Satbir Dhull

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye, 50000 Income पाएँ

Paytm Se Paise Kaise Kamaye

अगर किसी कम्पनी के products (उत्पाद) को promote (प्रचार) करके बिना किसी investment के पैसे कमाने की opportunity (मौका) मिले फिर तो यह फायदे का सौदा साबित होगा और इसी का दूसरा नाम Affiliate Marketing है, इसे जानने के बाद ही आपको affiliate marketing se paise Kaise Kamaye प्रश्न को हल करने की ओर बढ़ना चाहिए।

Affiliate Marketing को आप घर बैठे अपनी सुविधा (facility) के अनुसार full time या part time भी कर सकते हैं। यदि आपने किसी blog, website, या social media से related page बना रखा है या फिर आपका कोई youtube channel है तो आपका Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सफर और भी आसान हो जाएगा।

Affiliate Marketing Kya Hai? Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Affiliate Marketing एक ऐसा marketing system (विपणी प्रणाली) है, जिसमें किसी कम्पनी के products or services (उत्पाद या सेवाओं) का promotion (प्रचार – प्रसार) करके उसकी sale (बिक्री) को बढ़ाने में मदद की जाती है।

इसके बदले में promotion करने वाले को उस sale का कुछ percentage or commission (प्रतिशत या कमीशन) दिया जाता है। आज के समय में पैसे कमाने के मामले में affiliate marketing सबसे ज्यादा search किया जा रहा है।

Affiliate Marketing Se Kitna Commission Milta Hai?

Affiliate Marketing से मिलने वाले commission को आप इस example (उदाहरण) की मदद से अच्छे से समझ पाएँगे। एक व्यक्ति blogger है और उसके पास एक blogging website है। उसने एक marketing partner program में शामिल होकर एक bakery products company के साथ उनके products को promote करने की deal (सौदा) की है। 

अब वह blogger अपने blogs में उस bakery कम्पनी के products का link add (शामिल) करेगा और अपने readers (पाठकों) को उस link के through (माध्यम से) products को खरीदने के लिए inspire (प्रेरित) करेगा।

जब उसके blog के माध्यम से कोई व्यक्ति उस bakery की website पर जाकर product खरीदेगा तो उस blogger को उस product की sale पर कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा।

यदि देखा जाए तो particular company पर भी यह depend (निर्भर) करता है कि वह Affiliate Marketing के लिए कितना commission देती है। जैसे – Amazon company के products पर maximum (अधिकतम) 10% से 30% commission दिया जाता है।

वहीं Clickbank, Commission Junction जैसे Affiliate Programs में minimum 40% से 50% और maximum 50% से 90% तक का commission दिया जाता है जोकि affiliate marketing se paise kamane का अच्छा खासा जरिया बन सकता है।

Affiliate Marketing Kaise Karte Hai?

अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आप इसे बहुत ही आसानी से सीख सकते हैं और इसे सिखाने का काम करेंगे हम। हम आपको कुछ ही easy steps में Affiliate Marketing करना सीखने जा रहे हैं।

  • Registration (पंजीकरण)

Affiliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको एक Affiliate Marketing Platform जैसे – ClickBank, Amazon Associates, ShareASale आदि पर registration करवानी होगी।

  • Product Selection (उत्पाद चयन)

फिर आप जिस भी product को promote करना चाहते हैं, उसे Select कर लें।

  • Affiliate Link हासिल करें

अब आपने जो भी product choose किया है, उससे related (सम्बन्धित) Affiliate link आपको उस कम्पनी द्वारा provide (प्रदान) कर दिया जाएगा।

  • Promotion (प्रचार – प्रसार)

Affiliate link मिलने के बाद आपको अपनी Website, blog या social media के through (माध्यम) उस product को promote करना होगा, जिसमें आपको वह Affiliate link add (शामिल) करना होगा।

  • Track करें

Affiliate Marketing Platform के द्वारा provide किए गए tracking tool (ट्रैकिंग उपकरण) का use करके आप उस product की sale और commission (बिक्री और कमीशन) की monitoring (निगरानी) कर सकते हैं। आज आप सही तरीके से इन सभी steps को follow करते हैं तो आप Affiliate Marketing से paise kamane के लिए eligible हो जाएँगे।

Affiliate Marketing Kitne Type Ki Hoti Hai?

