Satbir Dhull

logooo white and blue

High Quality Backlinks kaise Banaye : Backlink बनाने के 6 आसान तरीके

High Quality Backlinks kaise Banaye : Backlink बनाने के 6 आसान तरीके

High Quality Backlink के बारे में जानने से पहले हम यह जानेंगे कि ‘Backlink’ क्या होता है? दरअसल backlink एक Web Development और Search Engine Optimization (SEO) term है, जो एक website से दूसरी website पर होने वाले hyperlink (Hyperlink एक ऐसा text या picture होता है, जिसे click करके आप दूसरे web page या document पर पहुँच सकते हैं।) को दर्शाता है।

यह किसी दूसरी website पर जाने के लिए user की मदद करता है। जैसे :- अगर एक website A वाले webpage से website B के webpage को link किया गया है तो website B को एक backlink मिलेगा और same इसी चीज़ को website A के लिए एक ‘inwound link’ कहा जाता है।

Backlinks की quality और quantity, websites के लिए एक important SEO technique है, जो search engine ranking पर प्रभाव डाल सकती है। यदि आपकी website पर अच्छी quality वाले backlinks हैं, तो यह search engines के लिए आपकी website को अधिक recognition provide कर सकता है।

इससे आपकी website की ranking बढ़ सकती है और इससे search engines द्वारा website के page transferability में भी मदद मिलती है।

Backlink का topic जितना आसान लग रहा है, यह उतना आसान नहीं है। दरअसल इसे और भी complex बनाते हैं, इसके प्रकार जोकि कुछ इस तरह हैं –

Do follow backlinks, link juice को pass करने में मदद करता है, जोकि एक website से दूसरी website में जाने का रास्ता देता है और link बनाता है। By default वह सभी links जो आप दूसरे website पर या फिर blog post पर देते हैं, वह सभी do follow backlink कहलाते हैं।

No follow Backlink किसी भी तरह के Link Juice को Pass नहीं होने देते। SEO की दृष्टि से इनकी बिलकुल भी ज़रूरत नहीं होती है परन्तु website की image बनाने के लिए यह बहुत important होते हैं।

यदि आप अपनी Profile / Blog / Website अच्छी बनाना चाहते हैं तो आप इसका use कर सकते हैं।

यदि आपका link किसी अन्य spam website से जुड़ा हुआ है तो आप उस website के Link में No follow Attribute का use कर सकते हैं। जिससे आपकी website पर किसी भी तरह का negative impact नहीं पड़ेगा।

किसी भी site से backlink लेते समय उस site का DA (domain authority) और PA (page authority) spam score और traffic ज़रूर check करना चाहिए।

जिस website का DA, PA और traffic जितना अधिक से अधिक होगा। उसे high authority site कहा जाता है और ऐसी sites से लिए गए backlink को High Quality Backlink कहा जाता है।

Low quality का backlink आपकी site के लिए harmful हो सकता है इसलिए जिस भी site से backlink लें, उसकी सभी details जरूर check कर लें। आप no follow back link बनाएँ या Do Follow, हमेशा High Authority Site से ही backlink लें और अपने niche से related site से ही backlink लें।

High Quality Backlink बनाने के अनेकों तरीके हैं, जिनमें से हम आपको कुछ चुनिन्दा तरीक़ों से अवगत करवाने वाले हैं –

1. Guest Post करके

Guest Post एक High Quality Backlink बनाने का बहुत ही बढ़िया तरीका है। इसमें आपको अपने blog के Niche से related किसी दूसरे blog के लिए Guest Post लिखना होता है।

इसके लिए सबसे पहले आपको उस blog के owner से contact करना होगा और उससे उसके blog के लिए Guest Post लिखने की permission लेनी होगी।

जब वह आपकी Request को Accept कर लेगा, तब आप उसके blog के लिए Guest Post लिख सकते हैं। फिर आप guest post में अपने blog का link Add करके एक High Quality Backlink बना सकते हैं।

Organic Backlink ऐसे होती हैं, जिन्हें बनाने के लिए आपको कुछ ख़ास नहीं करना पड़ता। बस आपको अपने blog पर high quality और unique content Publish करना पड़ेगा।

जब भी कोई दूसरा blogger आपके blog के content को पढ़ेगा, फिर वह उसके बाद आपके content से impress होकर अपने bog में reference के रूप में आपके blog के link को Add कर देगा।

अगर वह आपके content से बहुत अधिक impress हो जाता है तो फिर वह आपको Do – Follow backlink भी दे सकता है और इसी तरह आपका High Quality Backlink तैयार हो जाएगा।

3. Blog Commenting

Blog Commenting High Quality Backlink बनाने का एक कारगर तरीक़ा है। आप अपनी website से related बाकी high authority site पर comment करते समय अपनी site या फिर किसी particular page का link दे सकते हैं।

