विवेक रामास्वामी जोकि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के भारतवंशी दावेदार हैं, उन्होंने एक नया record बनाया है। दरअसल, विवेक रामास्वामी ने 6 दिनों के अन्दर 40 से ज़्यादा election campaigns में participate किया है। यह president की post के किसी भी अन्य candidate के comparision में काफ़ी ज़्यादा है।
आख़िर कौन हैं विवेक रामास्वामी, जो इन दिनों अमेरिका में चर्चा का विषय बने हुए हैं। अगर आप भी इनके बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए आज हम इन्हीं के बारे में discussion कर लेते हैं।
Vivek Ramaswamy Biography
विवेक रामास्वामी का पूरा नाम है – विवेक गणपति रामास्वामी, इनका का जन्म 9 अगस्त, 1985 को United States के Ohio state की Cincinnati city में हुआ। रामास्वामी की माँ एक geriatric psychiatrist के रूप में काम करती थीं और उनके पिता General Electric में एक engineer और patent lawyer थे। 1970 के दशक में वह भारत के केरल राज्य से United States of america चले गए थे।
फिलहाल वह एक biotech entrepreneur हैं, जिन्होंने साल 2024 के US presidential election में enrolment के लिए bid से पूरे nation का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है।
सबसे पहले उन्होंने environment, social और governance (ESG) investing के प्रति अपने opposition के लिए attention प्राप्त की लेकिन उनकी frequent media appearances (especially podcasts पर) और unconventional positions ने presidential race में उनकी profile को मज़बूती देने में काफ़ी मदद की है।
Education
यदि विवेक रामास्वामी की education की बात की जाए तो रामास्वामी एक National level के junior tennis player और अपनी Jesuit high – school class के valedictorian रह चुके हैं।
साल 2007 में उन्होंने Harvard University से biology में bachelor’s degree complete की। फिर उन्होंने साल 2013 में Yale University से law degree प्राप्त की, जहाँ उनकी मुलाकात अपनी future wife अपूर्वा तिवारी से हुई, जो एक medical student थीं।
Professional Career
साल 2007 में रामास्वामी और ट्रैविस ने ‘Campus Venture Network’ की Co – founding की, जो एक technology company है। यह university entrepreneurs को Software और Networking Resources provide करती है। इस कम्पनी को ‘Ewing Marion Kauffman Foundation’ द्वारा acquire किया गया था।
फिर उसके बाद उन्होंने ‘Hedge Fund’ के लिए काम किया और 7 वर्षों में 7 million dollar कमाए। उसके बाद साल 2014 में रामास्वामी ने 29 साल की age में ‘Roivant Sciences’ नाम की एक pharmaceutical company शुरू की। उनकी इस कम्पनी के नाम में ‘Roi’ investment पर return को refer करता है।
साल 2023 तक वह अपनी इस कम्पनी से कम से कम एक चौथाई million dollar की personal income earn कर चुके हैं।
Political Activities
विवेक रामास्वामी एक successful businessman तो हैं ही साथ ही वह और भी कई activities में participate करते रहते हैं। जिनमें से एक है, अमेरिका के president की candidate की रूप में खड़ा होना।
President की post के लिए खड़े होने से पहले रामास्वामी ने ‘ओहियो’ में US Senate के लिए साल 2022 के election में participate करने के लिए विचार किया था। रामास्वामी की personal property ने उनके campaign के लिए Fundraising में बड़ी भूमिका निभाई है।
साल 2023 की पहली तिमाही में, उन्होंने अपने campaign को लगभग $10.25 million का loan दिया है और इसके अलावा उन्होंने लगभग 2,97,250 dollar का additional contribution भी दिया है।
वहीं मई 2023 में रामास्वामी के campaign ने accept किया है कि उन्होंने अपनी candidature की announcement करने से पहले अपनी wikipedia biography को बदलने के लिए एक editor को pay किया था परन्तु इस बात से मना नहीं किया जा सकता कि वह politics से inspire थे।
Vivek Ramaswami & Republican Party
भारत में जैसे अनेक political parties होने के बावजूद मात्र 2 parties कांग्रेस और भाजपा का दबदबा है। ठीक उसी प्रकार अमेरिका में भी सिर्फ़ 2 ही political parties हैं जिनके बीच काँटे के टक्कर रही हैं।