Affiliate Marketing मुख्य रूप से 2 type की होती है –

  • Affiliate Program
  • Affiliate Link
  1. Affiliate Program

जो भी top most companies हैं, वह अपनी marketing strategy में Affiliate Program को जरूर शामिल करती हैं। Affiliate Program Affiliate Marketing से paise kamane के लिए एक important role (महत्वपूर्ण भूमिका) play करता है।

अगर आप Affiliate Marketing से अच्छे खासे पैसे कमाने चाहते हैं फिर तो आपके लिए affiliate program join करना बहुत जरूरी हो जाता है।

Affiliate Program में बहुत से affiliate marketing products available (उपलब्ध) होते हैं, जिनमें से आप अपनी इच्छा के मुताबिक किसी भी product को promote कर सकते हैं।

2. Affiliate Link

आप जिस भी कम्पनी का affiliate program join करते हैं, उसके बाद उस कम्पनी की ओर से आपको एक unique link दिया जाता है। फिर आपको वह link अपने किसी भी platform जैसे – social media, website या फिर blog आदि पर share करना होता है, इसी link को ‘Affiliate Link’ कहा जाता है।

Best Affiliate Program Kaun se hai?

अगर आप Affiliate Marketing से paise kamana चाहते हैं फिर तो इसके बारे में आपको हर उस चीज की जानकारी होनी चाहिए, जो आपको success की ओर ले जाए।

Affiliate Program join करने से आप Affiliate Marketing को ओर भी बारीकी से जान पाएँगे और यह तभी possible (सम्भव) है जब आप किसी best affiliate program से जुड़ें।

आज हम आपको कुछ famous companies के top 10 affiliate program के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके products worldwide (दुनियाभर) में बहुत popular (प्रसिद्ध) हैं और जिन से आपको commission (कमीशन) भी अच्छा खासा मिल जाएगा।

Amazon Affiliate Program

Flipkart Affiliate Program

Digistore 24 Affiliate Program

Commission Junction Affiliate Program

Nykaa Affiliate Program

Clickbank Affiliate Program

eBay Affiliate Program

Hosting Affiliate Program

Godaddy Affiliate Program

Affiliate Program Join Kaise Kare?

यदि आप affiliate program join करने चाहते हैं लेकिन आपको affiliate program join करने का process (प्रक्रिया) नहीं पता तो चिन्ता करने के कोई बात नहीं है। हम आपको step by step (चरण दर चरण) affiliate program join करने का सारा procedure (प्रक्रिया) बताने जा रह हैं –

Platform Selection (मंच चुनाव)

Affiliate program join करने के लिए सबसे पहले आपको यह decide करना होगा कि आप कौन से Affiliate Marketing platform कोई join करना चाहते हैं। अगर आपने पहले ही deicide (तय करना) कर लिया है तो बहुत अच्छी बात है।

यदि आप अभी भी Affiliate Marketing Platform चुनने में उलझे हुए हैं तो आप इन Best Affiliate Marketing platform को join कर सकते हैं –

ShareASale
Amazon associates
Awin
Walmart Affiliates

अब आप अपने select किए हुए Affiliate Marketing Platform की website पर जाएँ।

Registration (पंजीकरण)

‘sign up’ या ‘registration’ button पर click करके अपनी information (जानकारी) add करें।

Account (खाता) बनाएँ

अब आप अपना account बनाएँ तथा एक suitable (उचित) username और password चुनें।

Description Complete (विवरण पूरा करें) करें

अब आपको अपनी required information जैसे Full name, address और bank account add करना होगा।

Application Submit (आवेदन जमा करना) करें

फिर आपको अपनी सारी information submit करने के बाद उस Affiliate Marketing platform के Affiliate Program की terms और conditions (शर्तों और नियमों) को accept (स्वीकार) करना होगा।

Affiliate Link हासिल करें

उसके बाद आप जिस भी product (उत्पाद) को promote करना चाहते हैं उससे related (सम्बन्धित) Affiliate Link provide (प्रदान) किया जाएगा। Affiliate link मिलने के बाद अब आपको इस link को अपनी Website, blog या social media पर share करना होगा।

Income Generate (आय प्राप्त) करें

फिर जब आपकी audience आपके द्वारा share किए गए link के through (माध्यम) product खरीदेगी तो आपको उसकी sale (बिक्री) पर commission दिया जाएगा। इस पूरे procedure (प्रक्रिया) को अच्छे से follow करके आप Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye question को solve करने की ओर एक कदम और बढ़ जाएँगे।

Affiliate Marketing से Payment कैसे हासिल करें?

