हमारे भारत देश में different cultures के लोग रहते हैं और यही वजह है कि हमारे देश में business के ढेरों option available हैं। इसके अलावा एक और ऐसा factor है जिसके कारण भी business जल्दी ही success की ओर चला जाता है और वह है कि भारत में economically backward लोगों की population बहुत अधिक है, जो लोग कम खर्च करके अपनी ज़रूरतों को पूरा करने पर ज़ोर देते हैं।
इसी वजह से कोई भी business successfully grow करने के लिए लोगों की demand और need को ध्यान में रखना होगा।
अब हम आपको ऐसे कुछ business ideas के बारे में बताएँगे, जिनमें आप 50,000 रूपये के आसपास invest करके अच्छी खासी income generate कर सकते हैं।
1. Bakery Products
आजकल लोग different – different types के bakery items की demand कर रहे हैं। जैसे :- Cakes, Pastries, Cookies आदि। इसके सिवा लोग काफ़ी health conscious भी हो गए हैं और fresh चीज़ें खाना शुरू कर रहे हैं, इसी वजह से भी bakery उनके लिए healthy और fresh product के रूप में एक example है।
requirement :
- इसके लिए आपको Cakes, Pastries, Cookies आदि चीज़ों को बनाना सीखना होगा या फिर आप किसी bakery product बनाने वाले को hire भी कर सकते हैं।
- फिर आपको एक ऐसी location पर shop खोलनी होगी, जहाँ middle class या फिर upper middle class के लोग रहते हों क्योंकि bakery products थोड़े से महँगे होते हैं और lower class इन products से किनारा करती है।
- फिर आप अपने business की marketing ज़रूर करें, ताकि आपके area के लोगों को आपकी Bakery के बारे में पता चल सके।
2. Tea Shop
हर दूसरा भारतीय चाय की चुस्की से अपने दिन की शुरुआत करता है और यह एक evergreen business है।
इस business की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसे शुरू करने में investment भी बहुत कम करनी पड़ती है और इस में होने वाले profit का अंदाज़ा तो आप किसी भी चाय की दुकान के आगे लगी भीड़ को देखकर लगा ही सकते हैं।
requirement :
- चाय की दुकान आप किसी ऐसी जगह खोल सकते हैं, जहाँ पर सुबह, दोपहर और शाम को अच्छा खासा rush हो और इसके लिए आप industrial area या फिर कोई ऐसी जगह जहाँ पर offices हों को choose कर सकते हैं।
- ऐसी जगह इस business के लिए एक आकर्षक स्थान साबित होगी क्योंकि यहाँ पर काम करने वाले employees चाय के बहुत शौक़ीन होते हैं और क्या सुबह, क्या तपती दोपहरी और क्या शाम चाय के आगे सब fail हैं।
Tips :
अब इस जगह आप चाय की दुकान खोलने के साथ – साथ चाय के साथ खाने वाली छोटी चीज़ें जैसे बिस्कुट, नमकीन आदि भी रख सकते हैं।
3. Tiffin Delivery Service
Tiffin Delivery Service को भी एक profitable business के रूप में देखा जा सकता है। आपका यह business 101% चलेगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यदि देखा जाए तो देश की 70% population अपने घर से दूर कमाने के लिए दूसरे areas में जाती है और पूरा दिन काम करने के बाद खाना बनाना एक difficult task बन जाता है।
ऐसी में यदि आप लोगों को खाना provide करेंगे तो वह ज़रूर इस facility का benefit लेंगे।
requirement :
- इसके लिए आपको raw material खरीदना पड़ेगा।
- अगर आप एक अच्छे cook हैं तो well and good नहीं तो आप किसी chef को भी hire कर सकते हैं।
- फिर आपको अपना खाना अपने clients तक पहुँचाने के लिए एक delivery boy की आवश्यकता भी पड़ेगी।
Tips :
खाना बनाते समय आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि खाना ज़्यादा spicy न हो क्योंकि लोग routine में अधिक मसाले वाला खाना पसन्द नहीं करते।
4. Paper Bag
बढ़ते pollution को देखते हुए worldwide green products की demand और use काफ़ी बढ़ रहा है। ऐसे में यदि आप paper bag बनाने का काम शुरू करते है तो आपका business ज़रूर grow करेगा।
