Satbir Dhull

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – जानें और 25000/महीना कमाए

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

आजकल WhatsApp बहुत ज़्यादा use किया जा रहा है और ख़ासकर WhatsApp Se Paise Kamane के लिए। जी हाँ, यह बात बिलकुल सच है जहाँ पहले whatsapp chatting app था, आज यही whatsapp एक paisa kamane wala app बन गया है।

भारत में किसी के पास smartphone हो और उसमें whatsapp ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता लेकिन whatsapp के माध्यम से भी पैसे कमाए जा सकते हैं, इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को है और आज के blog में हम इस जानकारी को आप लोगों तक पहुँचाने वाले हैं।

WhatsApp Kya Hai - WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

WhatsApp एक Mobile Application है, जिसका use text, photo, video और audio messages भेजने के लिए किया जाता है। whatsapp के ज़रिये आप दुनिया के किसी भी हिस्से मैं बैठे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से free में बातचीत कर सकते हैं।

WhatsApp को “Jan Koum” ने 24 फरवरी 2009 को अमेरिका के California नामक राज्य में launch किया था परन्तु बाद में इसे Meta ने खरीद लिया था। Whatsapp Android, iOS, Windows Phone, and web browsers के लिए available है।

इसमें end – to – end encrypted security होती है, जिससे users की secrecy सुरक्षित बनी रहती है। whatsapp के द्वारा Group chats, status updates, और voice calls भी की जा सकती हैं।

App Name WhatsApp
App Size 47MB
Category Social Media
Download Source  Play Store
Total Download 500 Cr

WhatsApp से पैसे कमाने के लिए ज़रूरी चीजें

WhatsApp से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ ज़रूरी चीज़ों की जानकारी होनी चाहिए। यदि आपके पास यह सभी चीजे हैं तो आपके लिए WhatsApp se paise kamana और भी आसान हो जाएगा।

यह जरूरी चीजे कुछ इस प्रकार हैं –

  • आपके पास एक Smartphone होना चाहिए।
  • Smartphone के अलावा आपके पास एक बढ़िया और तेज़ चलने वाला Internet Connection होना चाहिए।
  • सबसे जरूरी बात आपके smartphone में ज्यादा से ज्यादा Whatsapp Group होने चाहिए क्योंकि आप जितने group में शामिल होंगे, आपका लोगों के साथ उतना ही बड़ा connection बनता चला जाएगा। इससे आपकी कमाई में भी बढ़ोतरी होगी।

Whatsapp Se Paise Kamane Ke Tarike

आप Whatsapp से directly पैसे नहीं कमा सकते लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनका सहारा लेकर आप whatsapp के through पैसे कमा सकते हैं। अब हम उन तरीकों के बारे में चर्चा करेंगे, जिनको अपना कर आप whatsapp से पैसे कमाने के लिए eligible हो जाएँगे। वह तरीके इस प्रकार हैं –
1. Whatsapp पर Promotion करके पैसे कमाए

WhatsApp पर promotion करके भी whatsapp से पैसे कमाए जा सकते हैं। यदि आपका कोई business है तो आप अपने products या services की promotion के लिए WhatsApp group बना सकते हैं और इसमें लोगों को add कर सकते हैं।

इसके अलावा आप नए products की information, Deals, discounts या special offers से related messages send कर सकते हैं साथ ही आप अपने business से सम्बन्धित group में discussion कर सकते हैं।

2. Whatsapp के द्वारा Website / Blog पर Traffic Divert करके पैसे कमाए

यदि आपकी कोई website है या फिर आप Blog लिखते हैं तो आप WhatsApp के द्वारा अपनी website या Blog पर traffic divert करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप किसी दूसरे की website पर traffic भेजकर उनकी website की ranking भी बढ़ा सकते हैं।

अगर आपके whatsapp पर active लोगों का अच्छा खासा nework बना हुआ है फिर तो आप whatsapp के द्वारा अपने इस network का अच्छे से use करके किसी भी platform की ranking बढ़ाने में capable हो जाएँगे।

ऐसा करके आप दूसरे bloggers, companies आदि को अपनी service देकर उनसे fee charge करके पैसे कमा सकते हैं।

3. WhatsApp Sticker बेचकर पैसे कमाए
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

वह भी एक जमाना था, जब whatsapp पर chatting की जाती, एक दूसरे को emoji भेजी जाती थी लेकिन समय के साथ – साथ अब Whatsapp ने भी खुद को update कर लिया है।

