Google Adsense Account Approval लेने से पहले हम इस topic पर discussion करेंगे कि Google AdSense क्या होता है? Google AdSense एक online advertising system है, जिसका use Website और YouTube Channel जैसे online contents पर advertisement दिखाने के लिए किया जाता है।
यह Google की ही एक service है, जो various products और services के लिए advertisement provide करने के लिए advertisers को बाकी तरीक़ों से promote करने का ज़रिया प्रदान करता है।
यदि आप एक Website या YouTube channel operate करते हैं, तो आप Google AdSense का use करके अपने blog या video पर advertisement दिखा सकते हैं और जब आपके viewer या reader उन advertisements पर click करेंगे तो इससे आपकी income generate होगी।
Google AdSense का use करने के लिए आपको पहले Google AdSense के Platform पर register करना होगा और फिर उसके बाद आपको website या youtube channel को attach करना होगा।
अगर आपकी Requirements को पूरा किया जाता है, तो आप अपनी website पर advertisements दिखा सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा, Google AdSense आपके content के according आपको advertisements provide करता है, जिसमें आपके readers का ज़्यादा interests हो सकता है और आपकी earning भी बढ़ सकती है।
Google AdSense Approve Kaise Kare
Google Adsense Account Approval एक process है, जिसमें आप अपनी Website, Blog या YouTube Channel को Google AdSense के साथ attach करने के लिए apply करते हैं ताकि आप उस पर advertisements दिखा सकें और उसके द्वारा आपकी कुछ income generate हो सके।
यह process ensure करने के लिए है कि आपकी website या channel Google की Policies और Terms के according है और high quality content provide करता है या नहीं।
Google Adsense Account Approval लेने के समय ध्यान रखने योग्य बातें
अगर आप पहली बार Google Adsense Account Approval लेने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा नहीं तो आपका Google Adsense Account Approval रुक सकता है। आपको ऐसी किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए आपको इन बातों का ख़ास ख्याल रखना होगा –
- आपको Fake Traffic का use करने से बचना चाहिए।
- आपके Blog पर insufficient content नहीं होना चाहिए।
- Google Adsense Code को सही तरीक़े से use ना करना।
- Adult, Hacking और malware का use करने से।
- आपके Blog के Content का Advertisements friendly न होना।
- Copyrighted material use करना।
- Blog का ‘under construction’ होना।
- Black hat SEO का use करना।
- Privacy Policy, About us, Contact us Page का न होना।
ऐसे लें Google Adsense Account Approval -
Domain
Blogging करने के लिए पहले आपको एक Domain खरीदना पड़ता है। Blogging में Domain की बहुत importance होती है फिर चाहे वह AdSense के लिए हो या फिर SEO के लिए, Domain इन दोनों में काम आता है।
यदि आप WordPress आदि में काम कर रहे हैं तो उसके लिए आपको Hosting भी चाहिए होगी। WordPress में शुरू करने वाले Blogger को हमेशा से एक बढ़िया Hosting की आवश्यकता पड़ती है।
आप जब भी Hosting लें तो किसी अच्छी कम्पनी से लें ताकि आगे चलकर आपको कोई problem न आए।
वैसे अगर आप Blogger पर काम कर रहे हैं फिर तो domain से ही आपका काम चल जाएगा परन्तु अपनी personal website पर Blogging शुरू करने के लिए आपको एक Domain की ज़रूरत पड़ेगी और Google Adsense Account Approval लेने के लिए भी आपको domain खरीदना ही पड़ेगा।
Immediate Apply ना करें
अपनी website या फिर Blog बनाने के immediately या 1 – 2 दिन बाद ही Google AdSense के लिए apply न करें। Blogging के समय patience बहुत ज़रूरी है
Google AdSense Account Approval के लिए apply करने के लिए आपको थोड़ा patience रखना होगा और कम से कम 30 दिनों के बाद ही apply करना होगा।
Sufficient Contents
यदि आपको सही तरीक़े से Google AdSense Account के लिए apply करना है तो आपको कुछ चीज़ों को ध्यान में रखना होगा। जैसे :- Blog में Sufficient quantity में Content लिखें।
आपको अपने Blog पर कम से कम 15 – 20 articles लिखने पड़ेंगे, जिनमें से हरेक post में average words 800 – 1000 होने चाहिए। यदि आप long article लिखते हैं तो उसमें आप 7 – 8 articles से भी apply कर सकते हैं।
इसी के साथ आप एक बात और ध्यान में रखें कि अपने Blog से related content ही अपने blog में upload करें। इससे Google को यह समझने में आसानी होती है कि आपका Blog किस niche पर based है और किस types के advertisements आपके Blog पर दिखाने चाहिए।
Avoid Copy Content
यदि आपको content लिखने में समय लगता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन आप कभी भी copy किया हुआ content अपने Blog में ना डालें।
Google AdSense Account Approval लेने के लिए यह एक important point है, जहाँ तक हो सके आपको अपना original content ही लिखना चाहिए, अगर आप 1 article लिखने के लिए 2 – 3 दिन का समय लेते हैं तब भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
