Satbir Dhull

logooo white and blue

Blogging कैसे शुरू करें और पैसे कमाएँ

Blogging कैसे शुरू करें

School और college में हमें पढ़ना, लिखना, बात करना तो सीखा दिया जाता है लेकिन जो ज़िन्दगी की सबसे अहम बात है उसके बारे में न तो हमें बताया जाता है और न ही उसके लिए तैयार किया जाता है। जी हाँ, यहाँ पर job की बात हो रही है। पहले तो job के limited options होते थे और उनके लिए भी यहाँ – वहाँ भटकना पड़ना था।

लेकिन दिन – ब – दिन Advance होती technology से अब job के भी बहुत सारे options आ गए हैं। जैसे:- online game खेलना, you tube पर videos बनाना, Online Trading आदि और इन्हीं में से एक option है – Blogging शुरू करके पैसे कमाना।

Blogging – हम लोगों के साथ बात करके अपने thoughts share करते हैं या किसी बारे में अपनी राय देते हैं या फिर अपनी किसी hobby पर काम करते हैं। लेकिन जब हम इन्हीं सब चीज़ों को किसी online platform पर लिख कर उसे share करते हैं तो इसे “blogging” कहा जाता है।

Blogging कैसे शुरू करें?

Blogging शुरू करने के लिए हमें कुछ basic चीज़ों की ज़रूरत पड़ती है, जिनके बिना blogging नहीं की जा सकती। जैसे:

  • Mobile
  • Computer / Laptop
  • Internet Connection

इन basic चीज़ों के बाद कुछ ऐसे important points आते हैं, blogging करने से पहले जिनपर ध्यान देना बहुत ज़रूरी है। वो points हैं –

Niche (Topic)

Niche – मतलब एक ऐसा topic जिससे related blog हम लिखना चाहते हैं। लेकिन इसे select करते हुए हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम ऐसा niche लें जिसके बारें में हमें काफी knowledge हो। जैसे:-
अगर किसी के पास “master in computer application” की degree है तो वह computers से related information, advance computers आदि के बारे में लिख सकता है।

इसके अलावा ऐसा कोई niche जिसमें हमारा interest/hobby हो जैसे:- cooking, book review, story writing आदि ये सभी ऐसी niche हैं जिनके लिए हमें कोई professional degree की ज़रूरत नहीं होती और इनपर आसानी से लिखा जा सकता है।

हमें blog हररोज़ लिखना होता है और हम Continuously उसी niche पर research करके लिख सकते हैं जिसकी हमें knowledge हो या उसमें interest हो और इस काम में हम कभी bore भी नहीं होंगे।

Language
हमें उसी language को choose करना चाहिए जिसे हम अच्छे से बोल, लिख और पढ़ सकते हैं क्योंकि websites पर ज़्यादातर blogs english language में लिखे जाते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि english न आने पर भी हम जैसे – तैसे कामचलाऊ english में blog लिखना शुरू कर दें। इससे तो अच्छा होगा कि हम उस language में blogging शुरू कर दें जिसका use हम अपनी daily life में करते हैं क्योंकि उस language में हम easily अपनी बात अपने readers को समझा सकेंगे और वो लोग हमसे connect हो सकेंगे।

Domain Name
Online platform पर बहुत सारे Blog हैं इसलिए अपने blog को उनसे अलग
दिखाने के लिए, उसे identity देने के लिए उसका एक नाम रखना पड़ता है
और इस नाम को Internet की language में ‘Domain Name’ कहा जाता है।
हमारे blog का Address या Url ‘Domain Name’ कहलाता है।

Domain Name खरीदने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना होता है। जैसे:

  • Domain Name थोड़ा unique और easy होना चाहिए। लेकिन unique के चक्कर में ऐसा नाम नहीं रख लेना चाहिए जिसे आसानी से बोलकर किसी को बताया भी न जा सके।
  • अगर possible हो तो हमें Domain Name में अपनी website के Niche का Keyword use करना चाहिए जिससे उस niche पर search करने वालों को सीधा हमारी website ही दिखाई दे ताकि वह उस niche के अलावा हमारे बाकी के blogs भी पढ़ सकें।
  • बहुत बड़ा Domain Name रखने की बजाय 12 से 14 Character तक का ही Domain Name खरीदना चाहिए वो इसलिए क्योंकि इससे हमें दूसरों को अपना blog refer करने में आसानी होगी।
  • बहुत ही आसानी से Domain Name मिल जाता है, इसके लिए Domain बेचने वाली websites हमें Domain search करने के लिए Search Bar का Option देती हैं।
  • जिसमें हम अपनी मर्ज़ी का Domain Name search करके देख सकते हैं कि वह Domain Name available है भी या नहीं। अगर वो Domain Name available है तो हम उसे Add To Cart करके Buy Now के Option से Payment करके खरीद सकते हैं।

Hosting
अब हमें अपने blog के database को store करने के लिए एक जगह की आवश्यकता होती है, जिसे ‘Hosting’ कहा जाता है। हमें किसी reputed company से ही hosting खरीदनी चाहिए क्योंकि hosting पर हमारी website का Ranking Factor Depend करता है। जैसे हमारी Website की Loading speed, SSL certificate आदि। फिर हमें Hosting को Domain से connect करना पड़ता है।

Google Search Console
Google Search Console Google का ही एक हिस्सा है जो इस दुनिया में सबसे बड़ा search engine है। हर दूसरा व्यक्ति online searching के लिए google को ही prefer करता है तो अगर हम ज़्यादा – से – ज़्यादा लोगों तक अपनी बात पहुँचाना चाहते हैं तो हमें google पर अपनी website को लाना पड़ेगा।

इसके लिए हमें Blog को Google Search Console से link करना होगा, ऐसा करने से Google हमारे blog को Crawl करेगा तथा हमारे blog को Search Result में top ranking मिलेगी।


Google Analytics
हमने अपनी पसंद का topic choose कर लिया, उसे अपनी language में लिखने लग गए, एक effective domain लेकर well known hosting company से hosting भी खरीद ली और आखिरी में Google Search Console से अपने blog को भी जोड़ लिया लेकिन इतना सबकुछ करने के बाद अगर ज़्यादा लोग हमारे blog को नहीं पढ़ रहे तो फिर चाहे वो कितना भी unique और interesting क्यों न हो हमें इसका कोई benifit नहीं मिलेगा।

इस problem को solve करने के लिए हमें अपने blog को Google Analytics से link करना होगा। Google Analytics की help से हम इस बात का पता लगा सकेंगे कि हमारे blog पर कितना traffic (users/readers) आ रहा है और वो किस Page को सबसे ज़्यादा visit कर रहे हैं।

Blogging करके पैसे कैसे कमाएँ?

जब Blogging करते हुए हमें 1 से 2 साल हो गए हों और हमारे लिखे गए blogs पर अच्छा ख़ासा traffic आ रहा हो तब हम blogging से पैसे कमाने के बारे में सोच सकते हैं। इसके लिए हमें अपने Blog को Monetize करवाना पड़ेगा। Blog को Monetize करवाने और पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। जैसे:-

Online Courses

आज का समय digital हो गया है और लगभग सभी sectors अपनी facilities को offline के साथ – साथ online provide करवा रहे हैं, चाहे वह education sector हो, IT Sector हो या agriculture या फिर कोई business सभी online platform use कर रहे हैं।

अब ज़रूरी तो नहीं कि सभी लोगों को इन topics और platform की knowledge हो। तो हम उन लोगों इन सभी से related Online Courses provide करवा सकते हैं। ऐसा करने से एक तीर से दो निशाने हो जाएँगे एक तो उनकी help और दूसरा हमारी कमाई।

Advertisement
Blog पर traffic आने के बाद blog पर Advertisement दिखाकर पैसा कमाया जा सकता है। Advertisement के लिए Google Adsense को भरोसेमंद Platform के रूप में देखा जाता है।

इसको शुरू करने के लिए हमें google से approval लेना होगा और उसके बाद हम अपने blog से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। Google Adsense से approval लेना थोड़ा मुश्किल होता है।

Google Adsense सिर्फ़ उन्हीं websites को approve करता है जिसके blog का Content Unique होने के साथ – साथ Knowledgeable हो, उसमें SEO Optimized Articles के साथ – साथ Important Pages हों और Loading Speed काफ़ी fast हो ताकि readers को blog पढ़ने में buffering की problem न face करनी पड़े।

