चाहे ज़रूरतें पूरी करनी हों या फिर शौक, माध्यम तो एक ही है और वह है – पैसा। आज के समय में जैसे – जैसे ज़माना आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे – वैसे पैसे कमाने के तरीक़ों में साल दर साल बदलाव आता जा रहा है।
- इन्टरनेट (Internet Se Paise Kaise Kamaye)
- इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीज़ें
-
1. इंटरनेट पर Blogging करके पैसे कमाए
- 2. Youtube पर Video बनाकर Internet से पैसे कमाए
- 3. Affiliate Marketing करके इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
- 4. Freelancing करके पैसे कमाए
- 5. Instagram के द्वारा पैसे कमाए
- 6.Facebook के द्वारा पैसे कमाएँ
- 7. Content Writing करके पैसे कमाएँ
- 8. Online Coaching देकर पैसे कमाएँ
- 9. Video Editing करके पैसे कमाए
- 10. WhatsApp Channel से पैसे कमाए
- निष्कर्ष
- FAQ
यदि वर्तमान समय की बात की जाए तो इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएँ? यह problem solve हो चुकी है क्योंकि पैसे कमाने के बहुत से नए – नए तरीक़े इजात किए जा चुके हैं। इन्हीं तरीक़ों में से एक है इंटरनेट, जो आज के समय में पैसे कमाने का सबसे आसान और बढ़िया तरीक़ा है।
इन्टरनेट (Internet Se Paise Kaise Kamaye)
इन्टरनेट Networks का एक ऐसा जाल है, जिसके द्वारा पूरी दुनिया के सभी computers को एकसाथ एक ही network में जोड़ा जा सकता है।
इन्टरनेट की मदद से किसी भी computer को हम किसी दूसरे computer के साथ जोड़ सकते हैं, फिर चाहे वह computer दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न रखा हो। इसी कारण Internet को ‘networks का network’ भी कहा जाता है।
इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आवश्यक चीज़ें
इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए कुछ ऐसी चीज़ों की भी आवश्यकता होती है, जिनके बिना इंटरनेट का use करना असंभव है और इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएँ? इस प्रश्न को हल करने वाली यह चीज़ें कुछ इस प्रकार हैं –
- Mobile या Laptop
- एक अच्छा Internet Connection
- सबसे महत्वपूर्ण चीज़ – Patience
- Bank Account
वैसे तो इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत से तरीक़े हैं लेकिन आज हम कुछ ऐसे तरीक़ों की बात करेंगे, जिन्हें बहुत से लोगों ने अपनाकर खूब पैसा कमाया है।
1. इंटरनेट पर Blogging करके पैसे कमाए
आज के समय में जहाँ सबकुछ digital की ओर अग्रसर हुआ जा रहा है। वहीं, Blogging करके पैसे कमाना भी इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हो गया है।
यदि आपने भी internet पर blogging करके पैसे कमाने का विचार बना लिया है तो हम आपको एक important बात बता देना चाहते हैं और वह है कि अब blogging शुरू करना पहले के comparison में थोड़ा मुश्किल हो गया है।
Blogging के बहुत से अलग – अलग तरीके हैं। जैसे : WordPress, Tumblr और Blogger जैसी website पर एक free blog से शुरू करके facebook या instagram पर एक paid account के रूप में काम करने तक।
blogging की एक ख़ास बात यह भी है कि आप इसे internet connection के साथ किसी भी जगह पर शुरू कर सकते हैं और इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएँ? जैसी समस्या को सुलझा सकते हैं।
Methods of Earning :
- आप अपने blog पर ad space बेचकर या फिर Google AdSense के साथ अपनी site पर Advertisement चलाकर income generate कर सकते हैं।
- आप उन products और services से link करने के लिए Affiliate Marketing link का भी use कर सकते हैं, जिन्हें आप अपने followers को recommend करना चाहते हैं तथा जब भी कोई उन link के द्वारा कुछ purchase करता है तो उसमें से कुछ percent आपको दिया जाता है।
- इसके सिवा आप sponsored post offer कर सकते हैं या फिर एक membership site बना सकते हैं, जहाँ पर User premium content या special offers लेने के लिए pay कर सकते हैं।
2. Youtube पर Video बनाकर Internet से पैसे कमाए
Youtube जोकि Currently सबसे ज़्यादा चलने वाला video platform है। Youtube से पैसे कमाने के लिए आपके पास art of speaking का talent होना चाहिए, इसके अलावा आपको video edit करनी आनी चाहिए और आपके पास एक अच्छा camera होना चाहिए।