अगर आपने Affiliate Marketing के under (अंतर्गत) किसी Affiliate Marketing Platform का Affiliate Programme join करके उसके Affiliate Link को खूब share कर दिया है और उस link के द्वारा बहुत से लोगों ने product purchase (खरीद) कर लिए हैं तो आपको अच्छी खासी payment आ जाएगी।

अब यह प्रश्न उठता है कि उस payment को हासिल कैसे किया जाए? इसके लिए आपको कुछ important stages (महत्वपूर्ण चरणों) से होकर गुजरना होगा जोकि इस प्रकार हैं –

आपका Account Complete होना चाहिए

Account Completion (पूर्णता) के लिए आपको Affiliate Program में registration के लिए correct description (सही विवरण) जैसे – Bank account और general information (बैंक खाता और जनरल जानकारी) भरनी होगी।

Affiliate Link की Tracking

आपको समय – समय पर अपने द्वारा share किए गए affiliate link के through हुई sale की tracking करते रहना चाहिए।

Commission Report (कमीशन रिपोर्ट)

आप अपनी commission report के बारे में जानने के लिए Affiliate Program की website पर log in करके अपनी commission report देख सकते हैं। जिसमें आपको अपनी earnings और sales (कमाई और बिक्री) की full information मिल जाएगी।

Payment Option Choose करें

आप Affiliate Program द्वारा provide किए जाने वाले payment options जैसे – Bank transfer, check या online payment services में से किसी एक को choose कर सकते हैं।

Minimum Payment Limit (न्यूनतम पेमेंट सीमा)

आपको उस Affiliate Program की minimum payment limit तक earning (कमाई) करनी पड़ेगी और उसी के बाद आप अपनी payment हासिल कर पाएँगे।

Payment Receive (भुगतान प्राप्त करें) करें

जब आपकी earning minimum limit तक पहुँच जाएगी तब Affiliate Program द्वारा आपको payment मिल जाएगी, जिसे सीधे अपने bank accounts में transfer कर सकते हैं। अगर आप इन important stages को pass कर लेते हैं तो आप Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye जैसे प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएँगे।

Top 5 Affiliate Marketing Sites Kaun Si Hai?

आप Affiliate Marketing तो करना चाहते हैं लेकिन Affiliate Marketing Sites को select करने में confuse हो रहे हैं कि किस site की affiliate marketing use करें तो हम आपको ऐसी Top 5 Affiliate Marketing Sites के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर आप आँख बन्द करके भरोसा कर सकते हैं और यह आपको फायदा देंगी ही देंगी।

Amazon

Amazon Affiliate Marketing काफी convenient (सुविधाजनक) है क्योंकि इसमें scam के बहुत कम chances रहते हैं। इसमें एक तो affiliate marketing के लिए approval बहुत जल्दी मिल जाता है और दूसरा इसमें navigate भी आसानी से किया जा सकता है।

इसके अलावा amazon का commission rate 10 से 30% तक का है जोकि काफी फायदेमन्द साबित होता है और इसी heavy commission rate की वजह से भी Amazon Top 5 Affiliate Marketing Sites में शुमार है।

Flipkart

Flipkart Generous product rewards और brand realization (उदार उत्पाद पुरस्कृति और ब्रांड साकार) के लिए कई independent brands को promote करता है।

Flipkart में books पर 12%, Fashion & Lifestyle पर 15% और toys पर 20% तक का commission दिया जाता है, जिस कारण Flipkart को Top 5 Affiliate Marketing Sites में स्थान दिया गया है।

Flipkart Multiple niche से related products रखता है और इसके अलावा आप यहाँ पर आसानी से अपनी report देख सकते हैं।

Myntra

Myntra का Top 5 Affiliate Marketing Sites में शामिल होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि Myntra का India के topmost fashion brands का huge collection है। जिसकी वजह से भी यह online fashion eCommerce platform के रूप में बना हुआ है।

Myntra पर minimum 5% से लेकर 10% तक का commission दिया जाता है और इसके अलावा इसके different – different Program पर भी commission depend करता है।

