जोकि website के ऊपर negative impact डालती है।

E-Commerce website Friendly नहीं

E – Commerce Websites में सबसे अधिक ads होती हैं और वहाँ पर products को show करने के लिए अधिक pictures होती हैं तथा text काफ़ी कम होता है। Google AMP का use करने से यह सभी चीज़े हट जाएँगी, जिससे उनके revenue पर भी असर पड़ेगा।
Google AMP का use करने से website में Advertisement की मात्रा काफ़ी हद तक कम हो जाती है, जिससे advertisment revenue में भी घाटा होता है और bloggers को अपनी earnings के कुछ भाग से compromise करना पड़ता है।

Lack of Knowledge

Google AMP सिर्फ़ तभी काम करता है, जब users किसी webpage के Google AMP के version पर click करते हैं जबकि studies से पता चला है कि AMP library किसी document को लाने के लिए server requests की numbering को 77% तक कम कर सकती है।

यदि इसे सही तरीक़े से लागू नहीं किया जाता तो Google AMP का version हमेशा Implemented नहीं किया जाता है जबकि Google AMP को लगभग 7 साल हो गए हैं और यह अभी भी early stage में ही है।

निष्कर्ष

अगर आपने अपनी website पर बहुत बढ़िया – बढ़िया blogs लिखे हुए हैं परन्तु आपकी website बहुत slow load हो रही है तो फिर readers भी आपके content को पढ़ने में रुचि नहीं दिखाएँगे क्योंकि आज के समय में 5G की रफ़्तार से चलने वाले internet की दुनिया में कोई भी page loding में अपना time नहीं waste करना चाहेगा।

Fast loading pages का दूसरा नाम Google AMP है, यह blog पढ़कर आपको पता तो चल ही गया होगा कि यह किसी भी website के लिए कितना ज़रूरी है, फिर चाहे वह कोई E – commercial website हो या blogging website सभी को अपना bounce rate कम रखना होता है, fast surfing चाहिए होती है, loading time कम से कम रखना होता है आदि और यह सभी facility पाने के लिए आपको Google AMP को अपनाना होगा।

FAQ

सभी informational websites जैसे :- News websites या blog websites के लिए Google AMP का use करना सही होता है।
जी नहीं, Google AMP pages का SEO पर कोई impact पड़ता परन्तु speed increase हो जाने से इन websites की value reader की नज़रों में बढ़ जाती है।
जी नहीं, ऐसा ज़रूरी नहीं है। Google AMP pages पर adsense के दूसरे code का use किया जाता है, जिससे वह site पर तेज़ी से upload हो सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top