उनमें से एक है – Democratic Party और दूसरी है – Republican Party, इनमें से रामास्वामी का सम्बन्ध Republican Party से है।
साल 1854 में Anti – slavery activists द्वारा इस Republican Party को establish किया गया था। इस party ने अमेरिका की राजनीति पर 1860 से 1932 तक most of the period अपनी supremacy बनाई रखी।
2024 का Presidential Campaign
रामास्वामी की Presidential race फरवरी 2023 में शुरू हुई थी, जब वह republican race में पहले से ही Major political figures जैसे :- Donald Trump और Nikki Haley शामिल थे।
उन्होंने अपनी bid की announcement करते हुए एक logic देते हुए कहा कि, “United States of america में faith, patriotism और hard work” को “Covid-ism, climate-ism और gender ideology जैसे नए secular religions के द्वारा replace किया जा रहा है।
Abortion पर ban को support करते हुए रामास्वामी ने अपनी presidency के दौरान कुछ unconventional policies का defense किया।
Political Agenda
अगर रामास्वामी के political agenda की बात की जाए तो उन्होंने बहुत से issues को उठाया है। जैसे :-
- standard voting age बढ़ाकर 25 करना।
- Birthright Citizenship को ban करना।
- Drug Cartel को नष्ट करने के लिए अमेरिकी सेना को मैक्सिको भेजने की बात कहना किया।
- इसी के साथ उन्होंने 75 % से अधिक federal workforce को job से निकालने और FBI, Nuclear Regulatory Commission और Department of Education को भंग करने (teacher unions को भी ख़त्म करने) की Pledge ली है।
विवेक रामास्वामी के द्वारा यह logic दिया गया है कि, “लोगों को high – carbon lifestyle जीने पर proud feel होना चाहिए और साथ ही यह claim भी किया है कि real climate change के comparison में अधिक लोग bad climate change policies की वजह से से मर रहे हैं।”
Other Activities
यदि रामास्वामी को multi talented कहा जाए तो यह उनकी बढ़ा – चढ़ाकर की गई तारीफ़ नहीं होगी। विवेक रामास्वामी एक success business और एक powerful leader तो हैं ही साथ ही वह एक बेहतरीन writer भी हैं।
रामास्वामी अब तक 3 books लिख चुके हैं –
- 1st Book = Woke, Inc.: Inside Corporate America’s Social Justice Scam थी, जिसे साल 2021 में publish किया गया था। यह New York Times की Best Seller book थी।
- इस book में logic दिया गया है कि corporate America का Pursuing ESG – Environmental Social और Governance – goals ‘हमसे हमारा पैसा, हमारी आवाज़ और हमारी पहचान छीन लेता है।’
- 2nd Book = Nation of Victims: Identity Politics, the Death of Merit, and the Path Back to Excellence थी, जो साल 2022 में publish हुई थी। इस book में रामास्वामी ने अमेरिकियों से ‘पीड़ित संस्कृति’ को अस्वीकार करने और ‘उत्कृष्टता को फिर से पहले स्थान पर रखने’ की बात की है।
- 3rd Book = Capitalist Punishment: How Wall Street Is Using Your Money to Create a Country You Didn’t Vote For थी, यह book उस बात को expose करने का promise करती है कि कैसे wall street की 3 कम्पनियाँ और उनके assistant americans के retirement funds का ues Environmental और social agenda के लिए vote करने के लिए करते हैं, जिन्हें ज़्यादातर americans reject करते हैं।
Related Post –
निष्कर्ष
विवेक रामास्वामी जोकि अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के उम्मीदवारों की श्रेणी में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं। यदि देखा जाए तो एक non political background होने के बावजूद वह एक powerful leader बनकर आज राष्ट्रपति की दौड़ हिस्सा ले रहे हैं तो यह एक प्रभावशाली दृष्टिकोण का एक जीता – जागता नमूना है।
Businessman का mindset होने के बावजूद politics में participate करते हुए इतनी आगे आना और साथ ही 3 successful books release करना वाकई काबिलेतारीफ़ है।
विवेक रामास्वामी इस मुकाम तक कैसे पहुँचे, उन्होंने किस तरह अपनी इस successful journey को तय किया, कैसे एक common man से प्रसिद्धि के इस शिखर तक पहुँचे आदि ऐसी तमाम प्रश्नों के उत्तर आपको इस blog में मिल जाएँगे।