Satbir Dhull

logooo white and blue

Paytm Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे हर महीने 30000 कमाए 

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm जोकि एक online money transfer app के रूप में famous है। शुरू – शुरू में इस app का अधिकतर use पैसे भेजने के लिए किया जाता था लेकिन अब paytm के through पैसे भी कमाए जा रहे हैं।

Paytm की एक special बात यह भी है कि इसमें payment के लिए किसी भी third party की जरूरत नहीं होती है, चाहे वह कोई bank ही क्यों न हो क्योंकि paytm का खुद का एक Paytm Payment Bank भी है, जिसमें आपको लगभग सभी facility मिल जाएँगी।

इसी के साथ paytm पर अब shopping, bill payment, online travel ticket booking आदि की भी facility दी जाने लगी है लेकिन paytm se paise kaise kamaye जाते हैं? आज इस topic पर चर्चा की जाएगी।

Paytm Kya Hai - Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm एक Indian digital wallet और online payment service है। Paytm को ‘विजय शेखर शर्मा’ ने establish किया था। भारत में एक Major digital wallet और e – commerce platforms के रूप में paytm का उपयोग किया जाता है।

भारत में digital payments को बढ़ावा देने के लिए Paytm ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसने लाखों लोगों को online transaction की facility provide की है। लोग paytm wallet को recharge करके और bank accounts से जोड़कर आसानी से digital transaction कर सकते हैं।

इसके अलावा Paytm अपने platform पर Insurance, Gold, Mutual Funds और other financial services भी provide करता है, जिसके द्वारा लोग paytm से पैसे भी कमा रहे हैं।

Paytm Account Kaise Banaye?

Paytm se paise kamane के लिए सबसे पहले आपको paytm पर account बनाना पड़ेगा और आपको paytm पर account बनाना सिखाएँगे हम। बस, इसके लिए आपको इन आसान से steps को follow करना होगा।

  • Paytm App Install करें

Paytm account बनाने के लिए सबसे पहले अपने smartphone के application store से ‘Paytm’ app download और install करें।

  • Register करें

Install करने के बाद अब app को open करने के बाद ‘registration’ या ‘sign up’ button पर click करके अपना mobile number enter करें और OTP के द्वारा खुद को verify करें।

  • Basic Information

Registration के बाद अब आपको अपना name, email आदि जैसी basic information fill करनी होगी।

  • Password Create करें

Basic information के बाद अब आपको एक secure password बनाने के ज़रूरत पड़ेगी। 8 character या फिर उससे अधिक का एक strong password बनाएँ।

  • Create Account

इन सभी required information को सही से भरने के बाद ‘Create Account’ Button पर click करें।

  • Optional Requirements

अगर आप चाहें तो आप अपने ‘आधार कार्ड’ को भी Paytm account से link कर सकते हैं। इसके अलावा, bank account को भी Paytm से link करने का option दिया गया है।

Paytm Account Kitne Type Ke Hote Hai?

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm account बनाने से ही आप paytm से पैसे नहीं कमाने लगेंगे, इसके लिए आपको अपनी requirement के मुताबिक अपना paytm account बनाना होगा। जी हाँ, paytm account भी different – different होते हैं। जैसे –

  • Paytm Business Account

Paytm Business Account commercial use (व्यापारिक उपयोग) के लिए बनाया जाता है। जो traders और businessman को various digital transaction services का benefit लेने में मदद करता है।

यह account उन्हें online payment provide करने, bill generate करने और digital transactions के लिए suitable होता है। इसके through businessman अपने customers को बढ़िया service provide कर सकते हैं और अपने business profit को बढ़ा सकते हैं।

अगर आपका किसी चीज़ का business है तो आप paytm के through अपने business को बढ़ाने के साथ – साथ paytm की business से related service का benefit ले सकते हैं।

  • Paytm Merchant Account

Paytm Merchant Account एक special account होता है, जो shopkeeper को Paytm platform पर digital transaction services provide करने की facility देता है।

इसके through दुकानदार customer friendly और safe methods से various payment options, bill payments और other services provide कर सकते हैं।

यह उन्हें financial facilities और business support provide करता है, जो उनकी दुकानदारी को बढ़ावा देने में काफी मददगार साबित होता है।

