किसी भी website के लिए 2 main requirements होती हैं – Domain Name और Hosting। Maximum web host provider यह दोनों ही services provide करते हैं। यह आपकी इच्छा है कि आप इन दोनों को एक ही कम्पनी से लेना चाहते हैं या फिर किसी अलग – अलग कम्पनी से।
अगर आप अलग – अलग कम्पनी से Domain Name और Hosting लेते हैं तो आपको पहले Domain Name को Hosting से Connect करना होगा। तब जाकर आप अपनी website को बिना किसी problem के चला पाएँगे।
इन दोनों viewpoints के advantage के साथ – साथ disadvantage भी हैं तथा आपको एक के comparison में दूसरे के support में सभी प्रकार के logic मिलेंगे। इस blog के ज़रिए आपको बताया जाएगा कि जब domain name और web hosting different – different provider से ले रखी हो तो Domain Name को Hosting से Connect कैसे किया जाता है?
Domain Name website के address की तरह होता है, यह एक ऐसा नाम है, जिसका use लोग internet पर किसी website को ढूँढ़ने के लिए करते हैं।
वहीं दूसरी ओर अगर Hosting की बात की जाए तो Hosting वह service है, जो आपको अपनी website files को server पर store करने की permission देती है ताकि internet users उन files तक पहुँच सकें।
Domain Name को Hosting से Connect करना ज़रूरी क्यों?
Domain Name को Hosting से Connect करने का सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण कारण है कि यह आपकी website की visibility और usefulness के लिए काफ़ी important है।
जब आप अपने Domain Name को अपने Hosting account से link करते हैं तो आपकी website effectively online appearance हासिल करती है, जिससे यह worldwide visitors के लिए खुल जाती है।
यदि आपकी website में Domain Name और Hosting नहीं है तो आपकी website तक users नहीं पहुँच पाएँगे और इसलिए भी Domain Name को Hosting से Connect करना बहुत ज़रूरी हो जाता है।
दूसरा, आपकी website के SEO के लिए भी आपके domain को आपकी Hosting से link करना बहुत ज़रूरी है। अपने domain को अपने hosting account से जोड़कर आप Google जैसे search engine के लिए अपनी website को discover और index करना आसान बना सकते हैं, जिससे search results में इसकी position बढ़ जाती है।
आप अपने domain को अपनी hosting से जोड़कर अपनी website के content, layout और functionality पर भी पूरा control रख सकते हैं। आप wordpress जैसी hosting services का use करके templates design कर सकते हैं और अपनी website को अपनी needs के according बना सकते हैं।
Overall देखा जाए तो अपनी website establish करने के लिए आपको अपने domain को अपने hosting account से connect करना बहुत ज़रूरी है। यह online identity develop करने और web पर visibility बढ़ाने की दिशा में पहला कदम है।
Best Domain और Hosting Provider Choose करते हुए इन बातों का रखें विशेष ध्यान -
- सबसे पहले तो आपकी website की efficiency, dependability और overall success आपके द्वारा use किए जाने वाले domain name और hosting company के regarding आपके decision से affect हो सकती है।
- इसी वजह से Domain Name को Hosting से Connect करने से पहले इन दोनों को अपने according choose करें न कि जो सबसे top पर है क्योंकि हो सकता है कि सबसे top वाले Domain Name को Hosting आपकी ज़रूरतों से match न करते हों।
- वह provider आपके hosting और domain accounts को manage करने के लिए easy to use interface और tools provide करता हो।
- आप shared hosting, VPS hosting और dedicated hosting समेत उनके द्वारा provide किए जाने वाले different types के hosting plans में से वह hosting plan choose कर सकते हैं, जो आपकी needs और budget के लिए सबसे ज़्यादा suitable हो।
- आप ऐसा provider choose करें, जो phone, email और live chat समेत various channels के through 24 hours customer support provide करता हो ताकि आप दिन या रात में कभी भी उनके knowledgeable और helpful support staff से help ले सकें।
- And most importantly, वह provider आपकी online presence बनाने और उसका expand करने में help करने के लिए variety of additional services provide करता हो। जैसे :- website design tools, e – commerce solutions आदि।
अब हम जानेंगे सबसे ज़रूरी बात और वह है Domain Name को Hosting से Connect करने के Methods, यह 2 type के होते हैं –
- DNS को update करके
- Name Server को change करके
1. DNS को update करके
Domain Name को Hosting से Connect करने के लिए DNS का use किया जाता है। DNS, जिसका पूरा नाम है – Domain Name System, यह एक ऐसी service है, जो domain को IP address में convert करती है।
अपने domain के लिए DNS का use करने के लिए आपको अपने hosting server DNS की NS values को जानना होगा। प्रत्येक hosting service में 2 या 2 से अधिक specific NS addresses होते हैं, जिन्हें आपको अपने domain पर set करने की ज़रूरत होती है।
- DNS को update करने के लिए सबसे पहले आपको cPanel account में login करना होगा और फिर hosting plan का IP address ढूँढ़ना होगा।
