How I Made 10 Crore from Blogging
How I Made 10 Crore from Blogging Table of Contents How I Made 10 Crore
WhatsApp जोकि दुनिया के सबसे मशहूर App में से एक है, इसे दुनिया के अधिकतर लोगों द्वारा chatting के लिए use किया जाता है। हाल ही में WhatsApp ने एक बड़ा Action लिया है और वह बड़ा action यह है कि company ने बहुत से Indian accounts को Ban कर दिया है।
WhatsApp ने new IT rules 2021 के तहत जून के महीने में भारत में लगभग 66 लाख से ज़्यादा bad accounts पर Ban लगा दिया है। मंगलवार को WhatsApp ने अपनी Monthly Compliance Report में कहा कि, “1 से 30 जून के बीच लगभग 6,611,700 whatsapp accounts पर Ban लगा दिया गया है।”
whatsapp भारत देश में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय messaging platform है, इस app को हर दूसरे व्यक्ति के mobile phone में देखा जा सकता है। जिसके 500 million यानि 50 करोड़ से भी ज़्यादा users हैं। जून में देश में record 7,893 complaint report प्राप्त हुईं तथा record “action” की संख्या 337 थी।
‘Accounts Action’ उन reports को दर्शाता है, जहाँ whatsapp ने report के base पर कार्रवाई की तथा कार्रवाई करने का मतलब या तो किसी account पर Ban लगाना है या फिर पहले से Banned Account को बहाल करना है।
इसके अलावा company ने कहा कि 1 जून से 30 जून के बीच Grievance Appellate Committee से प्राप्त आदेश 1 था तथा अनुपालन (compliance) किया गया आदेश भी 1 था।
लाखों भारतीय social media users को सशक्त बनाने के लिए, centre ने हाल ही में Grievance Appellate Committee (GAC) launch की है, जो content तथा अन्य मुद्दों से related अन्य मुद्दोंउनकी चिंताओं पर ध्यान दे रही है।
Disclaimer : इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी केवल मनोरंजन और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है। हमारा यह ब्लॉग पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है। यदि आप इस website से सम्बन्धित जानकारी को लेकर कोई भी कार्रवाई करते हैं, तो वह पूरी तरह से आपका अपना जोखिम होगा।
How I Made 10 Crore from Blogging Table of Contents How I Made 10 Crore
आजकल WhatsApp बहुत ज़्यादा use किया जा रहा है और ख़ासकर WhatsApp Se Paise Kamane
Paytm जोकि एक online money transfer app के रूप में famous है। शुरू – शुरू
जमाना जितनी तेज़ी से online की तरफ shift हो रहा है, पैसे कमाने के तरीके