  • Paytm Savings Account

Paytm Savings Account एक Digital Banking Service है, जो भारतीय नागरिकों को आसानी से savings account खोलने और manage करने की opportunity provide करती है।

आप इस account को Paytm App के through online बना सकते हैं और इसमें free debit card का भी लाभ उठा सकते हैं। Users इसके through payment कर सकते हैं, interest (ब्याज) हासिल करने के साथ – साथ digital techniques का use करके banking की बाकी services का भी benefit ले सकते हैं।

  • Paytm Wallet Account

Paytm Wallet Account common users के लिए होता है, जो payment करने, पैसे भेजने और Other digital transaction के लिए paytm का use करते हैं।

जिसके द्वारा Users business और personal transactions को easily compete कर सकते हैं। Paytm Wallet users के mobile number पर based होता है और various bank accounts को link करके users को bank account से सीधे जुड़ने की facility provide करता है।

Paytm Kaise Use Kare?

Paytm के बारे में जानने और paytm account बनाने के बाद अब आते हैं असली मुद्दे पर और वह है कि paytm कैसे use किया जाता है और उससे पैसा कैसे कमाया जाता है? ऐसे बहुत से तरीके हैं, जिनके द्वारा paytm का use करते हुए ढेरो पैसा कमाया जा सकता है –

1. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

Paytm के द्वारा Affiliate Marketing करते हुए भी आप पैसे कमा सकते हैं। आपके द्वारा किए गए referral के numbers और उनके द्वारा generated revenue की quantity पर आपका profit depend करता है।

पेटीएम लगभग 50% तक का commission देता है, paytm द्वारा दिए जाने वाले इस commision को हासिल करने के लिए आपको बस Paytm का Affiliate Program Join करना होगा और Paytm के किसी भी product का Affiliate link बनाकर उस link के द्वारा Paytm के उस product को बिकवाना होगा।

अगर आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो paytm आपको उस product के मुताबिक commission देगा।

2. Paytm Cashback से पैसे कमाए
Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm पर mainly cashback के द्वारा ही पैसे कमाए जाते हैं और cashback की वजह से ही paytm famous हुआ था। Paytm app में हर transaction पर कुछ न कुछ cashback ज़रूर दिया जाता है।

यदि आप paytm app से किसी भी प्रकार की shopping करते हैं या फिर mobile recharge और payment transfer करते हैं तो आपको इस app में cashback दिया जाता है।

आप paytm app पर Shopping, mobile recharge या bill pay करने से पहले cashback offers check कर सकते हैं। Paytm में cashback की मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

3. Paytm Promo Code से पैसे कमाए

Paytm Promo Code बिना किसी investment के पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया है। Paytm समय – समय पर promo code launch करता रहता है। यदि आप paytm के through recharge करते हैं या फिर bill pay करते हैं तो आप paytm app की सहायता से recharge कर सकते हैं।

Paytm ज़्यादातर Festivals और Events के मौकों पर promo code release करता है, जिसके द्वारा आप अच्छा खासा cashback प्राप्त कर सकते हैं। इस promo code के ज़रिये आप mobile recharge, bill payment, shopping आदि में discount प्राप्त कर सकते हैं।

4. Paytm Refer and Earn के through पैसे कमाए

Paytm App refer करके बिना किसी extra effort के आप paytm से पैसा कमा सकते हैं।

Paytm App refer करने पर आपको प्रत्येक refer पर 100 रूपये मिलेंगे लेकिन इसके के लिए आप जिस व्यक्ति को paytm App refer करेंगे उस व्यक्ति को आपके द्वारा share किए गए link के through Paytm App download करना पड़ेगा।

उसके बाद Paytm App में account create करने के बाद 1st transaction पर आपको 100 रूपये और new user को 10 रूपये मिलेंगे। इस तरह आप Paytm App को refer करके paytm से पैसे कमा सकते हैं।

5. Paytm Gold में Invest करके पैसे कमाए
Paytm Se Paise Kaise Kamaye

Paytm Gold में आप Cashback से भी ज़्यादा पैसे कमा सकते है और इसी वजह से अमीर लोग और सुनार अपने पैसे paytm gold में Invest करते हैं।