requirement :
- यदि आप चाहते हैं कि आपका business भी शुरू हो जाए और आपको अधिक investments भी न करनी पड़े तो आप अख़बार से paper bag बनाना शुरू कर सकते हैं।
- इसके लिए आपको mainly अख़बार और गोंद की ज़रूरत पड़ेगा।
- शुरू – शुरू में आप 2 – 4 shops से tie up करके उन्हें paper bags provide कर सकते हैं।
Tips :
आप paper bags बनाकर उनपर eco friendly thoughts लिख सकते हैं या फिर कुछ drawings बना सकते हैं।
5. DJ और Sound Set Rent पर देना
आज कल कोई भी party हो DJ के बिना वह party नहीं कहलाती, फिर चाहे वह birthday party हो या फिर Wedding party सभी में ऊँची – ऊँची आवाज़ में songs चलना तो जैसे trend ही बन गया है।
requirement :
- इस business को शुरू करने के लिए आपके पास एक अच्छी quality का amplifier होना चाहिए।
- आपको 15,000 रूपये के आसपास एक अच्छा amplifier मिल जाएगा।
- इसके सिवा आपको इससे related अन्य equipments भी चाहिए होंगे, इन्हें आप लगभग 5000 रूपये में खरीद सकते हैं।
Tips :
आप अपने business की शुरुआत birthday party, kitty party, नवरात्री प्रोग्राम आदि की booking लेकर कर सकते हैं।
6. Card Printing
लोग अपने घरों में function करवाते हैं तो अपने friends और relatives को ज़रूर बुलाते हैं। पहले सिर्फ़ शादी – विवाह के अवसर पर ही card छपवाए जाते थे लेकिन आज के समय में लोग छोटे – छोटे function जैसे :- birthday, मुंडन, कीर्तन आदि के लिए भी invitation cards छपवाने लगे हैं।
requirement :
- यदि आप small scale card printing का business शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक inkjet printer की ज़रूरत पड़ेगी।
- आपको एक cutting machine की भी ज़रूरत पड़ेगी।
Tips :
आप invitation cards के सिवा visiting cards और jewellery pouch भी print कर सकते हैं।
जब आपका एक large customer base बन जाए और आपको हर महीने हज़ारों card print करने हों, फिर आपको एक high – end industrial printer में invest करने की ज़रूरत पड़ेगी।
7. Street Food Stall
Street Food Stall कम investments के साथ एक बढ़िया और कम खर्चीला business idea है। इस business बाकी business के comparatively cost भी कम आती है।
भारत में सिर्फ़ local ही नहीं बल्कि देश – विदेश से आने वाले लोगों को भी street food बहुत भाता है। आपको इस छोटे से food stall के लिए बहुत सारी food items बनाने की जरूरत नहीं है।
आप मोमोस, नूडल्स, चाट – पकौड़ी या फिर अन्य street food जैसी चीजें भी बेच सकते है।
Requirements :
- इस business को शुरू करने के लिए आपको एक specific area में सबसे अधिक बिकने वाली चीज़ों पर focus करना होगा। जैसे : पंजाब के अमृतसर इलाके चने – भटूरे बहुत famous हैं, वहीं चण्डीगढ़ जैसे शहर में mostly deep fry items को avoid किया जाता है, उसके स्थान पर लोग baked और steam food prefer करते हैं। जैसे : मोमोस, sandwich आदि।
8. Trading Business
आजकल ज़माना जैसे – जैसे digital होता जा रहा है, वैसे – वैसे हमारी basic needs भी digital platform पर shift होती जा रही हैं। Education से लेकर exam, payment, flights और train के booking भी online ही हो रही हैं।
इसी digital युग के चलते आजकल earnings भी digitally की जा रही हैं और trading online earning का एक बढ़िया business है। आप इस business से ढेरों पैसे कमा सकते हैं।
Requirements :
- आपको trading शुरू करने से पहले इसके basics clear करने होंगे।
- Trading सीखने के लिए online काफ़ी courses करवाए जा रहे हैं। आप paid course purchase करके trading की अच्छी समझ प्राप्त कर सकते हैं।