Requirements :
Camera की जगह यदि आपके पास एक बढ़िया smartphone भी होगा तब भी आपका काम चल जाएगा। यह तो बात हुई video बनाने की। अब यदि video को edit करने की बात की जाए तो उसके लिए भी आपके पास कुछ ज़रूरी चीज़ें होने चाहिए। जैसे :-
- Video Editing के लिए एक अच्छा smartphone या laptop होना चाहिए। फिर आपके पास एक tripod भी होना चाहिए ताकि आप अपने Camera को अच्छे से set करके video बना सकें।
- एक अच्छा video बनाने के लिए आपका content creative होना चाहिए। तभी आप youtube पर video upload करके अपने channel को monetize कर सकेंगे।
- internet एवं बेहतर lighting की facility होनी चाहिए, जिससे आप जब भी video record करें तो वह एक अच्छी quality में record हो सके।
Conditions :
यदि आप youtube के द्वारा इंटरनेट पर पैसे कमाने चाहते हैं तो आपको youtube की कुछ conditions को मानना पड़ेगा। जैसे :-
- Youtube के साथ काम करते हुए आपको 1 साल के भीतर 4000 घण्टे का watch time पूरा करना पड़ता है।
- इसके अलावा आपको 1 एक साल के भीतर 1000 Subscriber भी पूरे करने पड़ते हैं। फिर जाकर आपको Google Adsense के through earning आनी start होती है और आप इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ? जैसी समस्या से बच सकते हैं।
3. Affiliate Marketing करके इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing इंटरनेट से पैसे कमाने के सबसे attractive methods में से एक है, जिसने इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएँ? जैसी problem को बिना किसी investment को सुलझा दिया है।
जब आप अपने blog, YouTube channel और बाकी social media site पर Affiliate Marketing का link add करेंगे, तब आप पाएँगे कि आपके इन social media platforms से होने वाली earning में काफ़ी इजाफा हुआ और इसका कारण सिर्फ़ और सिर्फ़ Affiliate Marketing होगा।
ऐसी बहुत – सी कम्पनियाँ हैं, जो Affiliate Marketing के माध्यम से ढेरों पैसे कमा रही हैं। जैसे :- Amazon, Flipkart, Myntra आदि।
अगर आप इन site पर मौजूद Product का link अपने blog पर लगाते हैं तो इस प्रकार की कम्पनियाँ अच्छा ख़ासा पैसा देती हैं। Affiliate Marketing से लोग हर महीने हज़ारों डॉलर कमाते हैं।
4. Freelancing करके पैसे कमाए
Freelancing इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए एक सरल और बेहतरीन तरीका है। जिसके माध्यम से बहुत से लोग job करने के साथ – साथ part time freelancing का काम भी कर रहे हैं। कई ऐसी website हैं, जो लोगों को Freelancer का काम देती है।
Requirements :
- उन sites पर जाकर पहले आपको अपना account बनाना होगा।
- फिर उसके बाद आपकी field से related जो भी काम होगा, वहाँ पर आपको मिल जाएगा।
- आपके पास जो भी talent या फिर skills हैं, उसके बारे में वहाँ पर आपको पूरी information देनी होगी। इंटरनेट पर maximum लोग उन्हीं लोगों को search करते हैं, जिनके पास better skills होती है।
Freelancing करके पैसे कमाने के लिए ऐसी कुछ Major Website हैं, जहाँ पर आप अपना account create करके वहाँ से Freelancing का काम हासिल कर सकते हैं और इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएँ जैसी problem को घर बैठे सुलझा सकते हैं।
Freelancing Websites की list कुछ इस प्रकार है –
- Upwork
- Freelancer
- PeoplePerHour
- 99 design
- Fiverr
5. Instagram के द्वारा पैसे कमाए
जब भी top most Social Media Platforms की बात की जाती है तो Instagram का नाम भी लिया जाता है। Currently, Instagram एक बहुत ही popular entertainment App है, जो लाखों लोगों को Engage रखने वाली एक Global Community है।
Instagram के द्वारा पैसे कमाना आज के समय का एक पसन्दीदा तरीका बन गया है, जिसने इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएँ? जैसी समस्या को सुलझाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। ऐसे बहुत से तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप Instagram के through अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं :-