दरअसल paytm gold में आपको पहले gold खरीदना होता है तथा जब भी उस gold के rate increase होते हैं तो उस gold को बेचना होता है और gold के price कितने तेज़ी से बढ़ते हैं, यह तो जगजाहिर है।

सोना बहुत महँगा होता है और हरकोई उसे खरीद नहीं सकता। इसी problem को देखते हुए paytm ने यह facility दी है कि आप 1 रूपये का सोना भी खरीद सकते हैं या फिर आप अपने cashback से भी paytm gold purchase कर सकते हैं।

Paytm पर gold खरीदने के लिए कुछ promo code भी मिलते है, अगर आप उन्हें apply करते हैं तो आपको कुछ extra gold भी मिल जाएगा।

6. Paytm First Games से पैसे कमाए

Paytm First Games entertainment के साथ – साथ कमाई का भी एक अच्छा option है। अगर आपको online game खेलना पसन्द है तो आप Paytm First Games में game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

जब भी आप paytm के जरिए किसी प्रकार की payment, recharge आदि चीजें करते हैं तो आपको Cashback के अलावा paytm points भी मिलते हैं। आप इन paytm points के द्वारा भी Paytm First Games में game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

Paytm Se Paise Kaise Nikale?

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप इन तरीकों को अपनाकर Paytm से पैसे कमा लेते हैं तो अब आपको इन पैसे को निकालने की ज़रूरत पड़ेगी। Paytm से कमाए गए इन पैसों को कैसे निकाला जाता है? इस process को आप इन steps के द्वारा अच्छे से समझ सकते हैं –

  • Paytm App Open करें

Paytm से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले Paytm App को open करें और अपना account login करें।

  • Withdraw करें

फिर अपने Paytm account में पहुँचने के बाद ‘पैसे निकालें’ या ‘Withdraw’ का option चुनें, वैसे तो paytm पर withdraw करने के बहुत से option मिलेंगे लेकिन उन सभी में से bank transfer सबसे उचित और बढ़िया तरीका है।

  • Required Information provide करें

अब paytm app पर अपनी आवश्यक जानकारी जैसे :- bank account details, amount आदि provide करनी होगी और अंत में सभी description की सही होने की confirmation देने के बाद withdrawal process पूरा करें।

इसके बाद आपके द्वारा Selected withdrawal option के according पैसे आपके bank account में या other sources में transfer हो जाएँगे।

निष्कर्ष

अगर आप भी Paytm से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह blog बहुत ही फायदेमन्द साबित होने वाला है। इसमें आपको paytm की definition से लेकर paytm account बनाने तक की जानकारी दी गई है।

इसके अलावा आप इस blog में paytm के different – different accounts के बारे में जान सकते हैं और उसी के अनुसार अपना account create कर सकते हैं। इसके सिवा आप यहाँ पर यह भी सीख सकते हैं कि paytm app को किस तरह use किया जाए कि उससे पैसा कमाया जा सके।

जिसमें Affiliate Marketing कैसे करते हैं, यह कितने type की होती है आदि तो बताया ही गया है साथ ही Affiliate Marketing से कितना commission मिलता है, best Affiliate program कौन – कौन से हैं आदि का भी ज़िक्र किया गया है।

अगर आपकी website है या फिर आप blog लिखते हैं या आपका कोई youtube channel है तो आपको आज से Affiliate Marketing करनी शुरू कर देनी चाहिए।

FAQ

Merchant Paytm Wallet, Rupay Cards और सभी UPI based payment एक QR code से except हो जाती है। इस तरह की payment पर zero fees लगती है।
Paytm का कोई permanent ifsc code नहीं होता, सभी शहर की अलग – अलग branches के according paytm के अलग – अलग ifsc code होते हैं।
जी हाँ, बिना bank account के भी paytm का use किया जा सकता है। Paytm एक Digital Wallet और Mobile Payment App है, जिसका मतलब होता है कि user app में पैसे जमा कर सकते हैं। इसके अलावा paytm का use Mobile recharge, utility bill payments और online shopping जैसी various services की payment के लिए करते हैं।

AccordioScreen के ‘upper right corner’ पर ‘profile icon’ पर tap करें। ‘create new account’ पर tap करें। फिर उसके बाद अपना Mobile number, email address और password enter करें और अपना account बनाए।n Content

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top