Satbir Dhull

(10+ आसान तरीके) Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024 (महीने में 50 हजार से ज्यादा)

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

आजकल के इस busy environment में किसी के पास इतनी भी फुर्सत नहीं है कि वह आपस में मिलकर 2 – 4 बात ही कर सकें। इसी वजह से लोग digitally एक दूसरे से बात करने के तरीके अपना रहे हैं और instagram इन तरीकों में से सबसे popular तरीका है। 

वैसे instagram का काम लोगों तक जानकारी पहुँचाना था लेकिन आज के समय में instagram का use पैसे कमाने के लिए भी किया जा रहा है। 

जहाँ पहले लोग instagram के माध्यम से Audio calling, video calling, meme sharing करके entertain हुआ करते थे, वहीं आज लोग instagram के द्वारा brand की promotion, marketing और  advertisement करके पैसे कमा रहे हैं।  

Instagram क्या है?

Fiverr Se Paise Kaise Kamaye

Instagram एक social networking service है, जिसका use अपनी photo और video को worldwide share करने के लिए कर सकते हैं। Instagram पर आप दूसरों की photo और video देखने के साथ – साथ उसे like और उसपर comment भी कर सकते हैं। 

Instagram पर आप celebrity और actors को follow करके उनके नए post को देखने के अलावा उनके दिनभर की activity को भी देख सकते हैं, जिसे वह अपने instagram account पर upload करते हैं। 

Instagram के द्वारा लोग अपने पसन्दीदा शख़्स (Crush) से जुड़ने के साथ – साथ उनकी activity को देखकर और उन्हें देखकर उनके साथ update रह सकते हैं। 

Name Instagram
App Size58MB
Total Download500+ Cr
CategorySocial Media
AvailablePlay Store
Website https://www.instagram.com/

Professional Instagram Account कैसे बनाएँ?

अगर आप instagram की मदद से कमाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक normal Instagram account बनाने की जगह एक Professional Instagram  Account बनाना पड़ेगा जोकि ज़रा भी मुश्किल नहीं है। आज हम आपको step by step Professional Instagram Account बनाना सिखाएँगे –

Application download और install करें 

एक Professional Instagram Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile में Instagram application download और install करना पड़ेगा। Android phone में आप इसे Google Play Store या फिर iOS के लिए App Store से download कर सकते हैं।

एक New Account बनाएँ

अब application को open करें और ‘Sign Up’ या ‘Register’ button पर click करें और अपना email या फिर mobile number द्वारा account बनाएँ। 

Profile Settings पर जाएँ

New account बनाने के बाद आपको अपने profile page पर जाना होगा।

Setting पर जाएँ  

Profile page पर आपको अपनी profile के ऊपर right side पर corner में एक gear (activity) icon दिखाई देगा, उसपर click करें।

Upgrade Account select करें

Gear icon पर click करने के बाद आपको ‘Account’ section में जाना होगा। यहाँ पर आपको ‘Switch to Professional Account’ जैसा एक option दिखाई देगा, इस पर click करें।

Account Select करें

अब आपको account choose करना होगा। जैसे – ‘Creator’, ‘Business’, ‘Public Figure’। आपको अपनी profile के according category select करनी होगी। 

Switch करें और Data Add करें 

Account select करने के बाद आपको अपनी information देनी होगी, जो आपकी profile में दिखाई जाएगी। जैसे – कम्पनी का नाम, phone number और address आदि। इसके बाद आपको ‘Done’ button पर click करना होगा।

आपका Professional Instagram Account बनकर तैयार है और अब हम आपको अपने इस Professional Instagram Account के द्वारा पैसे कमाने के तरीकों से वाकिफ करवाएँगे।

1. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

आजकल instagram पर Affiliate Marketing के माध्यम से खूब पैसा कमाया जा रहा है। यह इतना popular इसलिए है क्योंकि Affiliate Marketing में न तो कोई product बनाना पड़ता है और न किसी भी product को deliver करने का झंझट रहता है। 