Tips :
जब भी आप trading सीख लें और आपको लगे कि अब आप invest करने के लिए ready हैं, फिर भी आप शुरू – शुरू में अपनी earning का सिर्फ़ 5 से 10 % ही invest करें।
जब आपको trading का अच्छा – ख़ासा experience हो जाए, फिर आप दूसरे लोगों को trading सीखाकर भी income generate कर सकते हैं।
9. Hoarding और Banner
आज के समय यदि कोई अपनी छोटी – सी दुकान भी खोलता है तो वह सबसे पहले अपनी दुकान के ऊपर या बगल में एक Hoarding या फिर Banner ज़रूर बनवाता है ताकि वह अपने customers तक यह message पहुँचा सके कि वह कौन – कौन सी facility दे रहा है।
Requirement :
- यह business शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक Computer की आवश्यकता पड़ेगी जहाँ पर आप banner या फिर hoarding को design करेंगे।
- Banner designing के लिए या तो आप खुद graphic designing का course का लीजिए नहीं तो एक graphic designer को hire कर लीजिए। Design बनाने के लिए आपको designer machine की भी ज़रूरत पड़ेगी।
- Design बनने के बाद आपको उसे print करने के लिए एक printer की ज़रूरत पड़ेगी। यदि आप coloured banner बना रहे हैं तो आपको printing के लिए color की भी ज़रूरत पड़ेगी।
10. Yoga Center
आज के समय में लोग एक healthy lifestyle की ओर attract हो रहे हैं। इसके लिए लोग gym join कर रहे हैं लेकिन महँगी subscription के कारण सभी category के लोग gym और उसकी diet का खर्चा नहीं उठा सकते परन्तु इन लोगों को एक healthy lifestyle provide करेंगे आप वो भी एक yoga centre खोल कर।
Requirements :
- आप अपने घर के एक spare room को भी yoga centre के रूप में transform कर सकते हैं। इससे आप कहीं बाहर yoga centre खोलने पर rent का खर्चा बचा सकते हैं।
- आप किसी institute या फिर university से योगा का diploma या degree करके एक certified yoga trainer बन सकते हैं।
Tips :
जब आपको yoga trainer के तौर पर अच्छा खासा experience हो जाए फिर आप online course के द्वारा भी लोगों को योगा की training दे सकते हैं।
निष्कर्ष
कम से कम investment और low risk पर business शुरू करने के यह कुछ बेहतरीन और कारगर ideas हैं। यदि आप एक सफल business शुरू करना चाहते हैं तो आप इन्हें अपना सकते हैं।
इन business को कहाँ? कैसे? शुरू करना यह जानकारी इस blog में आपको दे दी गई है। इनके लिए कौन – कौन सी चीज़ों की requirement होगी वह भी आपको बता दिया गया है। अब ज़रूरत है तो बस आपको अपनी capacity और interest के according एक business शुरू करके अपने जीवन में एक सफलता का एक नया मोड़ लाने की।
FAQ
घर में रहते हुए बहुत से business शुरू किए जा सकते हैं। जैसे :-
- अचार – पापड़ बनाना
- Tiffin Service provide करना
- Online trading
बारिश के मौसम के लिए भी ढेरों opportunities available हैं। जैसे :-
- Raincoat Manufacturing
- pest control
- खाद -बीज भंडार
ऐसे बहुत से business हैं, जिन्हें साल के 12 महीने किया जा सकता है। जैसे :-
- beauty Parlour
- Mobile shop
- Readymade नमकीन और नाश्ते की दुकान
How I Made 10 Crore from Blogging
How I Made 10 Crore from Blogging Table of Contents How I Made 10 Crore
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – जानें और 25000/महीना कमाए
आजकल WhatsApp बहुत ज़्यादा use किया जा रहा है और ख़ासकर WhatsApp Se Paise Kamane
Paytm Se Paise Kaise Kamaye – घर बैठे हर महीने 30000 कमाए
Paytm जोकि एक online money transfer app के रूप में famous है। शुरू – शुरू
2024 में Fiverr Se Paise Kaise Kamaye – जानें 7 आसान तरीके
जमाना जितनी तेज़ी से online की तरफ shift हो रहा है, पैसे कमाने के तरीके