अगर हमें Google Adsense से approval नहीं मिलता तब भी हम कमाई कर सकते हैं। इसके लिए हम google के अलावा बाकी companies की Advertisement दिखा कर पैसा कमा सकते हैं।

ऐसी बहुत सी companies हैं, जिनके Advertisement अपने blog में लगाकर हम पैसा कमा सकते हैं। जैसे:- Ezoic, Media.Net, Infolinks, Propeller Ads आदि जिनसे हम अपने Blog को Monetize करवा कर उनकी Advertisement दिखा कर पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing
Online blogging करके पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है – Affiliate Marketing. इसमें हम online product बेचने या फिर उनकी Advertisement करने के झंझट से बच जाते हैं। Affiliate Marketing में हम किसी Product से related अपनी राय देते हैं। जैसे:-

इस product को use करने के क्या फ़ायदे हैं, ये कैसे काम करता है आदि और उसके साथ ही उसका Affiliate Link देते हैं। इस link का फ़ायदा यह होगा कि अगर कोई person हमारे इस link की मदद से उस product को खरीदेगा, तो उसका कुछ commission हमें मिलगा। जितने ज़्यादा लोग हमारे इस link का use करेंगे उतना ही ज़्यादा फ़ायदा हमें होगा।

दिन – ब – दिन बढ़ते online users से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि future में ‘blogging कैसे शुरू करें?’ इस question की जगह ‘blogging से पैसा कैसे कमाएँ?’ इस question को ज्यादा सर्च किया जाएगा क्योंकि आने वाले समय में blogging का अच्छा scope होगा और इसे एक profession के तौर पर देखा जाएगा।
जैसे – जैसे लोगों का blogging में interest बढ़ेगा वैसे – वैसे इस से related काफी सारी facilities हमें देखने को मिलेंगी। जैसे:- main languages के साथ – साथ हमें regional languages (क्षेत्रीय भाषाओं) में भी blogging देखने को मिलेगी। घर बैठकर blogging से पैसे कमानेके साथ हम दूसरे कामों के लिए भी समय निकाल सकेंगे।

Class 2 Short Moral Stories in Hindi – ऐसी कहानियां जाने के लिए हमारे साइट को सब्सक्राइब करें या नोटिफिकेशन को ऑन करें। हम आपके लिए ले केर आ रहे हैं भेट्रिन Short stories जो आपके बच्चों के लिए बहुत उपयोगी होगी।

www.satbirdhull.com 

you can also follow us on our social media pages for short stories 

facebook: @satbirdhull

Instagram: @satbirdhulll

Class 2 Short Moral Stories in Hindi or  यात्रा, शिक्षा, फिटनेस, व्यवसाय, वित्त, सोशल मीडिया और ब्लॉगगिन के बारे में अधिक जानकारीपूर्ण जानकारी के लिए हमारी अन्य ब्लॉग श्रेणियों का पता लगा सकते हैं।

हिंदी न्यूज अपडेट या कोई भी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर न्यूज सेक्शन में विजिट कर सकते हैं 

You can visit our website for class 2 short stories and different section for more updates and latest articles. also do not forget to subscribe our website for latest notifications

About us: हिंदी ब्लॉग हिंदी भाषा में लिखे गए ब्लॉग हैं, जो भारत की आधिकारिक भाषाओं में से एक है। ये ब्लॉग राजनीति, यात्रा, जीवन शैली, प्रौद्योगिकी, मनोरंजन, शिक्षा, और बहुत कुछ सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करते हैं। हाल के वर्षों में हिंदी ब्लॉगों की लोकप्रियता में काफी वृद्धि हुई है, अधिक से अधिक लोग अपनी मूल भाषा में सामग्री को पढ़ने और साझा करने के लिए इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं। हिंदी ब्लॉगर अपने लक्षित दर्शकों से जुड़ने और अपनी सामग्री को बढ़ावा देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

For more info : https://satbirdhull.com/hindiblogs/  or you can watch our videos on youtube channel https://www.youtube.com/@satbirtalks

Scroll to Top