मसूरी जोकि समुद्र तल से लगभग 1900 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यह सुन्दर शहर पर्यटकों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है। इस शहर को ब्रिटिश राज में अंग्रेज़ों द्वारा पहाड़ियों पर छुट्टियाँ बिताने के लिए विकसित किया था लेकिन ब्रिटिश राज में यहाँ भारतीयों को जाने की permission नहीं थी।
भारत के उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी देहरादून से मसूरी लगभग 40 KM की दूरी पर स्थित है। मसूरी को ‘पर्वतों की रानी’ भी कहा जाता है। मसूरी नाम का यह hill station गंगोत्री और यमुनोत्री के ग्लेशियरों के entrance के रूप में भी काम करता है तथा यह गर्मी की छुट्टियाँ बिताने के लिए बहुत बढ़िया जगह है।
पहाड़ियों के बीच मसूरी में घूमने की 10 ख़ूबसूरत जगह चारों तरफ़ से देवदार के घने जंगलों से घिरा हुआ है, इनके साथ ऊँचाई से गिरते झरने एवं नदियों के साथ अनोखी शैली में बने मन्दिर यहाँ के नज़ारों को और भी ख़ूबसूरत बना देते हैं।
इस शहर का नाम यहाँ की ‘झड़ी मंसूर’ के नाम पर रखा गया है इसलिए अक्सर मसूरी को मंसूर के नाम से भी जाना जाता है।
मसूरी honeymoon couples से लेकर family tour के लिए एक पसन्दीदा holiday spot है। यहाँ लाल टिब्बा, कैमल्स बैक रोड और 4 दुकानें ऐसी हैं, जहाँ पर आप बहुत से स्वादिष्ट Pancakes का स्वाद चख सकते हैं।
मसूरी जाने का सही समय
मई और जून का महीना मसूरी जाने का सही समय है क्योंकि तब गर्मियों का मौसम होता है तथा गर्मियों के मौसम में ही लोग ज़्यादातर hill station घूमना पसन्द करते हैं लेकिन इस महीने में मसूरी में बहुत भीड़ भी होती है।
जिसके कारण कई सारी दिक्क्तें भी आ सकती हैं। जैसे : होटलों के किराए बढ़ जाते हैं, खाने – पीने और शॉपिंग की चीज़ें भी बहुत महँगी हो जाती हैं आदि।
इन असुविधाओं से बचने और मसूरी में घूमने की 10 ख़ूबसूरत जगह देखने के लिए आप जनवरी के महीने में भी मसूरी जा सकते हैं। यदि आप अक्टूबर – नवम्बर के महीने में जाते हैं तो आप यहाँ भीड़ – भाड़ वाले माहौल से बच सकते हैं और सस्ती खाने – पीने की चीज़ों के साथ – साथ और भी अच्छी facility का लाभ उठा सकते हैं।
मसूरी कैसे पहुँचे?
