Satbir Dhull

Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएँ? गूगल वेब स्टोरी से पैसे कमाने के आसान तरीके

Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएँ गूगल वेब स्टोरी से पैसे कमाने के आसान तरीके

यदि Google Web Stories की बात की जाए तो यह Google का ही एक नया feature है, जहाँ पर user Content को Visual Format में देख सकता है। Users को Web Stories Google Discover Feed और Google Search में दिखाई देती है। Google Web Stories AMP technology के माध्यम से operate की जाती है।

Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएँ जाते हैं? इस प्रश्न का उत्तर ढूँढने से पहले हमें Google Web Stories को अच्छे से समझना होगा। Web Stories को videos, audio, image, text, animation के द्वारा बनाया जाता है।

जैसे आपको Instagram में story दिखाई देती है वैसे ही Google Web Story भी है लेकिन यह Instagram story के comparatively काफ़ी advance होती है। Google Web Stories में आप link, ad, call to action आदि को भी शामिल कर सकते हैं।

Google Web Stories के क्या Benefits हैं?

Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएँ? इस प्रश्न को तभी हल किया जा सकता है, जब हमें Google Web Stories के Benefits के बारे में पता होगा और आज हम आपको इसके बारे में भी बताएँगे।

  • Google की Web Stories Instagram और Facebook की तरह 24 घण्टे की time limit से बँधी नहीं होती।

  • यह आपके लिए wide audience तक पहुँचने का एक बहुत बढ़िया माध्यम है।

  • आप आसान indexing के साथ – साथ अपने SEO को भी बढ़ावा दे सकते हैं।

  • इन सभी के अलावा google web stories का एक और benefit है और वह यह है कि आप Google Analytics पर अपनी web stories की performance को track भी कर सकते हैं।

Web Stories Ads कैसे काम करती हैं तथा वह कहाँ पर दिखाई देती हैं?

Instagram Stories को Daily लगभग 500 million लोग देखते हैं। यदि आप भी उनमें से एक हैं, तो आपने Sponsored Ads ज़रूर देखे होंगे।

एक Study से पता चला है कि 50% users advertisements में देखे गए product या service की website पर जाते हैं। इससे marketers के लिए instagram stories पर Ads का benefit लेना काफ़ी important हो जाता है।

Web Stories Ad Full Length के और eye – catching होने के साथ ही creative भी होते हैं। Users इसे web story browse करते समय देख सकते हैं। यह Ads story पर देखे गए Number of pages और site पर बिताए गए time के base पर दिखाई देते हैं।

इसलिए यह Web Story जितनी लम्बी होगी, Ads impressions उतना ही अधिक आएगा। Web Stories Ad का सबसे बड़ा benefit यह है कि इससे generate हुए revenue का 100% आपके पास ही जाता है। Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएँ के प्रश्न का एक उत्तर इस भी है।

Stories Ads के प्रकार

आज के समय में भिन्न – भिन्न प्रकार के story ads हैं, जिन्हें एक Brand Web Stories पर publish कर सकता है।

Display Ads – ये advertiser की website पर traffic लाने के लिए उपयोग किए जाने वाले Ads हैं। यह picture, video, text या फिर audio के रूप में होते हैं।

Affiliate Links – यह ‘swipe up’ जैसे call – to – action वाले Ads होते हैं। आप इसे Web Stories पर page attachment option का प्रयोग करके add कर सकते हैं। इस दूसरे तरीके से users को affiliated sites पर ले जाया जाता है।

Brand Deals – एक personal story बनाएँ, जो एक Ad की तरह दिखाई दे। ऐसा करके आप अपने product या service को highlight कर सकते हैं।

इन points को मद्देनज़र रखते हुए भी Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएँ? इस प्रश्न को काफी हद तक solve किया जा सकता है।

Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएँ?

Google Web Stories से पैसे कमाने के लिए आप ऊपर बताई गई किसी भी प्रकार की advertising story का use कर सकते हैं। AMP (Accelerated Mobile Pages) Framework वाली एक advertising story एक open source HTML है।

इसका Objective User के Experience को बेहतर बनाने के लिए fast mobile loading में मदद करना होता है, जिसके लिए कई subsidiary ad network होते हैं। कुछ ऐसे Google AdSense या Google advertising manager हैं, जो web story ads बनाने में मदद करते हैं।

Google ‘makestories’ जैसे third – party tools को use करने के लिए recommend करता है। web stories create और publish करने के अलावा यह Google web stories से कमाई करने में भी मदद करता है।

Web Story Ad कैसे बनाएँ?

Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएँ? इसको जानने के लिए पहले हमें यह पता होना चाहिए कि web stories को कैसे बनाया जाता है? इसके लिए आप इन points को ध्यान में रख सकते हैं।

  • Web Story Ads AMP Techniques का use करते हैं जोकि Mobile – optimized, full – page experience के लिए बनाए जाते हैं।

  • इसमें web stories vertical format में दिखाई देती हैं।

  • Web Stories के लिए engaging और creative content पर focus करना होता है। आपको अपनी Ad का design unique रखना होगा।

  • आपको यह Ensure करना होगा कि AMPHTML specifications को accurately mention किया गया है या नहीं?

  • आपको यह भी Ensure करना होगा कि आपकी web story में clear Call -To – Action mention किया गया है या नहीं?

Web Story बनाना बहुत ही आसान होता है, विशेषकर तब जब आपके पास social media के लिए stories बनाने का experience हो। web story ads बनाने के लिए आप नीचे दिए इन simple steps को follow करके Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएँ? जैसे प्रश्न को आसानी से हल कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले Web Stories बनाने के लिए सही tool ढूँढ़े।

  • फिर अपनी story की Outline तैयार करें।

  • अब उसमें visual elements Add करें।

  • फिर अपनी story बनाएँ और उस story को publish करें।

  • makestories beginners तथा professionals दोनों के लिए ही एक recommended option है। इसके simple features आसानी से web stories बनाने में मदद करते हैं।

ऐसे करें अपनी Story Ad performance को Track

आपकी advertising story की performance को track करना आपके द्वारा use किए जाने वाले advertising network पर depend करता है। यह Google Analytics पर Google commercials को track करने जैसा है।

Google AdSense पर आप यह Analysis करने के लिए Visual Ads Report देख सकते हैं कि आपकी advertising story कैसा perform कर रही है।

आप following criteria के base पर web story ads के performance को Track कर सकते हैं :-

  • Estimated Earnings

  • Page Views

  • Page RPM

  • Impressions

  • Impressions RPM

  • Clicks
    Total earnings

निष्कर्ष:

web stories ad एक revenue generation route है, जिसे Brands को निश्चित रूप से use करना चाहिए। instagram ads की तरह ही advertising stories तब दिखाई देती हैं, जब कोई user Google पर Web Stories Browse कर रहा होता है।

Google AdSense तथा Google Ad Manager जैसे कुछ ad network tools हैं। वह आपकी advertising stories से कमाई करने तथा उन्हें track करने में सहायता करते हैं। Google ‘makestories’ जैसे third – party tools को use करने के लिए recommend करता है।

वह आपको web stories से related किसी भी चीज़ के लिए एक platform देते हैं और इन्हीं के base पर कहा जा सकता है कि Google Web Stories से पैसे कैसे कमाएँ? जैसे प्रश्न आज के समय में हल हो चुके हैं और बहुत से लोग इनका benefit ले रहे हैं।

Scroll to Top