Nykaa

भारत beauty products (सौंदर्य उत्पाद) के लिए पूरी दुनिया में सबसे बड़ा market (बाजार) है।

Nykaa men और women दोनों के लिए luxury, bath और body, fragrance, skincare, haircare, cosmetics और wellness products की एक wide range provide करने में specialize है तथा इस के कारण Nykaa Top 5 Affiliate Marketing Sites में से एक है।

Nykaa पर 3.25% से लेकर 6.5% तक का fix commission rate है और इसके सिवा time to time इसके commission rate बदलते रहते भी हैं।

Hostinger

Hostinger domain registration, shared hosting, cloud hosting और WordPress hosting समेत बहुत – सी services provide करता है। Hostinger दुनिया की सबसे बड़ी Hosting Service companies में से एक है जोकि Top 5 Affiliate Marketing Sites में Hostinger का नाम शामिल करने के लिए काफी है।

Hostinger का commission rate बाकी सभी companies से अधिक है, जो सीधा 1800 रूपये तक commission देता है। अगर आप इन Top 5 Affiliate Marketing Sites के through Affiliate Marketing Program join करते हैं तो आपको Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye इस बात की परवाह करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

Pay Per Click Affiliate marketing Programs Kaun Se Hai?

Pay Per Click Affiliate marketing Programs के under आपको अपनी website पर सिर्फ़ Link, Image या Video Host करने के लिए pay (भुगतान) किया जाता है, जिन पर आपके visitors / audience click करते हैं।

Google AdSense

Ad Network के मामले में Google AdSense worldwide (दुनियाभर) एक बेहतरीन Ad Network है। आप google AdSense का use अपने blog में कर सकते हैं। Google AdSense PPC के according मुताबिक पैसे देता है।

Media.net

Media.net एक ad network है, जो different – different topics पर Specialization (विशेषज्ञता) रखता है और यहाँ तक कि यह most languages (अधिकांश भाषाओं) के लिए advertising provide करता है।

इसका Pay Per Click (PPC) Affiliate Marketing Program जब इसकी advertisement को किसी website पर दिखाया जाता है और users उन पर click करते हैं तो यह आपको हर click के लिए commission मिलता है।

Ezoic

Ezoic, एक advertising platform है, जो website providers (प्रदाताओं) को उनकी websites की maximum income और operations (अधिकतम आय और परिचालन) की ओर बढ़ने के लिए मदद करता है।

Ezoic द्वारा भी Pay Per Click (PPC) Affiliate Marketing Program चलाया जाता है।

Mediavine

Mediavine website providers को High – quality ads provide करने में मदद करता है जोकि Pay Per Click (PPC) Affiliate Marketing Program के तहत काम करता है। जो महत्वपूर्ण मात्रा में traffic generate कर रहे हैं, Mediavine उन सभी के लिए एक बढ़िया माध्यम है।

Pay Per Click Affiliate marketing Programs Affiliate Marketing से paise kamane का एक easy और famous (आसान और प्रसिद्ध ) तरीका है।

निष्कर्ष

‘Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?’ हम आशा करते हैं कि हमारा यह blog पढ़ने के बाद आप इस प्रश्न का उत्तर ढूँढ़ने में ज़रूर सफल हुए होंगे। इस blog में Affiliate Marketing के meaning से लेकर payment receive करने तक का सारा process बताया गया है।

जिसमें Affiliate Marketing कैसे करते हैं, यह कितने type की होती है आदि तो बताया ही गया है साथ ही Affiliate Marketing से कितना commission मिलता है, best Affiliate program कौन – कौन से हैं आदि का भी ज़िक्र किया गया है।

अगर आपकी website है या फिर आप blog लिखते हैं या आपका कोई youtube channel है तो आपको आज से Affiliate Marketing करनी शुरू कर देनी चाहिए।

FAQ

Highest paying affiliate programs कुछ इस प्रकार हैं – Amazon Affiliate Program Flipkart Affiliate Program Fiverr Affiliate Program Shopify Affiliate Program

जब Amazon associate account बनाकर Amazon के products को online sale करके commission कमाया जाता है तो इसे Amazon Affiliate Program कहते हैं।

best affiliate marketing websites हैं –
Amazon Associates
Clickbank
ShareASale
ClickFunnels

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top