Satbir Dhull

logooo white and blue

जयपुर में घूमने की 10 जगह | Jaipur me ghumne ki jagah

Jaipur me ghumne ki jagah

जयपुर जोकि भारत के राजस्थान नामक राज्य की राजधानी है, यह अपने शाही और राजसी ठाठ – बाठ के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। विरासत में मिली धन – दौलत, वैभव तो यहाँ का अहम आकर्षण है। जयपुर में घूमने की 10 जगह में यह आकर्षण बरकरार है। 

पूरी दुनिया से भारी मात्रा में यहाँ पर्यटक घूमने फिरने आते हैं और इस राजपुताना धरोहर को निहारकर आनन्द उठाते हैं। 

इस शहर के बीच में बहुत से बगीचे, महल और चहल – पहल से भरे बाज़ार यहाँ आए पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं। इस शहर को Pink City के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस रंग को आतिथ्य का प्रतीक माना जाता है।

जयपुर में देखने के लिए बहुत से स्थान हैं, जिनमें पहाड़ी किलों और संग्रहालयों को विशेष रूप से देखा जाता है। 

जयपुर घूमने का सही समय

यदि आप जयपुर में घूमने की 10 जगह की यात्रा करना चाहते हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस शहर की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम होता है। जिसमें नवम्बर से लेकर मार्च तक का महीना सबसे बढ़िया है। 

ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर शहर गर्मियों के मौसम में बहुत ही अधिक गर्म होता है, जिसकी वजह से यह समय Tourism के लिए अच्छा नहीं है।

दूसरी ओर, जयपुर में मानसून भी काफी गर्म और उमस से भरा हुआ होता है और यह वातावरण यहाँ घूमने के लिए बिलकुल भी अनुकूल नहीं है। जनवरी महीना ‘पतंग महोत्सव’ के कारण जयपुर की यात्रा करने के लिए सबसे बढ़िया समय होता है और जयपुर में ‘literary festival’ भी इसी महीने के आसपास ही होता है। 

होली के त्योहार से ठीक एक दिन पहले यानी मार्च के महीने में इस शहर में ‘elephant festival’ मनाया जाता है। इसके अलावा जयपुर शहर में गणेश चतुर्थी, तीज, दिवाली और गणगौर त्यौहार बहुत ही ज़ोर – शोर से मनाया जाता है।

वैसे तो जयपुर में बहुत – सी घूमने की जगह हैं लेकिन हम आपको उन में से जयपुर में घूमने की 10 जगह के बारे में बताएँगे।

जयपुर में घूमने लायक 10 प्रसिद्ध जगहें (Jaipur me ghumne ki jagah)

1. आमेर का किला

Jaipur me ghumne ki jagah

जयपुर में घूमने की 10 जगह में सबसे पहले आता है – आमेर का किला। यह एक चट्टानी पहाड़ी पर स्थित राजसी किला है। इसे 1592 ई. में महाराजा ‘मान सिंह’ द्वारा बनवाया गया था। 

आमेर का किला संगमरमर और लाल बलुआ पत्थर से बना हुआ है। इस किले में राजस्थान का शाही परिवार रहा करता था। किले के गेट की तरफ़ जाने वाले पत्थरों से बने रास्ते पर हाथी की सवारी की जाती है।  

आमेर का किला डूबते हुए सूरज के नज़ारों के लिए बहुत प्रसिद्ध है। इसी के साथ ही शाम के समय इस किले में ‘लाइट एंड साउंड शो’ का आनंद भी ले सकते हैं। 

शीश महल, दीवान – ए – आम तथा सुख महल यहाँ आने वाले यात्रियों द्वारा खूब पसन्द किए जाते हैं। इसके अलावा यहाँ पर माओथा नाम की एक आकर्षक झील भी मौजूद है।

2. बिरला मन्दिर

Jaipur me ghumne ki jagah

जयपुर में घूमने की 10 जगह में शामिल ‘बिरला मन्दिर’ में लक्ष्मी – नारायण की पूजा की जाती है। यह मन्दिर जयपुर के मोती डूंगरी पहाड़ी में मौजूद है।

जयपुर के इस बिरला मन्दिर की स्थापना 1988 में की गई थी। इस मन्दिर का निर्माण सफेद संगमरमर के पथरों द्वारा किया गया हैं। यह मन्दिर अपनी प्राचीन हिन्दू वास्तुकला शैली के लिए प्रसिद्ध हैं। 

यदि आप अपने दोस्तों या परिवार वालो के साथ जयपुर घूमने जाने की योजना बना रहे हैं तो आपको बिरला मन्दिर देखने ज़रूर जाना चाहिए। 

3. राम निवास उद्यान

Jaipur me ghumne ki jagah

जयपुर में घूमने की 10 जगह में से एक ‘राम निवास उद्यान’ जयपुर के शाही उद्यान में शामिल है। इस उद्यान का निर्माण महाराजा सवाई ‘राम सिंह’ ने साल 1868 में राजस्थान की राजधानी जयपुर में करवाया था। 