आप मसूरी में घूमने की 10 ख़ूबसूरत जगह जाने के लिए यातायात के 3 साधनों का प्रयोग कर सकते हैं। यह साधन कुछ इस प्रकार हैं –
हवाई जहाज़ से : यदि आप हवाई जहाज़ से मसूरी जाना चाहते हो तो मसूरी के नज़दीकी airport Dehradun Airport जोकि मसूरी से लगभग 35 km दूर है। फिर वहाँ से मसूरी जाने के लिए cab या taxi book कर सकते हैं।
रेलगाड़ी से : यदि आप रेलगाड़ी से मसूरी जाना चाहते हैं तो देहरादून रेलवे स्टेशन मसूरी का नज़दीकी रेलवे स्टेशन है। आपको भारत की हर mazor city से देहरादून पहुँचने के लिए रेलगाड़ी मिल जाएगी।
बस से : बस से मसूरी जाने के लिए आप देहरादून बस स्टैंड तक बस से जाकर फिर आगे जाने के लिए taxi या फिर auto ले सकते हैं। देहरादून से बस आपको मसूरी की लाइब्रेरी चौक के पास उतारेगी जो मसूरी का city centre कहलाता है।
मसूरी का प्रसिद्ध भोजन
मसूरी में घूमने की 10 ख़ूबसूरत जगह के ख़ूबसूरत दृश्यों का आनन्द लेने के साथ आप यहाँ के स्वादिष्ट भोजन का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। उत्तराखण्ड के लोकप्रिय पर्यटन स्थल मसूरी में बहुत से Restaurants, Food Stalls और Cafe हैं, जहाँ पर आपको लज़ीज़ भोजन परोसा जाता है। यह लज़ीज़ भोजन कुछ इस प्रकार है –
- फानू – आलू के गुटके
- कबाब – भाँग की चटनी
- मोमोज – गढ़वाल का फन्ना
- चैनसू – काफुली
मसूरी घूमने का खर्चा
आप कितने दिनों के लिए मसूरी जाना चाहते हो, इस बात पर मसूरी घूमने का खर्चा निर्भर करता है। अगर आप अकेले 3 दिनों के लिए मसूरी जाते हैं और किसी होटल में रुकते हैं। तो आपका खर्चा लगभग 2 से 3 हजार रूपये के आसपास आ सकता है।
3 दिन का खाने का खर्चा 1000 से लेकर लगभग 1500 रूपये तक आ जाएगा। इसके अलावा transportation का खर्चा भी शामिल करना होगा।
अगर आप मसूरी में घूमने की 10 ख़ूबसूरत जगह देखने किसी ऐसे राज्य से आते हैं, जो उत्तराखण्ड से काफ़ी दूर है और हवाई जहाज़ से आते हैं तो इसके लिए आपको एक side के लिए 7 से 8 हजार रूपये देने पड़ेंगे। वहीं अगर आप रेलगाड़ी या फिर बस से आते हैं तो लगभग 2 – 3 हज़ार में आप मसूरी घूम सकते हैं।
1. केम्पटी फॉल्स
मसूरी में घूमने की 10 ख़ूबसूरत जगह में सबसे पहले आता है – मसूरी का केम्प्टी फॉल्स। यह मसूरी और देहरादून की सड़कों के बीच स्थित पानी का एक खूबसूरत झरना है।
केम्पटी फॉल्स की ऊँचाई लगभग 40 फीट है। यह समुद्र तल से लगभग 4500 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। इसको picnic spot के तौर पर ‘जॉन मैकिन’ द्वारा बनाया गया था। इस जगह पर हर दिन लोगों की बहुत भीड़ जमा रहती है। आप केम्पटी फॉल्स में Boating का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।
2. ज्वाला देवी मन्दिर
मसूरी में घूमने की 10 ख़ूबसूरत जगह में से एक है – ज्वाला देवी मन्दिर। लाइब्रेरी चौक मसूरी का city center है। ज्वाला देवी मन्दिर इस लाइब्रेरी चौक से लगभग 8 km दूर हे, जहाँ पहुँचने में 20 – 25 मिनट लग सकते हैं। जितना पुराना मन्दिर माता वैष्णो देवी जी का है। यह मन्दिर भी उतना ही पुराना है।
एक मान्यता के अनुसार जब भगवान शिव जी माता सती का मूर्त शरीर लेकर जा रहे थे, तब उनके शरीर के 51 हिस्से टूटकर धरती पर गिरे थे। सती माता के जलते हुए कपड़े और उनकी जीभ इस स्थान पर आकर गिरी थी और यहाँ पर इस मन्दिर को बनाया गया था।
