Satbir Dhull

Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2024? (10+ आसान तरीके) फेसबुक से लाखों कमाए

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में चाहे एक से बढ़कर एक advanced entertainment apps launch हो रहे हैं लेकिन अभी तक facebook की टक्कर का कोई app नहीं आया है, जिसका एक लम्बे समय से करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा हो। Facebook से पैसे कमाने के तरीकों को जानने से पहले हम Facebook के बारे में थोड़ी जानकारी हासिल करेंगे।

Facebook जोकि दुनिया का सबसे पुराना और भरोसेमन्द entertainment platform है। 

Instagram, whatsapp तो अभी हाल ही के समय में आए entertainment platforms  हैं जबकि Facebook 2 दशक (1 दशक = 10 साल) से लोगों के बीच लोकप्रिय (popular) बना हुआ है।  

पूरी दुनिया की तो बात छोड़ो अगर सिर्फ़ भारत की ही बात की जाए तो मात्र भारत में ही facobook के 315 million से अधिक users हैं। हालाँकि, अधिकतर लोग facebook का use सिर्फ़ chatting और entertainment के लिए करते हैं लेकिन आज के समय में लोग  facebook के द्वारा पैसे भी कमाने लगे हैं। 

Name Facebook 
App Size66MB
Total Download500+ Cr
Available Play Store
CategorySocial Media
Websitefacebook.com

Facebook क्या है? (Facebook Se Paise Kaise Kamaye)

फेसबुक एक online social network है, जिसका मुख्य उद्देश्य (main purpose) लोगों को उनके friends, family और बाकी लोगों से connect करना है। यह एक website और mobile application है, जिसका use लोग अपनी personal life, photo, video share करने के लिए करते हैं।

‘Mark Zuckerberg’ द्वारा 4 फरवरी 2004 को Facebook को launch किया था। फिर साल 2021 के अक्टूबर के महीने में facebook का नाम बदलकर ‘META’ कर दिया गया, जिसका मतलब ‘Most Effective Tactics Available’ होता है। 

Facebook कम्पनी metaverse की दुनिया मे business करने का plan कर रही और इसी वजह से mark zuckerberg ने facebook का नाम बदलकर META किया है। 

Facebook पर आप भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के किसी भी देश के लोगों को ‘friend request’ भेजकर उनसे दोस्ती कर सकते हैं और उनके culture, tradition आदि को जान सकते हैं। 

इसके अलावा आप उनकी activities जैसे :- photos, videos से related updates देख सकते हैं साथ ही अपने updates उनके साथ share भी कर सकते हैं। 

facebook पर रुचि और शौक (Interests और hobbies) के आधार पर groups और pages में शामिल हो सकते हैं और अपने ख़ुद के भी facebook groups और pages बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

Facebook से पैसे कमाने के लिए कौन - कौन सी चीज़ों की ज़रूरत पड़ती है?

  • सबसे पहले आपका एक authorized facebook account होना चाहिए। 
  • फिर facebook चलाने के लिए आपके पास smartphone, computer या laptop होना चाहिए।
  • इसके अलावा आपके पास एक बढ़िया Internet connection होना चाहिए।
  • आपका अपना Bank Account, PAN Card और UPI ID होनी चाहिए।
  • फिर आपको एक selected niche से शुरुआत करनी होगी ताकि आप एक विशिष्ट दर्शक (specific audience) से connect हो पाएँ और theme based Videos, Photos और Text share कर पाएँ।
  • आपको थोड़ा रचनात्मक (creative) बनना पड़ेगा ताकि आप facebook पर अपनी activities को interesting तरीके से कर पाएँ।

Facebook Account कैसे बनाएँ?

Facebook से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको facebook पर account बनाना होगा। facebook पर account कैसे बनाया जाता है? इसका पूरा process हम आपको बताने जा रहे हैं, आपको नीचे दिए कुछ steps को follow करना होगा – 

  • सबसे पहले आप अपने mobile या फिर laptop में Facebook की official website https://www.facebook.com/ को open करें।
  • फिर application open करने के बाद ‘Create new account’ के option पर click करें।
  • उसके बाद अपनी basic information जैसे :- Name, Mobile Number, Gender और Date of Birth register (दर्ज) करें।
  • अब सभी information register करने के बाद एक password create करें।
  • फिर ‘Sign Up’ के button पर click करें।
  • इस आसान से process के द्वारा आपका facebook account बन जाएगा। 
  • अब आप अपने account में ‘log in’ करके facebook चलाने का आनन्द उठा सकते हैं। 

