Satbir Dhull

logooo white and blue

2024 में Fiverr Se Paise Kaise Kamaye – जानें 7 आसान तरीके

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

जमाना जितनी तेज़ी से online की तरफ shift हो रहा है, पैसे कमाने के तरीके में भी उतनी ही तेज़ी से बदलाव आ रहे हैं। जिस वजह से आज के समय में काम करना और भी आसान होता जा रहा है। Fiverr Se Paise Kaise Kamaye इस प्रश्न का उत्तर भी हम आज online ही ढूँढ़ेंगे।

जहाँ लोग पहले resume देने जाते थे, फिर interview देते थे और job के लिए दर – ब – दर भटका करते थे, वहीं आज online की बदौलत लोग घर से बैठे – बैठे ही job के लिए apply करने के साथ – साथ interview भी घर बैठे ही attent कर रहे हैं और बहुत से लोग तो घर से ही काम कर रहे हैं।

अगर आप भी घर बैठे अपने comfort zone को छोड़े बगैर पैसे कमाना चाहते हैं तो Freelancing इसका एक बेहतरीन उदाहरण है। Freelancing एक ऐसा working procedure है, जिसमें कोई भी व्यक्ति बिना किसी bond या contract के काम करता है और online अपनी services provide करता है और इसके लिए उसे उसकी इच्छा के मुताबिक पैसे दिए जाते हैं।

Fiverr घर बैठे पैसे कमाने के popular online platforms में से एक है, जहाँ पर लोग अपनी different – different skills के according घर बैठे अच्छे – खासे पैसे कमा रहे हैं।

जानें Fiverr Kya Hai और Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

Fiverr एक online freelancing platform है, जहाँ पर various fields में Design, Writing, Graphics, Marketing और बाकी भी कई working services available हैं।

Fiverr ने online freelancing करके paise kamane के task को काफी हद तक आसान बना दिया है, जिससे लोग worldwide अपनी services provide करके पैसे कमाने के साथ – साथ अपनी पहचान भी बना रहे हैं।

Fiverr पर Account कैसे बनाए?

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye, यह जानने के लिए सबसे पहले आपको Fiverr पर account बनाना पड़ेगा। जिसके लिए आप इन आसान से steps को follow करके Fiverr पर Account बना सकते हैं।

  • Official Website पर जाएँ

Fiverr पर account बनाने के process में सबसे पहले Fiverr की official website https://www.fiverr.com/ पर जाएँ।

  • Sign Up करें

फिर official website पर जाने के बाद ‘Join’ या ‘Sign Up’ button पर click करें। अगर आप sign up के process में समय नहीं गँवाना चाहते तो आप Email या Google या फिर Facebook जैसे social media account के through भी sign up कर सकते हैं।

  • Profile बनाएँ

अब आप अपना user name और password set करें और ‘Continue’ के button पर click करें।

  • Profile Setup

फिर अपनी skills, services, description आदि को analyze करें।

  • Terms & Conditions

अपनी profile create करने के बाद आपको एक नज़र Fiverr के नियमों और शर्तों पर भी डाल लेनी चाहिए, चाहे थोड़ा समय लग जाए लेकिन उन्हें पढ़ने के बाद ही स्वीकार करें।

  • अपना Account Verify करें

अब आपको अपने दिए गए email या message के through अपना account verify करना पड़ेगा।

  • Profile Complete करें

अब आप अपनी profile को पूरा करें और अपने काम के sample को भी अपनी profile में add करें ताकि अगर कोई आपकी profile visit करे तो वह आपका काम देख सके और उसी के अनुसार आपको अपना project दे।

Fiverr पर काम कैसे करें?

paytm se paise kaise kamaye

अगर आप beginner हैं और Fiverr पर काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो हम आपको एक process बताने जा रहे हैं, जिसे follow करके आप बेहिचक fiverr पर काम कर सकते हैं।

  • Log In करें

एक बार fiverr पर account बन जाने के बाद अब आपको Fiverr account में log in करना होगा।

  • Dashboard

फिर आपको dashboard पर जाना होगा और ‘Start Selling’ या ‘Become a Seller’ button पर click करना होगा।

  • Service Select करें

अब आप अपनी skill और interests के base पर किसी एक service को select करें।

  • Gig बनाएँ

Gig, एक ऐसी job के लिए use किया जाने वाला एक slang word है, जो job एक specified time period के लिए की जाती है और काम ख़त्म होते ही वह job भी ख़त्म हो जाती है। freelancers, independent contractors, project – based workers आदि यह सभी Gig Worker की category में आते हैं।