3. लाल टिब्बा
मसूरी में घूमने की 10 ख़ूबसूरत जगह में शामिल है – लाल टिब्बा। स्थानीय भाषा में लाल टिब्बा का अर्थ होता है – लाल पहाड़ी।
लाल टिब्बा मसूरी का सबसे पुराना तथा सबसे ज़्यादा आबादी वाला शहर कहलाता है। यह स्थान अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए काफ़ी प्रसिद्ध है, जिसमें यहाँ पर सूर्योदय तथा सूर्यास्त का बहुत ही सुन्दर नज़ारा देखने को मिलता है। इसी वजह से ख़ासतौर पर सुबह और शाम के समय लाल टिब्बा पर पर्यटकों का हुजूम लगा रहता है।
लाल टिब्बा 2275 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। यहाँ पर भारतीय सैन्य सेवाओं का एक शिविर, ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन के टॉवर भी हैं।
4. कैमल्स बैक रोड
मसूरी में घूमने की 10 ख़ूबसूरत जगह में से एक कैमल्स बैक रोड ‘लाइब्रेरी बस स्टैंड’ से लगभग 3 KM दूर है। कैमल्स बैक रोड ‘कुलरी बाजार’ से लेकर मसूरी में स्थित लाइब्रेरी चौक तक 3 किमी लम्बी एक सड़क है।
कैमल्स बैक रोड का नाम एक चट्टान से लिया गया है, जिसकी Shape ऊँट की पीठ की तरह है। इसका निर्माण 1845 में किया गया था। इस सड़क पर एक प्राचीन हवा घर है, जहाँ पर बैठकर लोग ख़ूबसूरत चोटियों को देखते हैं।
यह हवा घर पहले ‘scandal point’ के नाम से जाना जाता था। हिमालय की सुन्दर चोटियों को और नज़दीक से देखने के लिए लोगों के लिए यहाँ पर telescope भी available है।
5. मसूरी झील
मसूरी में घूमने की 10 ख़ूबसूरत जगह में शामिल मसूरी झील इस शहर में बनाई गई एक कृत्रिम झील है। हाल ही के दिनों में यह झील मसूरी का बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल बानी हुई है।
मसूरी लेक के रख-रखाव की जिम्मेदारी City Board और Mussoorie Dehradun Development Authority के पास है। इस झील के चारों ओर का कुदरती नज़ारा देखने वालों का मन मोह लेता है तथा प्रकृति की गोद में सुकून और शान्ति का एक अलग ही अहसास होता है। इस झील में आप Boating के साथ – साथ Water Zorbing और Ziplining का आनन्द भी उठा सकते हैं।
6. चार दुकान
मसूरी में घूमने की 10 ख़ूबसूरत जगह में से एक है – चार दुकान। यह एक restaurant है। मसूरी के माल रोड के शोर – शराबे से दूर चार दुकान नामक restaurant पिछले कई दशकों से मसूरी की ख़ूबसूरत पहाड़ियों में पर्यटकों को अपने स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा रहा है।
हर साल चार दुकान restaurant में सैलानियों का तांता लगा रहता है, मसूरी में सैर के बाद की थकान को मिटाने के साथ – साथ पर्यटक वाई – वाई, पैनकेक, शेक और पकोड़े आनन्द लेने के लिए यहाँ आते हैं। यह स्थान इस हिल स्टेशन का सबसे cool hangout spot है।
7. देवलसारी
मसूरी में घूमने की 10 ख़ूबसूरत जगह में शामिल देवलसारी एक ऐसा स्थान है, जहाँ के कुदरती नज़ारों की तुलना स्वर्ग से की जाती है। यह जगह चारों ओर से घास के हरे – भरे मैदान और पहाड़ों से घिरी हुई है।
यहां के मनोरम दृश्य आपको इस प्रकार मोहित कर देंगे कि आपको इस जगह को छोड़कर जाने का मन ही नहीं करेगा। यह जगह मसूरी से लगभग 55 KM की दूरी पर टिहरी गढ़वाल के अगलर घाटी में स्थित है। यहाँ पर आपको रंग – बिरंगी तितलियों की 70 से भी अधिक प्रजातियाँ देखने को मिल जाएँगी।
8. धनौल्टी
