Satbir Dhull

Blogging Se Paise Kaise Kamaye : जानें Blogging क्या है और इससे पैसे कमाने के आसान तरीक़े

High Quality Backlinks kaise Banaye

आज के समय में Blogging online पैसे कमाने के सबसे आसान और कारगर तरीक़ों में से एक बन गया है। Blogging करके आप पैसे कमाने के साथ – साथ digital होती इस दुनिया में अपनी एक पहचान बनाने में भी कामयाब हो पाएँगे।

Blogging से पैसे कैसे कमाएँ? इस प्रश्न को हल करने से पहले हम blogging के बारे में जानेंगे।

Blogging क्या है? Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging एक ऐसा ज़रिया है, जिसके द्वारा आप अपने thoughts, knowledge और experiences को online share कर सकते हैं तथा साथ ही इससे पैसे भी कमा सकते हैं।

एक successful blogger बनने के लिए, पहले आपको अपने blog के लिए एक specific और interesting topic select करना होगा। यह topic आपके interests और knowledge से related होना चाहिए ताकि आप उसे एक interesting way में लिखकर पढ़ने वालों तक अपना message पहुँचा सकें।

आपके अन्दर एक creative ability और लोगों को attract करने का गुण भी होना चाहिए। आपको अपने blog के Layout और Design का भी विशेष ध्यान रखना होगा ताकि readers को पढ़ने में special effort न करने पड़ें।

Blogging का कोई specified motive नहीं होता है। Blogging को education, entertainment, business आदि जैसी किसी भी field से related एक माध्यम के रूप में प्रयोग किया जा सकता है और Blogging से पैसे कैसे कमाएँ जैसे प्रश्नों को सुलझाया जा सकता है।

Blogging शुरू करने के लिए आवश्यक चीज़ें -

सबसे पहले तो आपके पास कोई एक specific skill होनी चाहिए। जैसे :- यदि आप किसी subject में expert हैं तो आप उससे related blog लिख सकते हैं या फिर कोई art या sports की Technique share कर सकते हैं।

ऐसा इसलिए ताकि आपको blog लिखते समय topic ढूँढ़ने के लिए यहाँ – वहाँ न भटकना पड़े। इसके बाद आपको कुछ ऐसी चीज़ों की आवश्यकता पड़ेगी, जिनके बिना न तो blogging की जा सकती है और न ही Blogging से पैसे कैसे कमाएँ इस गुत्थी को सुलझाया जा सकता है। जैसे :-

Computer या mobile phone
Internet Connection

इन सभी चीज़ों के बाद हम Blogging से पैसे कैसे कमाएँ? इस प्रश्न को हल करने के लिए विभिन्न तरीक़ों से सम्बन्धित चर्चा करेंगे।

1. Affiliate Marketing

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging से पैसे कैसे कमाएँ इस प्रश्न को हल करने का सबसे पहला तरीक़ा है – Affiliate Marketing, इसके माध्यम से भी blog से पैसे कमाए जा सकते हैं। आपको बस इतना करना होगा कि amazon या फिर flipkart के affiliate programme को join करना पड़ेगा।

फिर आपको किसी भी product को select करके उसका link तैयार करना पड़ेगा और उसे अपने blog पर लगाना होगा। अब होगा यह कि जब भी कोई reader आपके blog पर उस link पर click करके कुछ purchase करेगा तो आपको उसका commission मिलेगा।

2. Freelancing

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

आप अपनी website पर Freelancing की service भी provide कर सकते हैं। जिस प्रकार आप अपनी website पर कोई service sale करते हैं, ठीक उसी प्रकार से freelancing service भी दी जा सकती है।

यदि आपकी website एक ऐसी website है, जिसके through आप लोगों को कुछ सिखा रहे हो और आपकी site पर traffic भी आ रहा है, तब ऐसी situation में आप अपनी website पर एक ऐसा page create कर सकते हैं, जहाँ पर आप लोगों को ‘Hire Me’ का option दे सकते हैं।

ऐसा करना इसलिए ज़रूरी है ताकि कोई भी person अगर किसी specific topic पर आप से कुछ सीखना या tips चाहता है तो वह directly आपकी services ले सके और आपको Hire करे, अपनी service के लिए आप उन से fee ले सकते हैं।

3. Sponsor Post

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging से पैसे कैसे कमाएँ इस गुत्थी को सुलझाने का Sponsor Post एक बढ़िया माध्यम है। आप अपने blog पर Sponsored Post को publish करके अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं।

Sponsored Post किसी Brand अथवा business की ओर से दिया जाने वाला एक article होता है। जिसे आपको अपने blog पर publish करना होता है और उसके बदले में आपको Sponsor की और से पैसे दिए जाते हैं।

4. Sell Assignment

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Internet पर आपको ऐसे बहुत से blogger मिल जाएँगे, जो किसी subject की assignment बनाकर अपने blog द्वारा students को sell करते हैं। उदाहरण के लिए, स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे अपने अधिकतर projects और assignments online purchase करते हैं।

ऐसे ही आप भी किसी एक specific topic या subject से related assignments या projects बनाकर उसे अपने blog के माध्यम से students को sell कर सकते हैं।