आपका facebook account बन गया है और इसके लिए ज़रूरी चीज़ों का भी आपको पता चल गया है। अब आपको आवश्यकता है facebook से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानने की। जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

10 Easy Way Earn Money From Facebook in Hindi

1. Facebook Group बनाकर पैसे कमाएँ

Facebook Group के through पैसे कमाने के लिए आपको अपने group में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना होगा क्योंकि जितने ज़्यादा लोग आपके facebook group के साथ जुड़ेंगे, आपकी पैसे कमाने की सम्भावनाएँ (possibilities) उतनी ही बढ़ेंगी। 

यदि आपके facebook group से 1 लाख के आसपास लोग जुड़ जाते हैं तो आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। 

आप एक specific category को चुनकर Group बना सकते हैं। जैसे :- Entertainment, Sports, Politics, Travel, Technology, Memes आदि। इसके अलावा आप किसी popular person या celebrity से सम्बन्धित group भी बना सकते हैं। 

यदि आपके group member active हैं, तभी आप facebook group से पैसे कमा सकते हैं। अपने group members को engage रखने के लिए आपको हररोज़ उनके interest से related कुछ न कुछ activity करनी होगी। जैसे – trending photos या videos group में डालना ताकि लोग आपके साथ group में जुड़े रहें।

आप किसी film celebrity या popular leader के नाम से भी group बना सकते हैं। ऐसा करने से उस celebrity या leader को चाहने वाले लोग आपके group में अपने आप ही जुड़ने लगेंगे।

Facebook group के द्वारा पैसे कमाने के तरीके -

  • आप किसी festival या occasion से related अपने group में event create करके पैसे कमा सकते हैं। 
  • जब आपके group की अच्छी खासी following हो जाए तो आप दूसरे group या फिर किसी कम्पनी के product से related paid post publish करके भी पैसे कमा सकते हैं।
  • जब आपका group grow करने लग जाए तो आप दूसरे लोगों को उनकी publicity आदि करने के लिए अपना group किराए (rent) पर दे सकते हैं। 

2. Facebook Reels के द्वारा पैसे कमाएँ

Facebook से पैसे कमाने के लिए facebook reels एक बहुत ही बढ़िया option है। एक creator के लिए यह opportunity सोने पर सुहागा साबित होगी। आजकल लोग long videos के स्थान पर small videos देखना पसन्द करते हैं, ऐसे में किसी भी trending topic पर reels बनाकर पैसे कमाए जा सकते हैं।

इसके लिए आपको अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। बस आपको facebook पर attractive short video बनानी होगी और जैसे – जैसे उस video की popularity बढ़ेगी, उस video पर आने वाले views के बदले में facebook आपको पैसे देगा। 

facebook reels से कमाई करने के लिए आपको अपने video content पर advertisements लगानी होंगी लेकिन इसके लिए भी कुछ conditions हैं, जैसे –

  • Facebook Reels पर in – stream advertisements लगाने के लिए आपके पास कम से कम 10,000 followers होने चाहिए। 
  • आपके group में 5 – 6 videos upload होने चाहिए और पिछले 60 दिनों में आपकी reels पर 60,000 मिनट का watch time होनी चाहिए। 
  • अगर आप इन सभी parameters को follow करते हैं तो आप कुछ ही मिनटों में अपनी reels को monetize कर सकते हैं।

आप किसी brand से contact करके उनके अनुसार video बनाकर upload करके उनसे पैसे charge कर सकते हैं। इस तरीके को ‘direct marketing’ कहा जाता है।  

3. Facebook Ads चलाकर पैसे कमाएँ

भारत में 300 million के आसपास लोग facebook का use करते हैं। यदि आप direct इस audience तक पहुँचना चाहते हैं तो Facebook Ads इसका सबसे अच्छा तरीका है। 

Ad Campaign के द्वारा आप facebook पर अपने target customers तक direct पहुँच सकते हैं और उनको अपने products और services बेच सकते हैं।

यदि आपका कोई private brand या product है तो आप Facebook Ads चलाकर उसे promote कर सकते हैं। इसके सिवा यदि आपकी कोई website है तो उसपर भी आप facebook Ad के द्वारा traffic divert कर सकते हैं। 

