Blog बनाना एक Blogger का 1st Step होता है जबकि Google के search results पर ranking दिलाना किसी भी blogger का final goal होता है और इसके लिए वह Blog को Rank करने के आसान तरीक़े अपना सकता है।
- Google Ranking
- Google Blog Ranking की Importance
- आपकी Ranking कैसी होनी चाहिए?
-
इस blog में हम आपके साथ Blog को Rank करने के आसान तरीक़े discuss करेंगे जोकि इस प्रकार हैं -
- 1. कुछ Important SEO Techniques को use करें
- 2. Website की Speed को Improve करके
- 3. Keyword Research
- 4. Meta Description
- 5. Blog का Bounce Rate Reduce करके
- 6. Spam Score को Maintain करें
- 7. Low Competitive Keyword Use करें
- 8. Blog को Social Media पर Share करें
- 9. Top Level Domain
- 10. Google Search Console में Blog Submit करें
- 11. Qualitative Content
- 12. Unique Blog
- 13. On Page SEO
- 14. Simple Blog Design
- 15. Mobile Friendly
- 16. High Quality Backlink बनाना
- 17. Regularly Blog Upload करें
- 18. Patience रखना
- 19. Old Blogs Update करना
- निष्कर्ष
Google में high ranking हासिल करने से आपके blog पर significant traffic आ सकता है और broad audience तक आपकी visibility भी बढ़ सकती है। हालाँकि, उन strategies और best practices को समझना आवश्यक है, जो आपके blog की ranking को बढ़ाने में help कर सकती हैं।
Google Ranking
Google की ranking metrics को कम से कम समय के अन्दर सबसे most relevant और useful results provide करके search intent को पूरा करने के लिए billions of web pages को sort out करने के लिए design किया गया है।
Domain Google के algorithmic process के through ranking हासिल करते हैं, जो किसी search query के answer की quality, relevancy और utility का evaluation करने के लिए different factors को consider करता है।
Google Blog Ranking की Importance
आपकी Ranking कैसी होनी चाहिए?
Billions of search results का survey करने वाली एक study के according Google search में first organic result का average click – through rate 28.5% है – जिसका meaning है कि एक चौथाई से अधिक Google users पहले organic listing पर click कर रहे हैं।
बाकी के 15% और 11% users ने 2nd और 3rd result पर click किया। 10th position पर click – through rate सिर्फ़ 2.5% है। इस study से यह conclusion निकलता है कि अगर आप top 10 results में rank नहीं करते हैं तो आपके blog की ओर बिल्कुल भी organic traffic attract नहीं होगा।
इस blog में हम आपके साथ Blog को Rank करने के आसान तरीक़े discuss करेंगे जोकि इस प्रकार हैं -
1. कुछ Important SEO Techniques को use करें
SEO का पूरा नाम ‘Search Engine Optimization’ है, जिसके according आप अपनी website को search engine के लिए Optimize करते हैं। यदि आप एक wordpress user हैं तो आप नीचे दी गई चीज़ों को आसानी से अपनी website में Implement करके Blog को Rank करने के आसान तरीक़े अपना सकते हैं और वह भी सिर्फ़ एक SEO Plugin का use करके :-
- Content के title, Description, Heading, Hyperlink तथा Paragraphs में Focus Keyword का use करें।
- Safe Browsing के लिए एक SSL Certificate को Install करें।
- Main keyword और words को Bold, Underline, Italic करें।
- Sitemap file और Txt का use करें।
- 404 Page को proper way में redirect करें।
- Table of Contents का use करें।
2. Website की Speed को Improve करके
Google अपने users को best possible experience provide करना चाहता है, जिसका meaning है कि वह quickly load होने वाली websites को priority देता है। In fact website की speed अब desktop और mobile दोनों की searches के लिए ranking का एक factor है।
अपने blog की page speed को improve करने के लिए अपनी सभी images को compress करके शुरू करें। Quality खोए बिना अपनी images को compress करने के लिए आप TinyPNG जैसे free online tools का use कर सकते हैं।
इसके अलावा, आप अपनी wordpress site पर एक caching plugin install कर सकते हैं। यह आपकी website का एक static version बनाएगा, जो visitors के लिए तेज़ी से load होगा और इसी ख़ूबी के कारण इसे Blog को Rank करने के आसान तरीक़े में से एक माना गया है।
3. Keyword Research