मसूरी में घूमने की 10 ख़ूबसूरत जगह में से एक धनौल्टी एक छोटा – सा हिल स्टेशन है, जो गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला तलहटी में स्थित है। यह अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए अधिक मशहूर है।
धनौल्टी में घूमने की सबसे बढ़िया जगह है, यहाँ का इको पार्क और देवगढ़ फोर्ट। इसके आलावा धनौल्टी का एडवेंचर पार्क और टेहरी डैम भी घूमने की दृष्टि से बहुत प्रसिद्ध है।
9. दलाई हिल्स
मसूरी में घूमने की 10 ख़ूबसूरत जगह में शामिल दलाई हिल्स ‘लाल बहादुर अकादमी’ के ऊपर स्थित है तथा happy Valley के बहुत नज़दीक है। दलाई हिल्स से सुन्दर गढ़वाल पर्वतमाला को देखा जा सकता है। यहाँ पर बहुत से तिब्बती प्रार्थना झण्डे और भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी स्थित है।
दलाई हिल्स पर एक बौद्ध मन्दिर भी है। यहाँ पर किसी वाहन एक प्रयोग करने की जगह अधिकतर पैदल यात्रा द्वारा है पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा की जाती है। इस कारण आप वहाँ के स्थानीय फूल, पेड़, पौधे आदि से भी परिचित हो जाते हैं। इस क्षेत्र को प्रकृति प्रेमियों द्वारा विशेष तौर पर पसन्द किया जाता है।
दलाई हिल्स के शान्तिप्रिय और आकर्षक दृश्यों को देखते हुए यह स्थान सूर्यास्त, परिवार के साथ पिकनिक मनाने, फोटोग्राफी और कैंपिंग के लिए एक अच्छा स्थान है।
10. कम्पनी बाग
मसूरी में घूमने की 10 ख़ूबसूरत जगह में से एक कम्पनी बाग मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड से लगभग 3.5 KM की दूरी पर मौजूद है। कम्पनी बाग को Municipal Garden भी कहा जाता है।
कम्पनी बाग मसूरी में Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration के पास हैप्पी वैली क्षेत्र में स्थित है। इस बाग का रखरखाव Garden Welfare Association of Mussoorie द्वारा किया जाता है।
कम्पनी बाग मसूरी का एक main picnic spot है। इसे पहले मसूरी के Botanical Garden के नाम से भी जाना जाता था।
निष्कर्ष
मसूरी में घूमने की 10 ख़ूबसूरत जगह के बारे में आप को जानकारी दे दी गई है। यह 10 जगह मसूरी की ऐसी पर्यटक जगह जहाँ जाकर आप प्रकृति से जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। फिर चाहे वह कम्पनी बाग के फूलों की महक हो या मसूरी झूल की शीतलता।
ज्वाला देवी मन्दिर का भक्तिमय वातारण या फिर चार दुकान के स्वादिष्ट व्यंजन। सभी जगह आपको आनन्द का ही अनुभव होगा। इसके अलावा मसूरी जाने का सही समय, वहाँ रहने का स्थान और उसके साथ – साथ वहाँ के प्रसिद्ध व्यंजन एवं इस पूरी यात्रा में आने वाले खर्चे की भी पूरी जानकारी दे दी गई है।
FAQ
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – जानें और 25000/महीना कमाए
आजकल WhatsApp बहुत ज़्यादा use किया जा रहा है और ख़ासकर WhatsApp Se Paise Kamane
Paytm Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे हर महीने 30000 कमाए
Paytm जोकि एक online money transfer app के रूप में famous है। शुरू – शुरू
2024 में Fiverr Se Paise Kaise Kamaye – जानें 7 आसान तरीके
जमाना जितनी तेज़ी से online की तरफ shift हो रहा है, पैसे कमाने के तरीके
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye, 50000 Income पाएँ
अगर किसी कम्पनी के products (उत्पाद) को promote (प्रचार) करके बिना किसी investment के पैसे