राम निवास उद्यान 30 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। इस पर्यटन स्थल में घूमने और यहाँ पर ब्रिटिश काल के समय की रॉयल जीवन शैली को देखने के लिए पूरे संसार से भारी मात्रा में पर्यटक आते हैं। राम निवास उद्यान अपनी खूबसूरती के कारण एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट भी कहलाता है।

4. हवा महल

Jaipur me ghumne ki jagah

जयपुर में घूमने की 10 जगह में शामिल हवा महल को महाराजा ‘सवाई सिंह’ ने बनाया था। इस महल को खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है। इस महल का निर्माण विशेषतौर पर  शाही महारानियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था। 

जिसका मुख्य कारण यह माना जाता है कि मुहल्ले में मनाए जाने वाले त्योहारों, उत्सवों पर गली में होने वाले हलचल को रानी – महारानियों द्वारा भी देखा जा सके। इसे राजपूत, हिन्दू  तथा इस्लामिक वास्तुकला द्वारा बनवाया गया था, जिसमे 953 झरोखे हैं, जिनके द्वारा आप यहाँ के आसपास के नज़ारों को अच्छे से देख सकते हैं।

5. नाहरगढ़ किला

Jaipur me ghumne ki jagah

जयपुर में घूमने की 10 जगह में से एक नाहरगढ़ किला भारत के राजस्थान नामक राज्य की राजधानी जयपुर में स्थित एक ऐतिहासिक किला है। इस किले को महाराजा सवाई ‘जय सिंह’ द्वितीय ने साल 1734 में बनवाया था।  

नाहरगढ़ किला अरावली की पहाड़ियों पर जयपुर शहर के बिलकुल सामने स्थित है। पहले इस किले को ‘सुदर्शनगढ़ किला’ नाम दिया गया था परन्तु बाद में इस किले को नाहरगढ़ किला के नाम से जाना जाने लगा, जिसका मतलब होता है – ‘बाघों का निवास’। नाहरगढ़ किला का परिसर बहुत बड़ा है, जिसमें कई मन्दिर, महल तथा उद्यान शामिल हैं। 

6. जंतर मंतर

जयपुर में घूमने की 10 जगह में शामिल जंतर मंतर अपनी आकृति के लिए काफी प्रसिद्ध है। इस आकृति के अलावा जंतर मंतर के भीतर समय को पकड़ने वाला एक ऐसा device है, जो सूरज के मुताबिक समय को बताता है तथा सूरज की चमक के मुताबिक समय को दर्शाया जाता है और यह ग्रह नक्षत्र को देखने में भी सहायता करता है। 

यदि आप science में रुचि रखते हैं तो आपको जंतर मंतर जरूर जाना चाहिए। आप यहाँ पर स्थित कई प्रकार के device देख सकते हैं। जैसे : यात्रा यार आज, चक्र यंत्र, राम यंत्र आदि।

यह भी पढ़ें – कश्मीर में घूमने की 10 सबसे खुबसूरत जगह

7. अल्बर्ट हॉल संग्रहालय

Jaipur me ghumne ki jagah

जयपुर में घूमने की 10 जगह में से एक ‘अल्बर्ट हॉल संग्रहालय’ जयपुर राम निवास गार्डन, में स्थित है। यह राजस्थान का सबसे पुराना संग्रहालय है। साल 1876 में बने इस संग्रहालय  में एक कॉन्सर्ट हॉल की तरह देखा गया था। 

रात के समय अल्बर्ट हॉल संग्रहालय पूरी तरह से एक नया ही रूप ले लेता है तथा यह building पीली रोशनी से जगमगा उठती है, जो बेहद खूबसूरत दिखाई पड़ती है। यह निश्चित रूप से भारत के इतिहास और प्राचीन संस्कृति की एक झलक पाने के लिए एक शानदार जगह है।

8. जल महल

Jaipur me ghumne ki jagah

जयपुर में घूमने की 10 जगह में शामिल जल महल जयपुर शहर की भीड़ – भाड़ से दूर एक शान्त एवं शानदार महल है। यह महल जयपुर शहर का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है,  जो पुराने समय में महाराजाओं के लिए के shooting lodge था। 

जल महल दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी खूबसूरती से आकर्षित करता रहा है। हम आपको बता देना चाहते हैं कि भले ही इस महल के भीतर जाने की मनाही है लेकिन दूर से इस महल की एक झलक ही पर्यटकों को लुभाने के लिए काफी है। आपको यहाँ आकर एक अद्भुद शान्ति का एहसास होगा।

9. राज मन्दिर सिनेमा हाल

Jaipur me ghumne ki jagah

जयपुर में घूमने की 10 जगह में से एक राज मन्दिर भारत का ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के  सबसे बड़े सिनेमाघरों में से एक है। इस मन्दिर के सिनेमा हॉल की नींव ‘मोहनलाल सुखाड़िया’ ने रखी थी, जो उस समय राजस्थान के मुख्यमंत्री थे।

राज मन्दिर सिनेमा हाल का निर्माण करने में लगभग 10 वर्ष का समय लगा था। वहीं इस सिनेमा हाल का डिजाइन डबल्यू नामजोशी ने किया था। 1 जून 1976 में राज मन्दिर सिनेमा हाल का उद्घाटन किया गया था। 

10. पिंक सिटी बाज़ार

Jaipur me ghumne ki jagah

जयपुर में घूमने की 10 जगह में शामिल पिंक सिटी बाज़ार 4 अलग – अलग बाज़ारों को मिलाकर बनाया गया है। यहाँ पर आपको राजस्थानी जूतियों से लेकर जयपुरी दुपट्टे तथा सजावट का सामान खरीदने को मिल सकता है। 

इस पिंक सिटी बाज़ार में स्वादिष्ट एवं पारंपरिक भोजन की भी कमी नहीं है। अगर आप जयपुर जाएँ तो पिंक सिटी बाज़ार जाना न भूलें भी।  

जयपुर कैसे पहुँचे?

