आज के समय में पैसे कमाने के मामले में Youtube भी एक बढ़िया (option) विकल्प साबित हो रहा है क्योंकि यूट्यूब की मदद से लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं। यूट्यूब उन platform (मंच) में से एक हैं, जहाँ मनोरंजक (entertaining) तरीके से काम करते हुए भी अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।
-
Chhattisgarh Cm Vishnu Deo Sai Biography: कौन हैं विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की जीवनी
- YouTube Par Paise Kaise Kamaye?
- YouTube Channel से कैसे कमाई होती है?
- Youtube में Video Upload करके पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
- यूट्यूब की Monetization Policy क्या है?
- youtube Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
- 1. Youtube Vlog से पैसे कमाए
- 2. Youtube से Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
- 3. Youtube Ads से पैसे कमाए
- 4. Youtube पर Short Video से पैसे कमाए
- 5. Youtube पर Merchandise Sell करके पैसे कमाए
- 6. Super Sticker और Super chat से पैसे कमाए
- FAQ
Youtube का ज़्यादातर use video देखने के लिए किया जाता है। जिनमें से अधिकतर videos Entertainment, Sports, Science, Education आदि से जुड़ी होती हैं। आप अपने interest (रुचि) के हिसाब से youtube पर video बना सकते हैं और youtube से income कैसे होती है, इस प्रश्न को मज़े – मज़े में सुलझा सकते हैं।
YouTube Par Paise Kaise Kamaye?
youtube pe paise kaise kamaye, यह प्रश्न तभी हल होगा जब आपको यह पता होगा कि सही मायने में यूट्यूब क्या है। यूट्यूब online फिर video share करने का एक माध्यम है, जहाँ पर लोग अपने video content को बाकी लोगों के साथ share करते हैं।
साल 2005 में PayPal के 3 former employee ‘स्टीव चैन’, ‘चाड हर्ले’ और ‘जावेद करीम’ द्वारा youtube की स्थापना (establishment) की गई थी। फिर बाद में google ने साल 2006 में youtube को खरीद लिया था।
Youtube पर video upload करना, video देखना, उसपर comment करना, video के लिए subscribe करना बिलकुल free है परन्तु कुछ youtuber अपने youtube channel पर subscription, special controversial content और अन्य facilities provide करके यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं।
YouTube Channel से कैसे कमाई होती है?
सबसे पहले आपको एक youtube channel बनाना होगा और उसके बाद ही आप यह जान पाएँगे कि youtube channel से कैसे कमाया जा सकता है? आज हम आपको youtube channel बनाना सीखने जा रहे हैं।
- Google Account बनाएँ
YouTube channel बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक google account होना चाहिए।
- YouTube पर Sign In करें
फिर google account के साथ आपको यूट्यूब https://www.youtube.com/ पर ‘Sign In’ करना होगा।
- Channel Create करें
यूट्यूब पर sign in करने के बाद अपने channel के लिए आपको ‘Create a Channel’ या ‘Your Channel’ option पर click करना होगा।
- Channel को Customize करें
अपने channel को व्यक्तिगत (Individual) बनाने के लिए आपको channel की आवश्यकताओं को customize करना होगा। जैसे – channel का नाम, logo और description आदि।
- Video Upload करें
अब अपने channel पर video को upload करने के लिए आपको ‘Create’ और ‘Upload Video’ का option चुनना पड़ेगा।
- Channel को Decorate और Promote करें
आप अपने channel को decorate (सजाने) करने के लिए channel art, बढ़िया thumbnail और अन्य description add कर सकते हैं। फिर उसके बाद आप social media और अन्य platforms का use करके अपने channel को promote कर सकते हैं।
Youtube में Video Upload करके पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?
आज हम आपको यूट्यूब पर video upload करना भी सिखाएँगे ताकि आप जल्द से जल्द youtube पर video डालकर पैसा कामना सीख जाएँ। इसके लिए बस आपको कुछ आसान से steps follow करने पड़ेंगे। जैसे –
- Sign In करें
सबसे पहले आपको अपने google account से youtube पर ‘Sign In’ करना होगा।
- Upload Icon
यूट्यूब के ‘Dashboard’ में ऊपर (right corner) दाहिने कोने में ‘Create’ या ‘Video Manager’ पर click करें और ‘Upload Video’ को चुनें।
- Video को चुनें
फिर upload page पर ‘Select Files to Upload’ button पर click करें और computer से video file को चुनें।
- Video तथा Description को जोड़ें
Video के upload होने के बाद उसका title, description और tags ज़रूर add करें।
- Thumbnails और Basic Settings
Video के नीचे basic settings को set करें और एक बढ़िया – सा thumbnail add करें।
- Privacy और अन्य Option
Video की privacy settings, share और बाकी दूसरे options को भी set कर लें।
- Upload पूरा होने पर Publish करें
आखिर में ‘Publish’ या ‘Done’ button पर click करके video को publish कर दें।
यूट्यूब की Monetization Policy क्या है?