Create Important Pages First
Google AdSense Account Approval लेने से पहले ही आपको अपने Blog के लिए कुछ important pages जैसे :- About Us Page, Contact Page, Privacy Policy Page आदि को बना कर रख लेना चाहिए, यह Blog Approval लेने में आपकी मदद कर सकता है।
यह कुछ basics Pages हैं, जिन्हें आपको पहले से ही बना लेना चाहिए। इन pages को खाली छोड़ने की बजाय इन pages में ज़रूरत के मुताबिक जो भी चीज़ें हैं, उन्हें add करना बहुत ज़रूरी है।
Google Search Console से Blog को Attach करें
आपके Blog को Google के Search Engine पर आसानी से दिखाने के लिए Google Search Console का use किया जाता है। हम आपको यही advice देना चाहेंगे कि Google AdSense Account Approval लेने से पहले आप Google Search Console पर अपना Blog attach कर लें।
इससे आपको आपने Blog पर organic traffic तो मिलेगा ही साथ ही Google से AdSense Approval लेने में भी काफ़ी मदद मिल जाएगी।
Google Search Console के साथ – साथ अपने Blog पर Google Analytics को भी attach कर लें ताकि आपको यह पता चलता रहे कि आपको organic traffic मिल भी रहा है या नहीं।
Language
आपको अपना Blog बनाते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस भी भाषा में Blog बना रहे हैं, क्या उस भाषा को Google AdSense support करता है या नहीं। अगर आप इस बात पर ध्यान नहीं देंगे तो आपको Google AdSense Account Approval लेने में दिक्क्त आ सकती है।
वैसे अभी तो google बहुत – सी भाषाओं को support कर रहा है परन्तु फिर भी आपको एक बार ज़रूर check कर लेना चाहिए कि Google AdSense आपकी भाषा को Support भी करता है या नहीं।
Blog Design
अगर कोई नया Blogger Google AdSense Account Approval लेने के लिए apply करता है तो Blog Design उसके लिए एक ज़रूरी factor है। यह ज़रूरी इसलिए है क्योंकि Blog को अच्छे से एक pattern पर तैयार करने से readers को content पढ़ने और समझने में दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़ता।
परन्तु AdSense apply करने के लिए आपको blog के design पर विशेष ध्यान नहीं देना है और जहाँ तक हो सके हर blog के लिए एक fix format ही रखना है ताकि readers हर बार नए – नए format को समझने में ही उलझें न रहें। आपको यह format बहुत ही simple design करना है।
Google AdSense Account Approval लेना ज़रूरी क्यों?
Google AdSense Account Approval लेना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि यह आपको अपनी website या youtube channel पर Advertisements दिखाने की authority provide करता है और आपको उसके द्वारा पैसे कमाने का अवसर देता है।
जब आप Google AdSense के साथ जुड़ते हैं तो google आपको high quality content provide करने और policies को follow करने की authority देता है ताकि Advertisements दिखाने के लिए आपकी website suitable हो।
यह authority आपके और google के बीच एक partnership का हिस्सा बनती है। जैसे:- आप google को high quality content provide करते हैं और google उसके बदले में आपकी website पर Advertisements provide करता है, जिससे readers या फिर audience को motivate किया जा सकता है कि वह उन Advertisements पर click करें और आपकी income हो generate सके।
निष्कर्ष
इस blog में हर उस पहलु पर प्रकाश डाला गया है, Google AdSense Account Approval लेने के लिए जिन्हें ध्यान में रखा जाना चाहिए। Google AdSense क्या होता है? Google AdSense Account Approval लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? Google AdSense क्यों ज़रूरी है?
Google AdSense Account Approval लेने के लिए ऐसे सभी प्रश्नों पर detail में discussion की गई है और हरेक ज़रूरी point को सामने रखा गया है। जिसमें Domain, blog content, important pages आदि सभी topics पर बात की गई है।
FAQ
Google Adsense के लिए apply करने के लिए बहुत अधिक traffic की ज़रूरत नहीं पड़ती।
अगर आपके blog पर 20 – 25 का traffic है, तब भी आप Google Adsense के लिए apply कर सकते हैं परन्तु वह traffic organic होना चाहिए। Fake या Spam Traffic की वजह से आपका Google AdSense Account Approval रुक सकता है।
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – जानें और 25000/महीना कमाए
आजकल WhatsApp बहुत ज़्यादा use किया जा रहा है और ख़ासकर WhatsApp Se Paise Kamane
Paytm Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे हर महीने 30000 कमाए
Paytm जोकि एक online money transfer app के रूप में famous है। शुरू – शुरू
2024 में Fiverr Se Paise Kaise Kamaye – जानें 7 आसान तरीके
जमाना जितनी तेज़ी से online की तरफ shift हो रहा है, पैसे कमाने के तरीके
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye, 50000 Income पाएँ
अगर किसी कम्पनी के products (उत्पाद) को promote (प्रचार) करके बिना किसी investment के पैसे