- Sponsored Post : आप अपने Instagram Account पर Sponsored Post Share करके भी ढेरों पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक certain number के Flowers और active लोगों की ज़रूरत होती है।
यदि आप अपने Account पर ज़्यादा से ज़्यादा Flowers और active लोगों को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Regular और Interactive Posts upload करनी होंगी ताकि आपके Account को अधिक लोग देख पाएँ।
- Reels Video : यदि आपके पास instagram पर लाखों followers हैं तो आप IGTV video share करके भी earning कर सकते हैं।
- Affiliate Marketing : Affiliate Marketing एक ऐसा Model है, जिसमें आप दूसरे लोगों की Services और Products को Promote करते हुए उनसे Commission ले सकते हैं।
6.Facebook के द्वारा पैसे कमाएँ
Facebook बहुत popular और सबसे पुराने social media platform में से एक है, जो आपको user ही नहीं बल्कि Business Accounts और Business Pages या Groups बनाने की facility भी provide करता है।
अगर आपको facebook के बारे में अच्छी ख़ासी जानकारी है तो फिर आप facebook का use करके भी इंटरनेट की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
Business Pages या Groups पर followers अथवा audience बनाकर उनके द्वारा कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं और इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएँ? जैसे प्रश्नों को आसानी से solve कर सकते हैं।
Facebook से पैसे कमाने के कुछ major methods –
- आप Facebook Page और Group के माध्यम से Companies के products का promotion करके पैसे कमा सकते हैं।
- Products की Affiliate Marketing के लिए Facebook Page और Group एक अच्छा source है।
- यदि आपके Facebook Page अथवा Group पर ज़्यादा followers हैं तो आप अपने इस Facebook Page एवं Group को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।
- Facebook Ads के द्वारा digital marketing करके भी इंटरनेट के द्वारा पैसा कमाया जा सकता है।
- Facebook Instant Article के द्वारा भी पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास एक Blog या फिर Website होनी चाहिए।
- Facebook पर Videos Upload करके आप पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – अयोध्या में घूमने के 10 दर्शनीय स्थल
7. Content Writing करके पैसे कमाएँ
ऐसे ढेरों professions हैं, जो समय के साथ ख़त्म हो गए हैं लेकिन content writing आज तक trend में है। लोग अपने products, services आदि की marketing और advertising के लिए content writing का सहारा लेते हैं।
यदि writing में आपका interest है और creative writing के साथ – साथ आपकी typing speed काफ़ी अच्छी है। फिर तो आप content writing में अपना career बना सकते हैं।
Content Writing की कुछ Trending websites हैं, जिनमें आप हाथ आजमा सकते हैं –
- Blogging
- UCNews
- Fiverr
- Guest Post Writing
8. Online Coaching देकर पैसे कमाएँ
अगर आपकी किसी specific topic पर अच्छी पकड़ है या फिर आप किसी चीज़ में expert हैं तो उससे related अपनी knowledge share करके पैसे कमा सकते हैं। जिसका ज़रिया online coaching बनेगी।
Online coaching provide करने के लिए आप YouTube, Udemy जैसे अनेक online platform use कर सकते हैं। आप अपनी field से related courses बनाकर बच सकते हैं। इसके सिवा, आप online tution भी पढ़ा सकते हैं।
9. Video Editing करके पैसे कमाए
यदि देखा जाए तो वर्तमान समय में लोग Internet पर पढ़ने से अधिक video देखना बहुत पसन्द करने लगे हैं। इसी वजह से आज के समय में Video Editing की demand काफ़ी अधिक बढ़ गई है।
Internet पर आपको ऐसी बहुत – सी कम्पनियाँ मिल जाएँगी, जो Video Editing के लिए काफ़ी बड़ी रकम देकर इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएँ? जैसे प्रश्नों का मुँहतोड़ जवाब देंगी।
यदि आपका Video Editing में interest है तो फिर आप YouTube के माध्यम से Video Editing सीख सकते हैं, youtube पर आपको ऐसे ढेरों channels मिल जाएँगे, जिन्होंने video editing पर proper course design कर रखे हैं और मज़े की बात तो यह है कि youtube पर यह courses बिलकुल free में available हैं।