फिर जब facebook के माध्यम से लोग आपकी website पर आएँगे तो आप उनको display ad या affiliate product बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आप Facebook पर different – different advertising चला सकते हैं। जैसे :- image ads, text ads, video ads आदि।

Facebook पर आप URL Shortener से link को short करके भी पैसे कमा सकते हैं क्योकिं यहाँ पर आपको किसी website के बड़े URL link को URL shortener website का use करके छोटे link में बदलकर उसे share किया जाता है। 

जैसे ही कोई person आपके link पर click करेगा तो उसे सबसे पहले उसे कोई Ad दिखाई जाएगी और उसके बाद उसे main website पर पहुँचा दिया जाता है। ऐसे करने के लिए आपको पैसे भी दिए जाएँगे। 

कुछ URL Shortener website इस प्रकार हैं, जिन्हें use करके आप link को short कर सकते हैं –

  • ShrtFly
  • Shorte.st
  • Za.gl
  • Shorte.st
  • Linkvertise

5. Facebook Page बेचकर पैसे कमाएँ

घर बैठे business करने का एक शानदार तरीका है – Facebook Page बनाकर बाद में उसे बेच देना। ऐसे ढेरों लोग हैं, जो इसी वजह से facebook page बनाते हैं ताकि वह बाद में उसे बेच सकें। इसमें ज़रा भी investment नहीं करनी पड़ती। 

सबसे पहले आपको एक facebook page बनाकर उसे grow करना पड़ेगा और जब आपके page पर एक fixed amount में likes आ जाएँगे तो आप उसे customers को बेच सकते हैं। 

इसके लिए आपको एक ऐसी category choose करनी पड़ेगी, जो लोगों के बीच बहुत popular हो। जैसे – Entertainment, Technology, Sports, Education, Health Tips आदि। 

Facebook page बनाने के बाद आपको हररोज़ उसपर लगभग 4 – 5 post डालने पड़ेंगे। फिर जब page पर अच्छी ख़ासी fan following आ जाए तो आप उसे बड़े marketer या company को बेच सकते हैं।

इसके सिवा facebook पर कई Buy और Sell group हैं, जहाँ पर जाकर आप अपने page की listing करवा सकते हैं। facebook page का price likes के numbers और categories के base पर decide किया जाता है।

Facebook page से पैसे कमाने के तरीके – 

  • Facebook page की मदद से अपना product बेचकर।
  • Facebook page को बेचकर।  
  • किसी प्रकार का digital content या course बेचकर।
  • Facebook page पर paid post publish करके। 
  • Facebook page को rent पर देकर।

6. Refer & Earn Apps के द्वारा पैसे कमाएँ

यदि आपके पास 10,000 या फिर उससे ज़्यादा followers वाला Facebook page या group है, तो आप facebook पर referral program promotion करके पैसे कमा सकते हैं।

आप facebook पर इन apps के माध्यम से हररोज़ 500 से लेकर 1000 रुपए तक कमा सकते हैं। यह apps अनेक प्रकार के होते हैं। जैसे – Gaming App, Cashback App, Online Shopping App, Payment App, Online Trading App आदि।

जब आप इन apps में अपना account open करते हैं तो यहाँ से आपको एक referral link दिया जाता है। इस Referral Link को आपको share करना होता है, जब इस link को click करके कोई user उस app को download करता है तो facebook आपको उसके बदले एक fixed amount pay करता है। 

यह referral amount 100 से लेकर 1000 रूपये per user हो सकती है। जितने लोगों को आप refer करेंगे, आप उतने ही ज़्यादा पैसे कमा पाएँगे।

7. Affiliate Products Promote करके पैसे कमाएँ

यदि आपके Facebook page या group पर एक बड़ी संख्या में active member मौजूद हैं तो आप उन्हें affiliate product का link share करके पैसे कमा सकते हैं। 

आप बड़ी e – Commerce sites जैसे – Flipkart, Amazon, Meesho का affiliate program join कर सकते हैं। Program join करने के बाद यह कम्पनियाँ आपको Affiliate Link देती हैं, आपको उसे promote करना होता है।

जैसे ही कोई person इस लिंक पर जाकर shopping करता है तो आपको उस product की MRP का कुछ प्रतिशत मिलता है, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। आपको product को अपने facebook page की category के according ही promote करना चाहिए ताकि आपका conversion rate अच्छा हो।

8. Sponsorship से पैसे कमाएँ

अगर आपके Facebook account पर अच्छी खासी audience है तो आप उस audience के आधार पर sponsorship से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