अब Whatsapp पर chatting कम Sticker ज्यादा share किए जाते हैं। अब तो इन WhatsApp Stickers का use memes में भी किया जाने लगा है, जिस कारण WhatsApp Sticker और भी popular हो गए हैं।

अब market में unique और best quality वाले WhatsApp Sticker की demand तेज़ी से बढ़ रही है। अगर आपको WhatsApp Sticker बनाने आते हैं तो आप Interesting और innovative sticker packs बनाकर उन्हें Social Media, Online Marketplace या अपनी website के through बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपको whatsapp stickers बनाने नहीं आते तब भी आपको निराश होने के जरूरत नहीं है, आप “online sticker making tools” का use कर सकते हैं।

4. WhatsApp पर PPD Network के द्वारा पैसे कमाए

PPD (Pay Per Download) promotion की एक positive technique है। दिन – ब – दिन WhatsApp के बढ़ते users को देखते हुए WhatsApp के द्वारा इस PPD Network को बहुत ही आसानी से implement किया जा सकता है।

इसके लिए सबसे पहले आपको एक PPD Network में register करना होगा। फिर उनके द्वारा provide किए गए links को WhatsApp पर share करके लोगों को उन्हें download करने के लिए inspire करना होगा।

हरेक download पर आपको कुछ पैसे दिए जाएँगे, वह पैसे कितने होंगे यह link provide करने वाली company द्वारा fix किया जाता है।

5. WhatsApp Group बनाकर पैसे कमाए

अगर आप WhatsApp Group बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आपको एक wide और interesting group बनाना होगा और group के मामले में whatsapp से बढ़िया और कोई platfrom हो ही नहीं सकता।

ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि whatsapp के एक group में आप maximum 256 members के साथ जुड़ सकते हैं और लोगों तक अपनी बात रख सकते हैं।

आप whatsapp के group में suitable और trending topics पर conversation करके और अपने इस group को एक positive partnership का centre बना सकते हैं।

फिर उस group की authority built हो जाने पर उसमें products या services को promote करने के लिए Affiliate Programs का use करके उससे commission कमा सकते हैं।

अगर आप Link shortener का use करते हुए WhatsApp से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए पहले आपको एक link shortening service पर register करना होगा।

फिर उनके द्वारा provide किए गए links को short करके बाकी लोगों के साथ share करना होगा। जब वह लोग आपके द्वारा short किए गए link पर click करेंगे तो आपको उसके बदले में कुछ पैसे दिए जाएँगे।

इस technique का use करके आप social media posting या फिर various online platforms पर promotion कर सकते हैं। 

7. WhatsApp Channel बनाकर पैसे कमाए

WhatsApp Channel के द्वारा भी अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको Interesting और useful content को मद्देनज़र रखते हुए whatsapp channel बनाना होगा।

फिर आप अपने इस WhatsApp Channel पर लोगों को attract करने के लिए Latest news, tips या entertainment provide कर सकते हैं। फिर आप Affiliate Programs का use करते हुए products का promotion करके whatsapp से income generate कर सकते हैं। 

8. WhatsApp पर App Refer करके पैसे कमाए

अगर किसी Application को refer करके पैसा कमाया जा सकता है तो इससे अच्छी बात और क्या होगी। आपको यह opportunity WhatsApp के द्वारा दी जा रही है।

जी हाँ, WhatsApp के माध्यम से App Refer करके भी पैसे कमाए जा रहे हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले किसी ऐसे App को choose करना होगा, जो referral program को support करता है।

फिर, आपको उस App में sign up करके अपना referral link हासिल करना होगा। अब इस link को अपने WhatsApp Group या personal contacts के साथ share करें। जब आपके द्वारा refer किए गए App को download और sign up किया जाएगा तो आपको उससे कुछ पैसे मिलेंगे।

9. WhatsApp पर Paid Membership से पैसे कमाए
WhatsApp पर Paid Membership से पैसे कमाए

WhatsApp पर पैसे कमाने के लिए एक और तरीका बहुत popular है और वह तरीका है – Paid Membership, इसके लिए पहले आपको एक specific area से related group बनाना होगा और उसमें expertise content upload करना होगा।

फिर आप लोगों को इस group के benefits बताकर उन्हें अपने group की Paid Membership लेने के लिए motivate कर सकते हैं। आप membership के लिए reasonable charge fix करने के साथ – साथ Exclusive content, live sessions आदि भी provide कर सकते हैं।

इसके अलावा आप monthly तथा annual fee के लिए special offers जैसी facilities भी provide कर सकते हैं।