YouTube की monetization policy में बहुत – सी Terms और conditions (नियम और शर्तें) हैं लेकिन उसमें से कुछ major और essential conditions (प्रमुख और अनिवार्य शर्तें) हैं, इन्हें पूरा करने के बाद ही आप यह जान पाएँगे कि youtube से income कैसे होती है और यह जानने में हम आपकी मदद करेंगे।
- Youtube Channel पूरा होने की Condition (शर्त)
अपने youtube channel को monetize करने के लिए आपके पास एक साल के अन्दर कम – से – कम 1,000 subscribers तथा 4,000 घण्टे का watchtime होना चाहिए।
- YouTube Account पर Google Adsense on करें
आप जिस youtube account से पैसे कमाना चाहते हैं, आपका वह youtube account google adsense से जुड़ा होना चाहिए।
- Official Policies (आधिकारिक नीतियाँ) follow करें
आपका content (सामग्री) यूट्यूब की Official Policies और Guidelines के according (अनुरूप) होना चाहिए साथ ही Secure (सुरक्षित), integrated (समागमित) और user friendly (उपयोगकर्ता अनुकूल) भी होनी चाहिए।
- Advertiseable Content (विज्ञापन योग्य सामग्री) बनाएँ
आपके content को Advertiseable और Commercial (विज्ञापन योग्य और वाणिज्यिक) बनाने के लिए यूट्यूब से acceptance (स्वीकृति) मिली होनी चाहिए।
- Guidelines (गाइडलाइंस) का follow करें
सभी YouTube Creators को YouTube की Guidelines का पालन करना होता है।
समय – समय पर youtube की Terms और conditions (नियम और शर्तें) बदल सकते हैं इसलिए आपको Up to date information (नवीनतम जानकारी) जानकारी के लिए YouTube की official website (आधिकारिक वेबसाइट) को check (जाँचते) करते रहना चाहिए।
youtube Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
अब आपको YouTube account बनाना आ गया है, आपको video upload करनी आ गई है, इसके अलावा आप YouTube की monetization policy से भी भली भाँति वाकिफ हो चुके हैं।
अब आपको यह जानने की ज़रूरत है कि youtube से पैसे कमाने का तरीका क्या है? हम आपको इन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि इस प्रकार है –
1. Youtube Vlog से पैसे कमाए
2. Youtube से Affiliate Marketing करके पैसे कमाए
YouTube से Affiliate Marketing करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं। जिसके लिए आपको attractive videos बनाकर उनमें products और services (उत्पादों और सेवाओं) को proper review (समीक्षा) करना होगा ताकि लोग उस product को खरीदने के लिए inspire हो सकें।
आप अपनी youtube audience को इन products को purchase (खरीदने) करने के लिए Affiliate Links provide (प्रदान) कर सकते हैं।
आप अपनी youtube videos के description (विवरण) में Affiliate Links देकर लोगों को कम्पनियों की website तक ले जा सकते हैं। ऐसा करने पर उनकी इस link से जितनी भी खरीदारी होगी, उसमें से आपको commission दिया जाएगा।
3. Youtube Ads से पैसे कमाए
Youtube Ads भी यूट्यूब पर पैसे कमाने के popular तरीकों में से एक है। इसके लिए आपको Google AdSense से जुड़कर अपने videos पर advertisements (विज्ञापन) दिखाने होंगे।
आपको एक qualitative content (गुणात्मक सामग्री) बनाना होगा ताकि एक genuine audience (जिन दर्शकों को सच में आपके content में रुचि है) आपके channel पर आती रहें। आपके channel पर जितनी अधिक audience आएगी, वह सभी youtube ads देखेगी।
आपकी videos पर आने वाली अच्छी rating और subscribers भी आपकी AdSense से आने वाली income (कमाई) को बढ़ा सकते हैं।
4. Youtube पर Short Video से पैसे कमाए
YouTube पर Short Videos के माध्यम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको ‘YouTube Partner Program’ में शामिल होना पड़ेगा और उसके साथ ही advertisements (विज्ञापनों) को active (सक्रिय) करना होगा।
Youtube पर हमेशा trending videos के साथ ही short videos बनाए। इसके अलावा आप अपनी short videos के description (विवरण) में tag और Ad भी लगा सकते हैं।
5. Youtube पर Merchandise Sell करके पैसे कमाए
आप YouTube पर Merchandise (माल या goods) बेचकर भी अच्छा खासा कमा सकते हैं। इसके लिए आप self design items (जो चीज़ें आपने ख़ुद बनाई हैं) को बेचने के लिए youtube के ‘Teespring’ या फिर ‘Merch Shelf’ feature का भी use भी कर सकते हैं।
आप अपने channel की description, comments और social media (विवरण, टिप्पणियाँ और सामाजिक साधन) पर अपने merchandise को promote कर सकते हैं। आप अपनी audience (दर्शकों) को अपने brand के साथ engage करें।
इसके सिवा attractive offers और designs (आकर्षक ऑफर और बनावट) देकर आप उन में अपने merchandise के प्रति interest (रुचि) पैदा कर सकते हैं।
6. Super Sticker और Super chat से पैसे कमाए
आप YouTube पर Super Chat और Super Sticker के ज़रिये भी audience से पैसे कमा सकते हैं।
जब भी आप live stream (सीधा प्रसारण) करते हैं तो audience अपने message को promote (प्रचार) करने या फिर धन्यवाद देने के लिए या पैसे देने के लिए Super Chat या Super Sticker का use (प्रयोग) कर सकते हैं।
Stream के समय Super chat और Super Sticker के द्वारा आप audience के साथ एक अच्छी conversation (संवाद) कर सकते हैं। आप यहाँ distribute (वितरित) किए जाने वाले पैसे हासिल कर सकते हैं।
यूट्यूब से की गई कमाई पर कौन - कौन से टैक्स देने पड़ते हैं?