दरअसल sponsorship में कई सारे बड़े brand या company ख़ुद आप से contact करके आपको अपने product को promote करने का offer देते हैं।

आपको बस उनकी कम्पनी के products की Ads को अपने facebook account पर share करनी होती है। जिसके लिए आप उस brand या company से अच्छे खासे पैसे charge कर सकते हैं। 

9. Facebook पर Freelancing करके पैसे कमाएँ

एक freelancer facebook पर अपनी skills को promote करके बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकता है। facebook पर बहुत से freelancing group मौजूद हैं, जिन्हें join करके आप अपनी skill के बारे में जानकारी दे सकते हैं। 

यदि किसी client को आपकी service की ज़रूरत होगी तो वह facebook के through आपसे direct contact कर लेंगे। 

Facebook पर आपको कई तरह के Freelancing Groups मिल जाएँगे जैसे कि Digital Marketing, Content Writing, Video Editing, Graphic Designing, Web Designing, Mobile Apps Development, SEO / SMO आदि।

उदाहरण के लिए, अगर लिखने में आपकी अच्छी पकड़ है या फिर आप साहित्यिक पृष्ठभूमि (literary background) से हैं तो आप content writing से related group में शामिल हो सकते हैं।

Group में शामिल होने के बाद आपको अपना portfolio group में upload करना पड़ेगा। अगर किसी व्यक्ति को content writer की आवश्यकता होगी तो वह आप से संपर्क (contact) कर लेगा। फिर आप client के project के हिसाब से उनसे charge कर सकते हैं।

10. PPD Program से पैसे कमाएँ

PPD का मतलब होता है – Pay Per Download, यह एक ऐसा network है, जो आपको online files download करने के लिए पैसे देता है। इन sites पर आपको file upload करनी होती है, जिसके बाद आपको एक unique link मिलता है, जिसे आपको share करना होता है।

आपके द्वारा share किए गए link के through जितने भी downloads होंगे, उसी के according per download आपको पैसे दिए जाएँगे।

आप facebook पर Film, Sports और Music Videos के link share करके पैसे कमा सकते हैं। कुछ लोग TV serial / film की कुछ clips को facebook पर upload कर देते हैं और फिर उसके बाद उसे पूरा देखने के लिए video के description में PPD site का link add कर देते हैं। 

जब users उस link पर click करके video download करता है तो उसके बदले आपके PPD network account में पैसे भेज दिए जाते हैं। 

आप Video files के सिवा PPD Network पर different – different file upload कर सकते हैं। जैसे – APK, PDF, eBook document आदि। जब आप Minimum Payout Limit तक पहुँच जाते हैं, तब यह पैसे आपके bank account में भेज दिए जाते हैं।

निष्कर्ष

इस blog में Facebook से पैसे कमाने के 10 आसान और प्रभावशाली तरीकों का ज़िक्र किया गया है। जिसमें facebook पर freelancing करना, facebook page और group बनाना, Affiliate marketing, sponsorship आदि  शामिल है। 

अगर आपको facebook के बारे में बिलकुल भी knowledge नहीं है। फिर भी आप facebook से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इस blog में facebook account बनाने से लेकर पैसे कमाने तक की सारी प्रक्रिया (process) बताई गई है। 

जिसमें कौन – कौन सी आवश्यक चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी, किन – किन तरीकों को अपनाकर आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं। इन सभी ज़रूरी चीज़ों की detail में जानकारी दे दी गई है।

FAQ

कुछ लोग (european countries) 1000 advertisements के impression पर 5 डॉलर या उससे अधिक कमाते हैं और कुछ लोग (Asian countries) 1 डॉलर या उससे कम भी कमा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह उस देश पर depend करता है, जहाँ पर आपके videos देखे जा रहे हैं।

आप उन content creators को Stars भेज सकते हैं, जिनकी profile पर Stars की facility available है। आप on – demand video, live या gaming video, reels या बाकी content पर Stars भेज सकते हैं। 

आपके द्वारा भेजे गए इन stars की मदद से creator Facebook पर अपना content monetize कर सकते हैं। 

आप अपने content के साथ advertisements का use करके पैसे कमा सकते हैं। अपने content को ध्यान में रखते हुए advertisements का use  करने के बहुत से तरीके हैं। 

जिसमें आपके live और On – demand videos और instant articles में in – stream advertising add करना शामिल है। In – stream advertising के लिए अपनी eligibility और review के लिए अपना page submit करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top