अपनी service की description, price और related information के साथ ‘Create a Gig’ button पर click करें।

  • Graphics और Description

फिर अपने gig को attractive बनाने के लिए graphics और description add करें।

  • Completion Check करें

Gig को approve करने से पहले उसकी introspection (आत्मनिरीक्षण) ज़रूर करें और यह ensure (सुनिश्चित) करें कि सभी description सही है या नहीं।

  • Price Set करें

अब आप अपनी service आदि के लिए reasonable price set कर सकते हैं और ऐसा करके आप Fiverr Se Paise Kaise Kamaye नामक इस गुत्थी को काफी हद तक सुलझा लेंगे।

Fiverr से पैसे कमाने के तरीके

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

Fiverr पर account, Gig आदि set करने के बाद अब आपको fiverr से पैसे कमाने के तरीकों को जानने की आवश्यकता है, तभी आप Fiverr Se Paise Kaise Kamaye प्रश्न को हल कर पाएँगे। वैसे तो fiverr पर ढेरों categories हैं लेकिन हम आपको fiverr की उन top categories के बारे में बताएँगे जो clients के द्वारा अधिक search की जाती हैं।

यह भी पढ़ें – Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2024? (10+ आसान तरीके) फेसबुक से लाखों कमाए

1. Content Writing करके पैसे कमाए

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye
अगर आपकी writing skills अच्छी हैं और आपको लिखना पसन्द है तो आप fiverr पर Content writing करके पैसे कमा सकते हैं। वैसे भी market में content की काफ़ी demand रहती है क्योंकि आजकल अधिकतर लोग marketing करने के लिए online mode अपना रहा है। आप blog post, article, website content आदि लिखकर अच्छी खासी income generate कर सकते हैं। अगर आप content writing करते हैं तो इसमें आपको per word के according pay किया जाएगा, बशर्ते आपका content qualitative होना चाहिए।

2. Proofreading करके पैसे कमाए

अगर आपका literature से related background है और आपकी किसी भाषा पर अच्छी पकड़ है फिर तो आपके लिए Proofreading करके fiverr par paise kamana और भी आसान हो जाएगा।

अगर आप english language में proofreading करते हैं तो उसमें काफ़ी competition है लेकिन अगर आप अपनी native language (मूल भाषा) में proofreading करते हैं तो उस language में competition कम होने के साथ – साथ आप आसानी से proofread कर पाएँगे।

Fiverr पर english language के अलावा आप Hindi, Italian, Portuguese, Dutch आदि languages में भी proofread कर सकते हैं।

3. Website Design करके पैसे कमाए

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

यदि आप website developer हैं तो आप Fiverr के through आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आज हर कोई अपने काम को Offline की जगह online shift कर रहा है और online काम करने या marketing के लिए एक website की ज़रूरत पड़ती है।

लोग Website को अपने according design करवाते हैं, जिसके लिए website developer की ज़रूरत पड़ती है। यदि आपको Website design करनी आती है तो आपको Fiverr में बहुत सारे clients मिल जाएँगे, जो अपनी इच्छानुसार website design करवाना चाहते हैं।

Website design करने के लिए आप अपने according charges fix कर सकते हैं।

4. Logo Design करके पैसे कमाए

Logo, Blog या website के लिए एक पहचान के रूप में काम करता है। जब भी website या youtube channel बनाया जाता है तो साथ ही एक logo भी तैयार किया जाता है ताकि वह website बाकी websites से अलग दिखाई दे।

अगर आपको Logo Design करना आता है और आप clients के requirement के according एक attractive logo design कर सकते हैं तो आप fiverr पर logo design करके पैसे कमाने के लिए eligible हो जाएँगे।

5. Data Entry करके पैसे कमाए

Data Entry एक ऐसी job है, जिसमें आप सिर्फ़ data copy और paste करके Fiverr पर अच्छे खासे paise kama सकते हैं। कोई भी व्यक्ति Google spreadsheet या excel में data enter कर सकता है, इसके लिए आपको किसी experience की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

अगर आप fiverr पर Data Entry की service provide करना चाहते हैं तो आप Data scraping, web research या contact data collection जैसी services भी provide कर सकते हैं।