यूट्यूब के ज़रिये होने वाली कमाई को business (व्यापार) से होने वाली income (कमाई) माना जाता है। यदि आप यूट्यूब से लगभग 1 करोड़ रुपये या फिर उससे अधिक कमा लेते हैं तो यूट्यूबर को ‘Income Tax Act’ (आयकर अधिनियम) के Article (धारा) 44 AB के तहत अपने account का audit (हिसाब – किताब की जाँच) करवाना पड़ता है।
Subscribers बढ़ाकर youtube से कैसे पैसे कमाएँ?
अगर आपके मन में यह प्रश्न उठ रहा है कि subscribers बढ़ाकर Youtube में पैसे कैसे कमाए जाते हैं तो इसका सही उत्तर होगा कि – Watch Time, जी हाँ, आपके पास जितने अधिक subscribers होंगे वह सभी आपकी videos देखेंगे और इससे views भी ज़्यादा आएँगे और यूट्यूब पर views का बहुत बड़ा role (भूमिका) होता है।
आप इन आसान से methods (तरीकों) को अपनाकर अपने youtube channel पर subscribers बढ़ा सकते हैं –
- Attractive और Useful (आकर्षक और उपयोगी) video बनाएँ
आपका video content useful और attractive होना चाहिए ताकि लोग आपके video देखकर आपका youtube channel subscribe करने के लिए Inspire (प्रेरित) हो जाएँ।
- Regular Updates (नियमित रूप से अवगत) देते रहें
आपको अपने youtube channel पर regularly (नियमित रूप से) नया content upload करते रहना चाहिए ताकि आपके subscribers आपके channel को देखने के लिए आपके साथ बने रहें।
- Title और Description (शीर्षक और विवरण) अच्छे से बनाएँ
आपके videos के title और description convenient (सुविधाजनक) होने चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी videos को search (खोजें) करें।
- Call – to – Action (कार्यवाई के लिए बुलावा)
Video में subscribe करने के लिए call – to – action का use करें और लोगों को subscribe करने के लिए inspire करते रहें।
- Websites & Social Media
आपको अपने youtube channel को websites और social media platforms पर ज़रूर share करना चाहिए ताकि लोग आपकी video को देखें और आपके channel को subscribe करें।
- Full Channel View (सम्पूर्ण चैनल का दृश्य)
आपको अपने youtube channel को logo और art बनाकर एक professional look देना चाहिए, जिससे attract (आकर्षित) होकर लोग आपके channel को पसन्द करें।
Related Post –
निष्कर्ष
पैसे कमाने के मामले में Youtube आज कल के trending platforms में से एक बन गया है। Youtube account कैसे बनाना है, उसे monetization कैसे करना है आदि questions (प्रश्न) आपको परेशान नहीं करेंगे, अगर आप ने यह blog अच्छे से पढ़ लिया है।
इसमें आपको youtube पर video बनाने, subscribers बढ़ाने और बाकी terms & conditions की भी जानकारी दे दी गई है।
इस blog में आप youtube ads, Youtube Short Video, Merchandise Sell करना जैसे कारगर तरीकों के द्वारा youtube से पैसे कमा सकते हैं। अब आप youtube से पैसे कमाने के लगभग सभी तरीकों से वाकिफ हो गए हैं।
FAQ
बिना video बनाए youtube से पैसे कैसे कमा सकते हैं?
बिना video बनाए भी youtube से पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके बहुत से तरीके हैं। जैसे :- Affiliate marketing, Product selling, Sponsorships आदि।
Jio Phone में youtube से पैसे कैसे कमाए?
आप free में Jio Phone के द्वारा youtube account बना सकते हैं और अपने youtube channel पर video upload कर सकते हैं। हालाँकि jio के phone से video upload करने तथा youtube channel को manage करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन असम्भव नहीं है।
Youtube channel पर कितने subscribe पर पैसे मिलते हैं?
Youtube account को monetize करने के लिए 500 subscribers की जरुरत पड़ती है और यदि आप video advertisement से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए 1000 subscribers चाहिए होते हैं।
Youtube पैसे कैसे देता है?
YouTube Super chat, Super Sticker और Membership की मदद से पैसे provide करता है।