Comment करते समय ऊपर अपना नाम और नीचे email तथा उसके नीचे आप अपनी website या फिर किसी post का URL देने के बाद उसके नीचे उस post से related एक बढ़िया – सा comment देकर submit कर सकते हैं।

वैसे तो अधिकतर comment backlink No follow ही होते है किन्तु कुछ sites पर comment backlink dofollow भी हो सकते हैं।

Do follow के साथ ही no follow backlink बनाना भी बहुत ज़रूरी होता है। जहाँ do follow backlink आपकी site की ranking और authority को बढ़ाता है, वहीं दूसरी ओर, no follow backlink आपकी site को natural बनाता है।

4. Directories Submission

आप अपना थोड़ा – सा समय निकालकर directories में अपनी site का link submit करके High Quality Backlink हासिल कर सकते हैं।

इसके लिए आपको high quality directories में ही अपने blog के link को submit करना होगा क्योंकि यदि आप low quality का backlink बनाते हैं तो इससे आपकी site का spam score बढ़ जाएगा।

5. Domain Redirection

Domain Redirection करके High Quality Backlink बनाना बहुत ही बढ़िया और powerful तरीक़ा है। Famous bloggers भी इस तरीक़े का use करके Do – Follow backlink बनाते हैं।

इसमें backlink बनाने के लिए आपको किसी पुराने Expiry domain को purchase करना पड़ेगा, जिस पर High Quality Backlinks मौजूद हों। फिर उसके बाद 301 redirection की मदद से आप उस पुराने domain की सभी Values और Backlinks को अपने blog पर transfer कर सकते हैं।

6. Social Media

आप जब भी अपने blog से related post को publish करें तो उसे social media पर ज़रूर share करें क्योंकि आज के समय में social media पर बहुत अधिक traffic available है और वह भी अधिकतर online रहता है। आपको यहाँ से Instant Traffic मिल जाएगा। Currently कुछ Best Social Media Website इस प्रकार हैं –

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • X (पूर्व में ट्विटर)
  • Pinterest

Social media websites की Domain Authority और Page Authority बहुत ही अधिक होती है इसलिए आप यहाँ से High Quality Backlinks बनाने से ना चूकें।

High Quality Backlinks बनाने का यह एक सफल तरीक़ा है। इसके लिए आपको broken link report करने के लिए website के owner से contact करना होगा।

फिर उस broken link के लिए आप दूसरी websites (अपनी website) की advice दे सकते हैं। इससे आपकी website पर High Quality Backlinks मिलने की possibilities बढ़ जाती हैं।

किसी भी page पर आसानी से broken link को ढूँढ़ने के लिए आप ‘Check My Links Chrome extension’ का use कर सकते हैं।

High Quality Backlink के ढ़ेरों फ़ायदे हैं परन्तु हम आपको इनमें से कुछ मुख्य फ़ायदे बताने जा रहे हैं –

  • High Quality Backlink से blog की Authority बढ़ती है।
  • Blog की Visibility को बढ़ाने के लिए भी High Quality Backlink का use किया जाता है।
  • High Quality Backlink के द्वारा blog के search engine results page में ranking बढ़ती है।
  • High Quality Backlink का प्रयोग करके blog की Reach को भी बढ़ाया जाता है।
  • अधिक से अधिक लोगों तक अपना blog पहुँचाने के लिए भी High Quality Backlink एक फ़ायदे का सौदा साबित होता है।
  • आजकल किसी particular website या फिर blog का traffic बढ़ाने के लिए भी High Quality Backlink का use किया जाता है।

यह भी पढ़ें – 5 Easy Ways Earn From Google: गूगल से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके!!!

निष्कर्ष

एक blogger को High Quality Backlink के बारे में पता होना बहुत ज़रूरी होता है। अगर आपको High Quality Backlink के बारे में नहीं पता है तो आप न चाहते हुए भी अच्छा खासा traffic गँवा सकते हैं।

High Quality Backlink का use करके आप अपने blog की reach बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप blog की authority को increase कर पाएँगे और साथ ही अधिक से अधिक लोगों के साथ अपने blog के द्वारा जुड़ पाएँगे।

आप हमारे इस blog को पढ़कर High Quality Backlink की importance, उसका use और बनाने के तरीक़े को बखूबी जान पाएँगे और इस feature का benefit ले पाएँगे।

FAQ

आप एक महीने में 100 से लेकर 150 backlink बना सकते हैं। इससे आपके blog पर कोई negative impact नहीं पड़ेगा और साथ ही आपका blog भी फटाफट Grow करने लग जाएगा।

SEO में backlinks आपकी ranking improve करते हैं क्योंकि वह link की quality और quantity को बाकी websites से empowerment और trust के vote के रूप में देखते हैं।

साल 2023 में high quality वाले backlinks हासिल करने के लिए अनेकों strategies हैं। जैसे :- Guest Blogging, Broken Link Building, Link Reclamation, Skyscraper Techniques, Resource Pages, Infographics, Podcasts, Videos, Expert Roundups, Testimonials आदि।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top