आपको सिर्फ़ और सिर्फ़ उस product की marketing करनी है और आप marketing की मदद से जितने भी products बेचेंगे उतना ही commission आपको दिया जाएगा।

2. Ads चलाकर पैसा कमाए

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram पर बहुत से creator अपनी videos में Ads चलाते हैं, जिनमें वह किसी कम्पनी के product को Instagram Ad के द्वारा promote करते हैं। 

Instagram Ad के द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक products को पहुँचाया जा सकता है। आप Instagram Ads चलाकर जितने लोगों तक products पहुँचाएँगे उतना ही अधिक पैसा कमा पाएँगे। 

यदि आप अपना ख़ुद का कोई product instagram के माध्यम से promote करते हैं तो आपको इसका दोगुना फ़ायदा मिलेगा। 

3. Caption Writing से पैसे कमाए

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

आजकल caption के बिना तो कोई Instagram पर post share ही नहीं करता और अगर caption relavant न हो फिर तो caption का कोई फ़ायदा ही नहीं। 

अगर आप creative writing करते हैं, फिर तो आप एक attractive caption लिखकर उसे Marketers, Brands या Entrepreneurs के साथ share करके पैसे कमा सकते हैं। 

Trending और relatable caption writing से आप अपनी audience को impress करने के साथ – साथ merchant या brands के लिए भी काम कर सकते हैं, जो आपके captions के बदले आपको अच्छे खासे पैसे कमाने का मौका दे सकती है।

4. Instagram Consultant बनकर पैसे कमाए

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram पर Consultancy services provide करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं। अगर आप किसी चीज़ में expert हैं तो आप उस field से related experience share कर सकते हैं। 

आप अपने instagram page पर साहित्य (literature), teaching या किसी special skill से related विचारात्मक (thoughtful) और उपयोगी (useful) सामग्री (content) share कर सकते हैं। 

आप अपनी audience को personal chat, live sessions या फिर online courses के द्वारा अपनी services provide करके पैसे कमा सकते हैं।

5. Digital Artwork के द्वारा पैसे कमाए

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपके पास Painting, Animation, Video, Photo आदि से related कोई digital skill है तो आप instagram पर अपने artwork को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

आप अपने इस Digital Artwork को एक brand के रूप में establish करके different – different styles में use कर सकते हैं। जैसे – Prints, Merchandise और Custom Orders आदि। 

इसके सिवा आप online galleries के custom designs पर भी काम कर सकते हैं। 

6. Reels Bonus के through पैसे कमाए

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

Instagram Reels एक ऐसा feature है, जिसे बनाना भी आसान है क्योंकि यह किसी normal video से छोटे होते हैं और आजकल लोग इन्हें देखना बहुत पसन्द कर रहे हैं। 

Instagram Reels Bonus का फ़ायदा उठाने के लिए आपको instagram पर हररोज़  Reels upload करनी होगी। ऐसे करके आप Instagram से पैसे कमाने के साथ – साथ इससे instagram followers भी हासिल कर पाएँगे। 

Instagram का reel feature enable होने के बाद आप Reels में Instagram के rules के according Ads चला सकेंगे और views के अनुसार पैसा भी कमा  सकेंगे। 

7. Website पर Traffic Divert करके पैसे कमाए

अगर आपकी कोई website है और आप उसपर blogging करते हैं तो आप instagram की मदद से अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। आप instagram के through अपनी website को promote करते हुए अपनी website पर traffic ला  सकते हैं। 

आप अपने instagram account पर video या post के द्वारा भी अपनी website audience के साथ share कर सकते हैं। Instagram पर Social marketing plans, sales और promotion campaigns चलाकर भी आप अपनी website का traffic बढ़ा (increase) सकते हैं। 

8. Instagram Accounts Promote करके पैसे कमाए

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपके instagram पर 10,000 active followers हैं तो आप दूसरे instagram users के accounts को promote करके पैसे कमाना एक सुनहरा अवसर हासिल कर सकते हैं।  

आप उनके instagram account को promote करने के लिए video, post, reels आदि का सहारा भी ले सकते हैं, जिससे उन्हें अधिक से अधिक followers मिल सकें।  

