मोहन यादव मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री का पद सम्भालने के लिए सज्ज हो चुके हैं। मध्यप्रदेश का CM बनने की दौड़ में सभी को पछाड़ते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश की कमान अपने हाथों में ले ली है।
यानी अब प्रदेश पर शिव का राज नहीं मोहन का राज चलेगा। छात्र जीवन से अपने राजनीति जीवन की शुरुआत करने वाले मोहन यादव अब प्रदेश के सत्ता के शीर्ष पर आ गए हैं।
मुख्यमन्त्री की दौड़ में और कौन?
3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव 2023 के result announce होने के बाद से लगातार इस बात को लेकर suspense बना हुआ था कि आख़िर मध्यप्रदेश का CM कौन बनेगा?
CM बनने की इस दौड़ में नरेंद्र सिंह तोमर, वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल के साथ और भी कई senior leaders के नाम सुनने में आ रहे थे परन्तु 11 december 2023 को भोपाल में मध्यप्रदेश BJP विधायक दल की एक meeting के समय हुई एक announcement ने सभी को एकदम से चौंका दिया।
ऐसा तब हुआ जब दक्षिण उज्जैन के MLA और शिवराज सरकार ने Higher Education Minister रह चुके ‘डॉ. मोहन यादव’ को मध्य प्रदेश के CM बनाने की announcement कर दी।
12 हजार वोटों से मिली बड़ी जीत
मोहन यादव ने इस बार भी दक्षिण उज्जैन की seat से assembly का election लड़ा था। शुरुआत के 2 round तक तो वह कांग्रेस के candidate ‘चेतन यादव’ से पीछे रहे। हालाँकि, इसके बाद उन्होंने अपनी बढ़त बनानी शुरू की, जो आख़िर तक बनी रही। इस बार के election में ‘मोहन यादव’ 12 हजार 941 votes से जीते।
व्यक्तिगत जीवन
मोहन यादव का जन्म 25 मार्च 1965 उज्जैन में हुआ था। उनके पिता का नाम ‘पूनमचंद यादव’ है और माँ का नाम ‘लीलाबाई यादव’ है। सीमा यादव से उनकी शादी हुई तथा उनकी एक बेटी आकांक्षा diagnostician surgeon हैं और 2 बेटे अभिमन्यु यादव डॉक्टर एवं वैभव यादव LLB – LLM की पढ़ाई कर रहे हैं।
राजनीतिक जीवन
- साल 1988 में All India Student Council Madhya Pradesh के State Co – Minister और National Executive के member और 1989 से 1990 में council की state unit के state Minister रह चुके हैं।
- वह साल 1991 – 1992 में council के national minister तथा साल 1993 – 1995 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के member भी रह चुके हैं।
- वह उज्जैन नगर के co – section proceeding भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने साल 1997 में ‘भारतीय जनता युवा मोर्चा’ की State Working Committee के member और साल 1999 में ‘भारतीय जनता युवा मोर्चा’ के Ujjain division in – charge के रूप में भी काम कर रखा है।
- साल 2000 – 2003 में BJP के City District General Secretary एवं साल 2004 में BJP की State Working Committee के member थे। साल 2004 में सिंहस्थ, मध्यप्रदेश की central committee के member थे।
- सन 2008 से Bharat Scouts & Guides के District Head भी रह चुके हैं। जुलाई 2020 से वह Cabinet Minister, Higher Education Department की post पर भी काम कर चुके हैं।
- उन्हें उज्जैन की Overall development के लिए Composite Development -resident Indian organization Chicago (America) द्वारा ‘महात्मा गाँधी पुरस्कार’ तथा ISKCON International Foundation द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
शिक्षा
डॉ. मोहन यादव ने ‘माधव विज्ञान महाविद्यालय’ से पढ़ाई की है। मोहन यादव BSc, MBA, MA, LLB और PhD समेत कई academic degrees हासिल कर चुके हैं। वह ‘All India Student Council Ujjain’ के city minister भी रह चुके हैं।
उन्हें साल 1982 में ‘student Union’ का Joint secretary चुना गया था। वह BJP की state executive के member और सिंहस्थ मध्य प्रदेश की central committee के member भी रह चुके हैं।
उन्होंने मध्य प्रदेश के development Authority के Chief और Western Railway Board में Advisory Committee के member के रूप में भी काम किया है।
इस विषयों पर रहे चर्चा में
माता सीता से सम्बन्धित अपनी एक controversial statement को लेकर वह चर्चा में बने हुए थे। उन्होंने बयान दिया था कि, “मर्यादा की वजह से भगवान श्री राम जी को माता सीता को छोड़ना पड़ा था।
उन्होंने वन में बच्चों को जन्म दिया और उन्हें पाला। वह दुःख, पीड़ा झेलते हुए भी श्री राम जी की मंगलकामना करती रहीं। वर्तमान समय में यह divorce के बाद की ज़िन्दगी जैसा है।”
सामाजिक उपलब्धियाँ
मोहन यादव साल 2006 में Bharat Scouts & Guides के District Head रह चुके हैं। वह Madhya Pradesh Olympic Association के State Vice President का कार्यभार सम्भाल चुके हैं साथ ही साल 2007 में वह All India Wrestling Federation के State President भी रह चुके हैं।
इसके अलावा साल 1992, 2004 तथा 2016 में ‘Simhastha Ujjain Central Committee’ के member रहे। साल 2000 – 2003 तक ‘Vikram University’ के Syndicate member के रूप में काम कर चुके हैं और इसी के साथ ही वह Education, Health, Disabled Rehabilitation Centers में भी actively participate करते रहते हैं।
धार्मिक उपलब्धियाँ
विक्रमोत्सव – चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर उज्जैन के राजा ‘विक्रमादित्य’ द्वारा शुरू हुआ विक्रम संवत पर भारतीय नववर्ष मनाने की परम्परा का उद्घाटन किया। 11 सालों से वह ‘शिप्रा तट’ पर हर साल ‘भव्य उत्सव’ organize कर रहे हैं।
इसके अलावा वह धार्मिक आयोजनों में actively participate करते हुए तीज – त्यौहार, भारतीय संस्कृति और रीति – रिवाज के पारंपरिक आयोजनों आदि के साथ विज्ञान, साहित्यिक, सांस्कृतिक, वेद, कला, ज्योतिष, पुरातत्व से जुड़ने के लिए आम जनता को को motivate कर रहे हैं।
Related Post –
निष्कर्ष
मोहन यादव ने इस बार मध्यप्रदेश के CM का पद सम्भाला है। इस बार BJP ने CM के रूप में एक नया चेहरा चुना है। यदि आप मोहन यादव के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं फिर तो आपके लिए यह blog बहुत लाभदायक साबित होगा।
इस blog में आपको मोहन यादव के परिवार, शिक्षा आदि से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी दी गई है और साथ ही उनकी धार्मिक, सामाजिक उपलब्धियों को भी इस blog में शामिल किया गया है। इसके अलावा उनके विवादित बयानों पर भी इस blog में चर्चा की गई है।