6. Ebook लिखकर पैसे कमाए

आजकल जमाना digitalize हो चला है और अब लोग किताबों को digital तरीके से यानी e – book के तौर पर पढ़ना अधिक पसन्द करने लगे हैं, amazon का Kindle device इसी ज़रूर को मद्देनज़र रखते हुए बनाया गया है।

इसलिए अगर आपके पास e-book लिखने का हुनर है और आप किसी भी topic पर e- book लिख सकते हैं तो आप fiverr पर e-book लिखकर आसानी से paise kama सकते हैं।

7. Translate करके पैसे कमाए

अगर आपको एक से अधिक भाषाएँ अच्छे से आती हैं तो Fiverr पर translation के ज़रिये आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं। Translation के इस काम में आपको client द्वारा दिए गए Content (Article, Video, Infographic आदि) को उनकी भाषा में Translate करना होता है।

आज के समय में globalisation की वजह से सभी देश एक दूसरे से business exchange करने लगे हैं।

सभी को दूसरे देश की भाषा आए ऐसा तो possible नहीं है इसलिए वह उस भाषा के translators को hire करते हैं ताकि वह अच्छे से अपने business को बिना किसी रूकावट के दूसरे देशों में भी बढ़ा सकें।

Fiverr से पैसे कैसे निकालें?

अगर आप अपने Fiverr account से पैसे निकालने चाहते हैं तो आपको इन आसान से steps को follow करना पड़ेगा।

Log In करें

Fiverr से पैसे withdraw करने के लिए सबसे पहले आपको Fiverr account में log in करना होगा।

Dashboard पर जाएँ

उसके बाद अपने dashboard पर जाएँ और ‘Earnings’ या ‘Dashboard’ section पर जाएँ।

Earning Section

फिर ‘Earnings’ section में जाकर आपको अपनी earning दिख जाएगी। वहाँ से आप ‘Withdraw’ या ‘Withdraw Funds’ button को click करें।

Payment method choose करें

अब आपको अपनी earning withdraw करने के लिए Available Payment Methods जैसे Bank Transfer, PayPal, Fiverr Revenue Card आदि को select करना होगा।

Full Description Add करें

फिर आपको पैसे निकालने के लिए अपनी information और description enter करनी होगा।

Instructions follow करें

अब आपको Fiverr द्वारा दी गई instructions को follow करना होगा और सभी ज़रूरी जानकारी को भरना होगा।

Confirmation

अपनी information को confirm करने के लिए सभी important steps follow करने के बाद ‘Submit’ या ‘Confirm’ button पर click करें।

Payment Receive करें

फिर आपके द्वारा Selected payment method के according आपको आपकी कमाई मिल जाएगी।

निष्कर्ष

fiverr online पैसे कमाने के genuine platform में से एक है। fiverr से पैसे कमाने के popular और demanding तरीकों को इस blog में बताया गया है। इस blog में आपको fiverr पर account बनाने से लेकर payment receive करने तक का सारा process detail में step by step बताया गया है।

इसके सिवा आप fiverr पर most demanding gig के बारे में भी जान सकते हैं। उसके बाद fiverr पर किस प्रकार काम किया जाता है, Gig क्या होता है आदि की जानकारी भी दी गई है। Clients के साथ conversation बनाए रखने और Positive feedback के through आप Fiverr पर पैसे कमाने की possibilities को बढ़ा सकते हैं।

अगर आप अच्छे से यह सारा process सीख जाते हैं तो चाहे ठिठुरती सर्दी हो या फिर चिलमिलाती धूप आप बेहिचक अपने घर बैठे – बैठे काम कर सकते हैं।

FAQ

Excellent customer service provide करके एवं अधिक buyers को attract करने के लिए अपने programs को customize करके आप अपने शुरूआती दिनों में भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

आपको fiverr की official website पर जाकर search bar में वह job enter करनी है, जिसे आप ढूंढ रहे हैं। For example यदि आप एक content writer हैं, तो आप search bar में ‘content writing’ या ‘blog writing’ type कर सकते हैं।

Beginners के लिए instant पैसे कमाने के लिए 7 Best Fiverr Skills इस प्रकार हैं –
Social media management
search engine optimization
web design
graphic design
copywriting
translation
data entry

यह skills high demand में हैं और आपको तुरंत पैसा कमाना शुरू करने का मौका देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top