अपने blog के से पैसे कमाने के लिए इस तरीके को अपनाकर आप कोई एक विशेष Course बनाकर उसे अपने blog द्वारा Promote करके Google Adsense से भी पैसे कमा सकते हैं।

5. Google Adsense

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Google Adsense पैसे कमाने का बहुत ही आसान तरीक़ा है और अधिकतर blogger Blogging से पैसे कैसे कमाएँ प्रश्न को हल करने के लिए अपनी website में Google Adsense का Ad लगाना पसन्द करते हैं और इसी वजह से वह अच्छा ख़ासा revenue भी generate कर पाते हैं।

दरअसल Google Adsense गूगल का ही एक feature है, जिसके द्वारा google आपकी website पर Ad दिखाएगा और उसके बदले में आपको पैसे देगा।

अगर आपकी website पर ढेर सारा traffic आता है तो आप एक महीने में हजारों ही नहीं बल्कि लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

6. Sell Online Courses

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Online course बेचकर bogging से पैसे कमाना एक बहुत बढ़िया तरीका है, course बेचकर आप हज़ारों क्या लाखों रूपये तक का सकते हैं। बहुत सारे Blogger आज के समय में अपना course बेचकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। बशर्ते आपके course का topic relevant होना चाहिए।

यदि आपका course qualitative होगा तो जो लोग उसे join करेंगे quality होने के चलते वह बाकी लोगों को भी आपका course recommend करेंगे और इस तरह आप अपने course के माध्यम से एक बढ़िया income generate कर पाएँगे।

7. Content Writing

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Currently content writing बहुत trend में है और इस field में आप अपना blog लिखने के साथ दूसरों के लिए भी content writing करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है और Blogging से पैसे कैसे कमाएँ प्रश्न को सुलझा सकते हैं।

आपको per word 10 पैसे से लेकर 10 रूपये तक मिल सकता है लेकिन यह depend करता है कि आप कितना अच्छा content provide करते हैं।

आजकल बहुत – सी companies भी content writing की jobs offer कर रही हैं। यह jobs join करके और उनके लिए एक बढ़िया – सा content लिखकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। Content writing की सबसे अच्छी बात यह भी है कि आप इसे as a work from home भी कर सकते हैं।

8. Direct Advertisement

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Bloggers के लिए AdSense आज के समय में best advertisement program है परन्तु इसकी भी कुछ limitations होती हैं और सबसे बड़ी limitation है कि यहाँ पर आपको per click पैसे मिलते हैं।

ऐसे में यदि आपको कहीं से direct advertisements मिलती है, तब आप कुछ AdSense units के स्थान पर direct ads लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपके Blogs परअच्छा ख़ासा traffic आने लगता है तो ऐसी situation में आप direct advertisement के लिए companies से contact कर सकते हैं, जहाँ से आप side income भी generate कर सकते हैं।

9. Sell Ebook

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपने एक ऐसी blogging category choose की है, जिसमें आपकी expertise है और साथ ही आपको उसमें अच्छा experience भी है।

जब आप अपनी website को google के 1st page पर rank करवा लेंगे और आपकी website पर अच्छा traffic आने लगेगा, तब आपके पास एक opportunity होगी कि जिस भी topic से related आप अपनी website चला रहे हैं, उस topic से related easy language में एक knowledgeable Ebook लिख दीजिए।

जब आपकी Ebook ready हो जाएगी तो उसके बाद आपका जो भी blog article rank हो रहा होगा आप अपनी eBook का link वहाँ पर डाल सकते हैं ताकि जो भी person उस eBook को देखेगा और यदि उस person को उस eBook की जरूरत होगी तो वह उसे जरूर purchase करेगा। इस तरह भी आप Blogging से पैसे कैसे कमाएँ प्रश्न को हल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस blog को पढ़ने के बाद Blogging से पैसे कैसे कमाएँ जैसे प्रश्नों के साथ आप अच्छे से deal कर पाएँगे। यहाँ पर आपके लिए blogging से पैसे कमाने के लगभग हर सम्भव, कारगर और आसान तरीके का ज़िक्र किया गया है।

अगर आपकी किसी subject पर अच्छी पकड़ है तो आप उससे related assignment sell करके कमाई कर सकते हैं।

इसके अलावा आप Affiliate Marketing, Google Adsense के द्वारा भी earning कर सकते हैं। अगर आप एक अच्छे writer हैं तो Ebook से लेकर content writing तक के ढेरों options available हैं।

FAQ

अगर आप free में blogging सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको youtube पर बहुत सारे ऐसे videos देखने को मिल जाएँगे जिनके द्वारा आप blogging को बहुत ही आसान तरीके से और वो भी free में सीख कर पैसे कमा सकते हैं।
जी हाँ, mobile से आप बहुत ही आसानी से blogging कर सकते हैं, इसके लिए आप Google Play Store से blogger application को download करके बहुत ही आसानी से अपनी blog website को handle करके पैसे कमा सकते हैं।
Blogging के बहुत से फ़ायदे हैं। जैसे :- थोड़ी – सी investment करके भी आप blogging शुरू कर सकते हैं और इसके द्वारा काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके सिवा आप किसी specific topic पर काम करके उस field में expertise हासिल कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top