Satbir Dhull

logooo white and blue

अब Launch होगा Tesla Phone!!! Elon Musk ने Smartphone की दौड़ में लगाई छलाँग

अब Launch होगा Tesla Phone!!! Elon Musk ने Smartphone की दौड़ में लगाई छलाँग

यदि देखा जाए तो Smartphone का बाज़ार बहुत बड़ा है और इस बाज़ार में हर दूसरे दिन कोई न कोई नई mobile company अपनी market बनाने आती रहती है लेकिन अब एक ऐसी mobile company आने वाली है, जो अपनी market बनाने के साथ – साथ दूसरों की market ख़राब भी करने वाली है।

जी हाँ, आपने बिलकुल सही सुना। Elon Musk अब Smartphone की दुनिया में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं। वहीं, इस ख़बर को सुनकर Apple, Samsung जैसी दिग्गज mobile companies की भी साँसें थम गई हैं।

Elon Musk ने 1 अगस्त को Tesla नाम के एक phone की एक तस्वीर share की। इस post को share करते हुए उन्होंने कहा है कि इस phone में X App Pre – Installed होगा। हम आपको बता देना चाहते हैं कि Elon Musk ने जब से twitter को खरीदा है, तभी से इस app पर कुछ न कुछ changes देखने को मिलते ही रहे हैं।

Elon Musk के इस Post के बाद, लोगों ने इस phone से related बहुत से question पूछे। किसी user ने Tesla phone में free speech के server से related question पूछे, तो कुछ users ने Tesla phone में XOS की मौजूदगी से सम्बन्धित प्रश्न पूछे। इस question का answer देते हुए Elon Musk ने कहा कि अगर phone XOS पर चलता है तब वह अवश्य ही इसे इस्तेमाल करना चाहेगा।

मंगल ग्रह पर भी चला सकेंगे

satellite connectivity से related Elon Musk ने एक काफ़ी interesting बात कही है। उन्होंने कहा कि, “starlink connectivity” पूरी दुनिया में हर जगह पर उपलब्ध है।

वह अपनी इस service को सिर्फ़ 100 dollars per month के price पर सभी के लिए उपलब्ध करवा रहे हैं। यदि सच में ऐसा होता है तो यह high speed internet service को आम लोगों के पास पहुँचाने के लिए एक बहुत बड़ा कदम साबित हो सकता है।

Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा। 

Scroll to Top