इसके बाद आप Fiverr जैसी कम्पनी के साथ Video Editing का काम शुरू कर सकते हैं। इसके सिवा किसी local news के लिए भी Video Editing की job कर सकते हैं। वहाँ से भी आपको अच्छी खासी salary मिल सकती है।
10. WhatsApp Channel से पैसे कमाए
WhatsApp Channels Admins के लिए एक One – Way Broadcast Tool की तरह है। जिसका use करके Admins अपने Followers को बहुत ही आसानी से Photos, Text, Stickers, Videos और Polls भेज सकते हैं।
WhatsApp Channel को देखने के लिए पहले आपको ‘New Tab Updates’ पर click करना होगा। फिर इसके बाद आपको Status के नीचे अपना WhatsApp Channel दिख जाएगा। उसके नीचे आपको उन सारे WhatsApp Channels के Status दिख जाएँगे, जिन्हे आपने follow किया हुआ है।
WhatsApp Channel, WhatsApp Group, Friends, Family और Communities Chats से बहुत भिन्न होता है। जिस तरह से Telegram Channel काम करता है ठीक उसी प्रकार WhatsApp Channel भी काम करता है और इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएँ? जैसी समस्याओं को लगभग समाप्त ही कर देता है।
इसमें भी Followers आपके messages के साथ React कर सकते हैं परन्तु वह आपको message नही भेज सकते।
WhatsApp Channel से आप इन methods को अपनाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं –
- Short Link create करके आप WhatsApp Channel से पैसे कमा सकते हैं।
- Affiliate Marketing के द्वारा भी पैसे कमाए जा सकते हैं।
- PPD Networks की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
- App Referrals करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं।
- WhatsApp Sticker को बेचकर भी अच्छी कमाई की जा सकती है।
- Cross Promotion (Blogger तथा Youtubers) को Promote करने पर भी आपको पैसे दिए जाते हैं।
- Sponsored Content Share करना भी side income का एक बढ़िया माध्यम है।
- Online Coaching या Consulting के रूप में भी पैसे कमाए जा सकते हैं।
- Digital Products बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं।
निष्कर्ष
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएँ? यह blog पढ़ने के बाद यह प्रश्न लगभग हल हो गया है। आप ज़्यादा नहीं तो Beginner के रूप में इन startup ideas को अपना सकते हैं क्योंकि एक तो इन्हें शुरू करने के लिए बहुत ज़्यादा investment की ज़रूरत नहीं है और दूसरा इन्हें आप घर पर बैठे – बैठे भी शुरू कर सकते हैं।
अब आपको बस अपने interest या hobby के according इनमें से किसी एक unique idea को अपनाने की आवश्यकता है।
फिर चाहे वह creative content writing हो या video editing या फिर instagram जैसे entertaining platform पर बनाने गई reels आदि यह सभी ideas इंटरनेट से एक अच्छी खासी income generate करने के लिए sufficient हैं।
FAQ
क्या इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए skills और experience की ज़रूरत है?
कुछ fields में इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपको किसी skills और experience की आवश्यकता नहीं है।
यह काम शुरु करने के कुछ most basic तरीक़ों में बाज़ार में अपने use किए हुए products बेचना भी शामिल है। आपको बस एक इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत है।
मैं एक beginner के रूप में इंटरनेट से पैसे कैसे कमा सकता हूँ?
Beginner के लिए इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। जैसे : आपके पास जो products available हैं, आप उन्हें customize करके इंटरनेट पर sale कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी extra चीज़ों को दूसरे लोगों को rent पर भी दे सकते हो।
मैं इंटरनेट पर जल्दी से जल्दी पैसे कैसे कमा सकता हूँ?
जल्दी से जल्दी पैसे कमाने के लिए आपको एक ऐसा तरीका choose करना होगा, जिसे शुरू करने के लिए कम time, skill और money की ज़रूरत हो। जैसे : चीज़ों को resell करना, इसके अलावा data entry services या administrative tasks जैसे side gigs अपनाना आदि।