Promotion के लिए आप reasonable prices पर promotion packages provide कर सकते हैं।

9. Sponsored Posts करके पैसे कमाए

अपने Products / Services को नई audience के बीच Promote करने के लिए अधिकतर कम्पनियाँ Content Creators और Influencers के साथ Partnership करती हैं। Brands के साथ Partnership करके उनसे related sponsored posts करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं। 

यदि आप अपने niche से related Brands के साथ Partnership करते हैं तो यह आपके लिए अधिक फ़ायदेमन्द साबित होगा। 

अगर आपका instagram account fitness से related है तो electronics items बेचने वाली कम्पनी के बजाय आपको health से related supplements बेचने वाली कम्पनी के लिए sponsored posts करना अधिक फ़ायदेमन्द साबित होगा।

10. Instagram Account Manager बनकर पैसे कमाए

आपने film actors, celebrities के instagram accounts तो देखे ही होंगे लेकिन उनके पास इतना time नहीं होता कि वह daily instagram posts डाल पाएँ इसलिए वह अपना ‌Instagram Account सम्भालने के लिए लोगों को hire करते हैं, जो अच्छे से उनके account को manage कर सकें। 

इसके अलावा जब कोई कम्पनी Instagram Account बनाती है तो उस कम्पनी के owner ख़ुद instagram को handle नहीं करते। ऐसी situation में आप उनका instagram account manage करके पैसे कमा सकते हैं। 

Influencers बनकर Instagram पर कैसे और कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

Instagram followers के आधार पर दुनियाभर की marketing agencies ने Influencers को कुछ categories में बाँटा है – 

  • Nano : इस category के Influencers की following 1000 – 10,000 के बीच में होती है और Influencer deliverables के आधार पर per post लगभग 3,000 से 4,000 रुपये दिए जाते हैं।
  • Micro : इस category के Influencers की following 10,000 – 1,00,000 के बीच में होती है और ऐसे Influencers per post के हिसाब से 40,000 से 60,000 रुपये कमाते हैं।
  • Macro : इस category के Influencers की following 100,000 – 1 million के आसपास होती है। इन Influencers को per post के लिए 1.5 से 3.5 लाख रुपये दिए जाते हैं। 
  • Mega : इस category के Influencers की following 10,00,000 या उससे अधिक होती है। ऐसे Influencers एक post के लगभग 4 लाख रुपये कमा लेते हैं। 

निष्कर्ष

इस blog को पढ़कर आपको Instagram से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में तो पता ही चल गया होगा। 

इसी के साथ आप Professional Instagram Account बनाने से लेकर Instagram Monetization तक का सारा process detail में जान जाएँगे और साथ ही Instagram Monetization Status check करना भी सिखाया गया है।   

इसके सिवा आप instagram के Influencers की categories के बारे में भी जान पाएँगे कि किस categories के influencers अधिक पैसे कमाते हैं और कौन से Influencers कम पैसे कमाते हैं।

FAQ

Instagram पर 1 घण्टे में 500 followers मिल जाते हैं लेकिन वह तरीका genuine नहीं है। वह सभी followers fake होते हैं। ऐसा करने से आपके instagram account का bad impression पड़ सकता है। 

इसकी जगह आपको organic traffic पर focus करना चाहिए इसमें वह लोग आते हैं, जो सच में आपके content में interest रखते हैं।

Instagram पर fast और free में 500 followers हासिल करने के कुछ प्रमुख तरीके इस प्रकार हैं – 

  • brand promotion करके
  • अपना product बेचकर
  • online course बेचकर
  • Instagram Gift से
  • workshop या seminar के द्वारा 
  • Qualitative Post डालकर
  • Trending Topic पर काम करके 
  • Instagram Account को Creator Account में convert करके 
  • Hashtag # का use करके 
  • Brands के साथ जुड़ें। 
  • एक effective profile बनाएँ। 
  • अपने काम के through अपनी expertise show करें। 
  • Instagram पर संभावित प्रायोजन (Potential Sponsorship) के लिए direct brands से contact करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top