Blog को Rank करने के आसान तरीक़े में शामिल एक important point Keyword Research भी है। यदि आप अपने blog को ranking में लाने चाहते हैं तो आपको अच्छे से keyword research करना होगा क्योंकि इससे आपका blog किसी keyword पर जल्दी rank करेगा।
जब आप keyword research करते हैं और उससे related सभी keywords को अपने blog में implement करते हैं तो इससे आपका blog main keyword में rank करने के सिवा बाकी related keywords पर भी rank करेगा।
ऐसा करने से 1st page पर rank करने के chance बढ़ जाते हैं और blog पर traffic भी अधिक आता है। कभी भी blog लिखने से पहले keyword research ज़रूर करें और इससे एक और benefit यह भी होगा कि आपको keyword का search volume भी पता चल जाएगा।
4. Meta Description
Blog को Rank करवाने के लिए Meta Description का भी एक important role होता है। जब भी कोई person Google पर कुछ Search करता है तो Blue Title के बाद जो लिखा होता है, वह Meta Description कहलाता है, जिसका Blog को Rank करने के आसान तरीक़े में अपना ही महत्त्व है।
यदि आप Meta Description को एक attractive methods से लिखेंगे तो user द्वारा आपके blog पर click करने के chances और भी बढ़ जाते हैं। Meta Description में आपको main keyword को भी add करना चाहिए ताकि आपकी Ranking बढ़ सके।
5. Blog का Bounce Rate Reduce करके
Blog को Rank करने के आसान तरीक़े में Bounce Rate भी matter करता है। आप Bounce Rate की description Google Analytics में check कर सकते हैं।
अगर अभी तक आपने Google Analytics से अपनी website को नहीं attach किया है तो इसे ज़रूर Connect कर लें। Bounce Rate से यह पता चलता है कि आपकी website पर कितने users stable हैं और कितने users आपकी website को छोड़कर जा रहे हैं।
किसी भी website के लिए 30% से कम Bounce Rate को better माना जाता है। इसका मतलब यह होता है कि आपकी website के 70% users आपके content को सच में पढ़ते हैं।
Bounce Rate कम करने के लिए High Quality Content लिखें, Content के बीच में बाकी दूसरे blogs के Hyperlink भी add करें और website के design को attractive बनाएँ।
6. Spam Score को Maintain करें
Beginners के लिए यह एक ध्यान देने लायक point है। अगर आपकी website का Spam Score बढ़ता है तो आपकी website या blog Google spam के under आ जाता है और इससे आपकी website या blog का Google की नज़रों में nagative impression पड़ता है।
जहाँ तक हो सके आपको अपनी website या blog का Spam Score कम ही रखना चाहिए साथ ही यह भी पता होना चाहिए कि website या blog का Spam Score website पर मौजूद Spam Backlinks से बढ़ता है।
जिस वजह से Blog को Rank करने के आसान तरीक़े में Spam Score पर भी विशेष ध्यान देना पड़ता है।
7. Low Competitive Keyword Use करें
blogging में बहुत Competition है और especially तब, जब ज़माना तेज़ी से digitalization की तरफ़ जा रहा हो। Daily हज़ारों की सँख्या में blog बनाए जाते हैं, जिस वजह से आपके blog का unique दिखना काफ़ी challenging हो जाता है।
आपको blog बनाते समय उन Keywords को choose करना होगा, जिन keywords को अभी तक Google पर अधिक लोगों ने use नहीं किया है। इस कारण भी Low Competitive Keyword को Blog को Rank करने के आसान तरीक़े में शामिल किया गया है।
8. Blog को Social Media पर Share करें
आज का समय social media का समय है। दुनिया का लगभग हर दूसरा person social media platforms का use कर रहा है। जब भी आप अपना कोई नया ब्लॉग publish करते हैं तो उस blog को सभी social media platforms पर भी share करना चाहिए।
जब कभी भी आप blog बनाएँ तो उसे कम से कम 4 से 5 social media platforms पर ज़रूर share करें।
Social media पर blog share करने से आपको Instant traffic मिलता है और यदि लोगों को आपका blog पसन्द आता है तो google उसे दूसरे लोगों को भी recommend करता है।
आपके blog की search engine ranking में भी improvement करता है। Social media की इसी popularity को देखते हुए इसे Blog को Rank करने के आसान तरीक़े में रखा गया है।
9. Top Level Domain
Blogging जैसी creative field में आज के समय में इतना ज़्यादा Competition हो गया है कि आपको अपने blog की ranking increase करने के लिए Top Level Domain को secure करना बहुत important हो गया है।