- अब आप उस IP address को copy करके उस जगह आ सकते हैं, जहाँ से आपने domain purchase किया था।
- फिर जब एक बार आप account में login कर लेते हैं तो आप domain से जुड़े DNS button पर जा सकते हैं।
- यहाँ पर आप edit button पर click करके उस IP address को enter कर सकते हैं, जो आपने copy किया था। उसके बाद आपको बस save button पर click करना होगा।
Domain Name को Hosting से Connect करने का यह most convenient method है। हालाँकि, इस change को apply करने में कुछ समय ज़रूर लगेगा। आप इस example के through इसे और भी easy way में समझ सकते हैं। जैसे:-
1st Situation : जब Domain Name और Hosting दोनों Services एक ही कम्पनी ‘A’ से Purchase की गई हों।
इस situation में, यदि आपका hosting service provider professional automation से लैस है तो वह domain को hosting service से जोड़ देंगे और आपको कुछ भी करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
अगर उनके पास यह facility नहीं है तो आपको उनसे hosting की NS values के बारे में पूछना चाहिए और फिर उन्हें control panel से अपने domain पर set करना चाहिए।
इसके सिवा यदि domain और hosting दोनों services एक ही कम्पनी द्वारा ली जाती हैं तो आप अपने लिए उनसे NS की settings adjust करने के लिए कह सकते हैं।
2nd Situation : जब Domain Name कम्पनी ‘A’ से register हो और WordPress Hosting Service के लिए कम्पनी ‘B’ Support देती हो।
इस situation में, आपको सबसे पहले hosting service provider से NS values के बारे में पूछना होगा। Data receive करने के बाद आपको उन्हें domain service provider के control panel से set करना होगा।
Most cases में आप अपने domain service provider को host NS values provide कर सकते हैं और आपके लिए उन्हें adjust करने को कह सकते हैं।
2. Name Server को change करके
Domain Name को Hosting से Connect करने का दूसरा method Name Server को change करना है।
- एक बार जब आप एक hosting plan purchase कर लेते हैं तो आपको एक email मिल सकता है, जिसमें hosting से related details होती हैं। इन details में आप name servers record भी देख सकते हैं।
- फिर आपको उन name servers को copy करना होगा और उन्हें domain में update करना होगा।
- अब आपको उस जगह जाना होगा, जहाँ से आप ने अपना domain purchase किया था।
- यहाँ पर आप DNS button पर click करें और फिर ‘name server’ को change करें। आप अपना ख़ुद का name server भी enter करके इसे save कर सकते हैं। कुछ समय बाद यह update हो जाएगा।
ऐसे check करें Domain Name और Hosting Connect हुआ या नहीं?
जब आप Domain Name को Hosting से Connect करते हैं तो DNS Records को ठीक से set होने के लिए कुछ समय wait करना पड़ेगा। इसमें कुछ मिनट से लेकर कुछ घण्टे तक का समय भी लग सकता है।
Domain Name और Hosting के connection को check करने के लिए आप एक online tool की help ले सकते हैं। उसके लिए आपको कुछ steps follow करने होंगे –
- सबसे पहले आप https://www.whatsmydns.net/ पर जाएँ और फिर अपना Domain Name box में डालें।
- यदि आपने 1st Method (DNS को update करके) का use किया है तो ‘A’ को select करें या फिर आपने 2nd Method (Name Server को change करके) का use किया है तो ‘NS’ को select करें।
- फिर ‘Search’ button पर click करें।
- अब अगर hosting और domain name अच्छे से connect हो गया होगा तो आप उसके नीचे दिए गए सभी देशों के लिए डाले गए records दिख जाएँगे।
- इसके अलावा यदि किसी देश के सामने blank space दिखता है या फिर पुराना record दिखता है तो इसका मतलब होगा कि अभी तक hosting और domain name अच्छे से connect नहीं हुआ है।
निष्कर्ष
Domain Name को Hosting से Connect करना थोड़ा complicated तो ज़रूर है लेकिन इससे मिलने वाले benefits के आगे यह ज़्यादा मुश्किल नहीं लगता। इस blog में Domain Name को Hosting से Connect करने के process को बहुत ही easy way में समझाया गया है।
यहाँ पर आपको Domain Name को Hosting से Connect करने की importance से लेकर connect करने से पहले बरती जाने वाली सावधानियों को भी जानने का पूरा मौका मिलेगा।
आप इस blog की help से Domain Name को Hosting से Connect करने के different – different methods को step by step समझ सकते हैं।
FAQ
How I Made 10 Crore from Blogging
How I Made 10 Crore from Blogging Table of Contents How I Made 10 Crore
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – जानें और 25000/महीना कमाए
आजकल WhatsApp बहुत ज़्यादा use किया जा रहा है और ख़ासकर WhatsApp Se Paise Kamane
Paytm Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे हर महीने 30000 कमाए
Paytm जोकि एक online money transfer app के रूप में famous है। शुरू – शुरू
2024 में Fiverr Se Paise Kaise Kamaye – जानें 7 आसान तरीके
जमाना जितनी तेज़ी से online की तरफ shift हो रहा है, पैसे कमाने के तरीके