10. Sponsored Content के द्वारा whatsapp से पैसे कमाए

WhatsApp पर Sponsored Content से पैसे कमाने के लिए आपको एक Popular और large following वाला group बनाना होगा। फिर आपको उस group में suitable और interesting topics पर Sponsored Content share करने के लिए थोड़ी – सी market research करनी होगी।

आप किसी particular field की expertise से related advertisements को promote करके भी कमाई कर सकते हैं। आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आपका content qualitative होने के साथ – साथ आपकी audience के interest से भी मेल खाता हो।

WhatsApp Payment कैसे Receive करें

यदि आप ऊपर दिए हुए process को successfully follow करते हैं तो आप बहुत जल्द WhatsApp Se Paise Kamane में कामयाब हो जाएँगे। अब आपको अपनी इस payment को receive करने के लिए कुछ steps को follow करना होगा और वह steps कुछ इस प्रकार हैं –

WhatsApp Payments Setup करना

WhatsApp से Payments पाने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp Payments Setup करना होगा। जिसके लिए आपको अपने bank account को WhatsApp से attach करना होगा।

UPI ID Share करें

अब जिसके through आपको payment मिलने वाली है, उससे आपकी UPI (Unified Payments Interface) ID share करें। आपको अपनी UPI ID WhatsApp के “Payments Section” में मिल जाएगी।

Payment के लिए request भेजें

उस व्यक्ति के साथ chat open करें, जिससे आपको payment लेनी है। फिर “Payment” option को choose करने के बाद, amount add करें और यदि जरूरी हो तो उसके साथ एक note भी लिखें, फिर “Send” पर tap करें।

Payment Confirm करें

अब उस व्यक्ति के पास payment request चली जाएगी। जब वह इस payment request को receive करेगा और pay कर देगा तो आपके पास notification आ जाएगी।

इस process को शुरू करने से पहले आपको इस बात पर विशेष तौर से ध्यान देना होगा कि आपके और payment send करने वाले व्यक्ति दोनों के पास WhatsApp Payments Setup हो रखा हो।

इसके सिवा पैसे भेजने वाले के पास उसके WhatsApp account से जुड़ा हुआ कोई Supported Payment Mechanisms (समर्थित भुगतान तंत्र) होना चाहिए।

निष्कर्ष

अगर आपने whatsapp से सम्बन्धित यह blog पढ़ लिया है तो आपने WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye? प्रश्न को 80% तक हल कर लिया है, बाकी 20% आप इस process का practical करके हल कर सकते हैं।

इस blog में आपको whatsapp की basic information से लेकर उसके creator, उससे पैसे कमाने के तरीके एवं उसके लिए जरूरी चीजों का जिक्र किया गया है। यहाँ पर आपको सिर्फ whatsapp से पैसे कमाने के तरीके और जरिये ही नहीं बल्कि कमाए गए पैसे को receive करने का method भी बताया गया है।

FAQ

ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पैसे कमाने के लिए आपको एक specific area (विशिष्ट क्षेत्र) पर ध्यान देना होगा और आप Sponsored Content, Affiliate Marketing या membership fee के द्वारा कमाई कर पाएँगे।

अगर आप पैसे कमाने वाला व्हाट्सएप ग्रुप बनाना चाहते हैं तो विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित ऐसे बहुत से group हैं, जिन्हें बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं –

  • share market tips
  • online
  • business
  • ideas
  • financial advice
  • Real Estate Information
  • Salary Plans
WhatsApp के मालिक ‘जान कौम’ (Jan Koum) थे लेकिन बाद में Meta (Facebook) के द्वारा इसे खरीद लिया गया था। वर्तमान में Whatsapp का मालिक Meta है।

अगर आप WhatsApp channel से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए पहले आपको एक ऐसा engaging WhatsApp channel बनाना होगा, जिसमें बहुत से लोगों का interest हो।

फिर आपको Sponsored content, Affiliate Marketing या Promotion के लिए brands के साथ मिलकर काम करना होगा। आप Premium content या subscription plans भी शुरू कर सकते हैं और लोगों को special facilities provide कर सकते हैं।

इसके अलावा आप regularly लोगों के साथ interact भी कर सकते हैं और Contests भी organized कर सकते हैं। ऐसा करके आप अपने whatsapp channel को trustworthy बनाएँ ताकि लोग आपकी services का benefit लेते हुए कुछ नया सीख सकें और साथ ही आप भी whatsapp से पैसे कमा पाएँ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top