ऐसे बहुत से bloggers हैं, जो सालों से Subdomain के साथ ही काम कर रहे हैं परन्तु उन्हें अपने hard efforts के बावजूद limited success ही मिल रही है।
Google पर rank करने वाली websites के पास mainly Top Level के Domain ही होते हैं। जैसे :- .com, .in, .net, .org आदि। इन सभी कारणों को देखते हुए Top Level Domain को भी Blog को Rank करने के आसान तरीक़े में शामिल किया गया है।
10. Google Search Console में Blog Submit करें
एक new blog बनाने के बाद Google Search Console के through Google को इस blog के बारे में inform करना बहुत important होता है। Google द्वारा Google Search Console Tool especially इसी लिए design किया गया है।
जब आप अपना blog google search console पर Submit करेंगे तो सबसे पहले google के Crawler आपकी website को Scan करेंगे। फिर, यदि आपके web page Index करने लायक होंगे तो उन्हें Google के Index में add कर दिया जाएगा।
जब आपके web page या blog post Google द्वारा index कर लिए जाते हैं तो वह search engine results page पर ranking के लिए eligible हो जाते हैं। इस तरह Google Search Console को Blog को Rank करने के आसान तरीक़े में से एक माना जाता है।
11. Qualitative Content
अगर आपने अपने Content को अच्छे से summarize नहीं किया है तो फिर आप जितनी भी कोशिश कर लें, आपका blog rank नहीं कर पाएगा। Blog को Rank करने के आसान तरीक़े में शामिल Qualitative Content का मतलब होता है कि users को उनके questions के authentic answers provide करना।
Website की Google ranking को affect करने वाले कई reasons में से एक Search Intent का meaning होता है – user का question। Google इस intention को समझता है तथा users के questions के answers में वह best results दिखाता है।
12. Unique Blog
अब Google Incredibly Advanced हो गया है और यही वजह है कि यह किसी भी type के Copyright Content को permission नहीं देता है। अगर आप दूसरे blog से Content copy करते हैं तो इस activity के बारे में Google को पता चल जाता है।
इसका result यह निकलता है कि Google आपके blog को index ही नहीं करता और Strict Copyright Infringement के case में वह आपके blog को अपनी list से Block भी कर सकता है। फिर URL submit करने के बाद भी Google पर आपको अपना blog नहीं दिखाई देगा।
सही मायने में blogging एक ऐसा platform है, जहाँ पर हम अपने ideas, knowledge या experiences को दुनिया के साथ share करते हैं। अगर आप Blog को Rank करने के आसान तरीक़े में से एक Unique Blog लिख सकते हैं तभी आपको blogging में हाथ आजमाना चाहिए।
13. On Page SEO
Users को attract करने के साथ – साथ Search Engine की attention के लिए भी blog को customize किया जाता है। इससे यह ensure होता है कि Search Engine Crawler सच में आपके content को समझते हैं।
Blog को Rank करने के आसान तरीक़े में शामिल On Page SEO करना पूरी तरह से आपके हाथ में है। Search Engine Crawler के लिए आप Content को जितना अधिक effectively Customize करेंगे, High Ranking achieve करने की आपकी possibility उतनी ही increase होगी।
14. Simple Blog Design
ऐसे बहुत से blogger हैं, जो अपने blog का look better करने के लिए unnecessary JavaScript और CSS का use करते हैं परन्तु इसका नतीजा यह निकलता है कि better दिखने की बजाय blog काफ़ी heavy हो जाता है।
इससे न सिर्फ़ users की Readability पर effect पड़ता है साथ ही website की loading भी बहुत slow हो जाती है।
इसकी जगह अगर आप अपने blog के लिए एक simple – सा Design तैयार करते हैं तो users आपके content को easily पढ़ पाएँगे। यहाँ तक कि google भी Blog को Rank करने के आसान तरीक़े में से एक simple blog design को prefer करता है।
इसी कारण आपको अपने blog को बेवजह की सजावट से भरने के स्थान पर उसे User – Friendly और simple बनाना चाहिए। इसके अलावा आपको Pop – up, Ads और CSS के overuse से बचना चाहिए।
15. Mobile Friendly
Mobile, देखने में तो यह छोटा – सा device है लेकिन आजकल लोगों का maximum time इसी के साथ बीत रहा है। अगर blog की बात की जाए तो लोग blog पढ़ने के लिए mobile का ही use करते हैं इसलिए आपको यह ensure करना होगा कि आपका blog Mobile – friendly होना चाहिए।
आपका blog सभी Screen Size पर सही तरीक़े से दिखाई देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि different mobile devices की screen का size भी different – different होता है तथा यहाँ तक कि internet browsing के लिए tablet का use भी किया जाता है।
WordPress users के लिए GeneratePress जैसी Themes एक responsive और mobile – friendly blog बनाने की facility provide करती हैं। GeneratePress न सिर्फ़ response ensure करता है बल्कि यह lite भी है, जिससे आपके blog की Speed भी बढ़ जाती है।
Blog को Rank करने के आसान तरीक़े में शामिल mobile friendly feature को आपका blog support करता है या नहीं, यह ensure करने के लिए आप Google के Official Mobile Friendly Tool का use कर सकते हैं। यह आपके blog की mobile compatibility को assess करने का आसान तरीक़ा है।
16. High Quality Backlink बनाना
Blog को Rank करने के आसान तरीक़े में से एक High Quality Backlink blog की ranking बढ़ाने में भी काफ़ी important role play करते हैं।
Supporting Elements के तौर पर काम करते हुए backlinks Google के platform पर trust establish करने और blog के rank को ऊपर उठाने में contribute करते हैं।
जब आप एक High – Authority Website से एक Do – Follow Backlinks लेते हैं तो यह न सिर्फ़ Google की नज़र में आपकी website की ranking बढ़ाता है बल्कि यह भी hint देता है कि आपका content users को benefit दे रहा है या नहीं और ऐसा करने से blog की ranking में भी improvement होती है।
Do – follow Backlinks को High – Authority Websites से Google Support करता है, जो आपकी website के लिए उनके support को दिखाता है। इससे यह पता चलता है कि आपका content users के लिए value रखता है, जिस कारण आपके blog की ranking भी बढ़ जाती है।
इसके अलावा, Backlinks आपकी website की Domain Authority और Page Authority को बढ़ाने का भी काम करते हैं।
आप Directory Submission, Guest Post, Blog Submission आदि बाकी effective methods के through भी अपने blog के लिए High – Quality Backlinks add कर सकते हैं।
17. Regularly Blog Upload करें
Blog की ranking बढ़ाने के लिए continuously fresh और new blog publish करना काफ़ी important होता है। अगर आप सिर्फ़ एक blog लिखते है और यह expect करते हैं कि यह rank हो जाएगा तो ऐसा सोचना भी गलत होगा।
यदि आप एक regular publication schedule बनाते हैं तो ऐसा करके आप अपने blog की authority बढ़ाने के साथ – साथ उसके crawl budget को भी बढ़ा सकेंगे।
आपका Crawl budget बढ़ने की वजह से Google के Crawler आपके blog को अधिक समय allot करेंगे, जिस कारण वह आपकी अधिक quantity में blog को index करने में capable हो जाएँगे | इसी वजह से भी Blog को Rank करने के आसान तरीक़े में शामिल Regularly Blog Upload एक बेहतरीन तरीक़ा है।
18. Patience रखना
यदि आप Blog को Rank करने के आसान तरीक़े अपनाने के साथ minimum 6 महीने तक Patience भी रखते हैं, तब जाकर आपके blog को rank होने में success मिलेगी।
Google Sandbox नए blogs को जल्दी ranking नहीं देता। एक fresh blog के लिए top rank achieve करने में लगभग 3 से 6 महीने तक का समय लग जाता है परन्तु आपको continuous effort करते रहना चाहिए।
19. Old Blogs Update करना
Related Post –
निष्कर्ष
अगर आप एक successful blogger बनना चाहते हैं तो आप Blog को Rank करने के आसान तरीक़े अपना सकते हैं। यह तरीके कौन से हैं, कैसे काम करते हैं आदि questions के answers आपको इस blog में detail में मिल जाएँगे।
इसके अलावा blog ranking क्या होता है, इसकी क्या importance होती है आदि चीज़ों की information भी आपको इस blog में दे दी गई है। अब आपको ज़रूरत है तो बस इन तरीक़ों को अपनाकर अपनी website या blog को google ranking में सबसे top पर लाने की।
FAQ
How I Made 10 Crore from Blogging
How I Made 10 Crore from Blogging Table of Contents How I Made 10 Crore
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – जानें और 25000/महीना कमाए
आजकल WhatsApp बहुत ज़्यादा use किया जा रहा है और ख़ासकर WhatsApp Se Paise Kamane
Paytm Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे हर महीने 30000 कमाए
Paytm जोकि एक online money transfer app के रूप में famous है। शुरू – शुरू
2024 में Fiverr Se Paise Kaise Kamaye – जानें 7 आसान तरीके
जमाना जितनी तेज़ी से online की तरफ shift हो रहा है, पैसे कमाने के तरीके