जयपुर में घूमने की 10 जगह घूमने जाने के लिए आप 3 तरीक़ों से जयपुर जा सकते हैं – 

  • सड़क से : यदि आप सड़क के रास्ते जयपुर शहर की यात्रा करना चाहते हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि इस शहर तक पहुँचने के लिए Rajasthan State Road Transport Corporation (RSRTC) राजस्थान राज्य के बाकी शहरों तथा जयपुर के बीच चलने वाली कई luxury और deluxe बसें मिल जाती हैं।
  • ट्रेन से : भारत के कई बड़े शहरों से जयपुर पहुँचने के लिए Indian Railways कई express trains की पेशकश करता है। Shatabdi Express जैसी ट्रेनें जयपुर शहर को भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों से जोड़ती है। 
  • हवाई जहाज़ से : यदि आप भारत की pink city जयपुर की यात्रा हवाई जहाज से करना चाहते हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि इसके लिए आपको शहर के nearest airport (सांगानेर, जयपुर) के लिए flight लेनी होगी। 

यह airport देश के अलावा विदेशों से भी regularly चलने वाली कई airlines से जुड़ा हुआ है। यहाँ से शारजाह, कुआलालंपुर और दुबई जैसे international cities के लिए भी flight available हैं।

जयपुर के स्वादिष्ट भोजन

जयपुर में घूमने की 10 जगह में घूमने एक साथ – साथ आप यहाँ के लाजवाब व्यंजनों का स्वाद भी चख सकते हैं। 

  • दाल बाटी चूरमा
  • इमरती 
  • घेवर 
  •  हलवा 
  • चोइर्मा 
  • गजक 
  • मूंग थाल 

घूमने के अलावा करने लायक चीजें

जयपुर घूमने का सही समय

जयपुर में घूमने की 10 जगह के अलावा करने के लिए ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जिन्हें करके आप अपने इस ट्रिप की यादों को सहजकर रख कर सकते हैं।

जयपुर में हाथियों को नहलाना एवं खिलाना

हमेशा से ही हाथी राजस्थानी संस्कृति का अहम भाग रहे हैं। अगर आप हाथियों से प्यार करते हैं तो आमेर किले में हाथी की सवारी का आनन्द लें सकते हैं या फिर जयपुर में उन्हें खिलाकर और नहलाकर अपना समय बिता सकते हैं। 

Elephantastic Elephant Sanctuary जयपुर में एक conservation project है। जिसमें हाथियों को चलाना, खाना खिलाना एवं नहलाना शामिल है। आप अपना पूरा दिन खेतों में घूमते हुए बिता सकते हैं। 

राजस्थान सरकार ने local tourism के लिए ‘अलीफून’ नाम की एक sanctuary भी स्थापित की है। जिसे इस species की देखरेख तथा उसकी भलाई के लिए समर्पित किया गया है। 

हाथियों को आप Herbal एवं non – harmful colours से paint भी कर सकते हैं, जो जानवरों की skin को नुकसान नहीं पहुँचाते और आसानी से धुल भी जाते हैं।

ऊँट की सवारी

राजस्थान मतलब रेगिस्तान और रेगिस्तान का जहाज़। इस हिसाब से अगर आप जयपुर आए और ऊँट की सवारी नहीं की तो आपका जयपुर आना सफल नहीं हुआ है। जयपुर में जल महल के आसपास lake front पर ऊँट की सवारी का भी लुत्फ उठाया जा सकता है।

जयपुर घूमने का ख़र्चा

अगर आप अपनी family या friends के साथ जयपुर घूमने जाना चाहते हैं तो आपके पास कम से कम ₹13000 से ₹15000 के बीच का budget होना बहुत ज़रूरी है। तब जाकर आप आसानी से जयपुर में घूमने की 10 जगह घूम सकते हैं।

निष्कर्ष

जयपुर में घूमने की 10 जगह के बारे में आप यहाँ से जान सकते हैं। यहाँ पर आपको इस गुलाबी नगरी की विशेषताओं के साथ यहाँ पर बनाए जाने व्यंजन चखने का अवसर मिलेगा। 

इसी के साथ आपको यहाँ पर घूमने का सही समय कब होता है? इसकी जानकारी भी दी जाएगी। 

आप जयपुर जाने के बाद घूमने के अलावा और भी बहुत – सी गतिविधियाँ कर सकेंगे, जिनकी विस्तार से जानकारी आपको इस ब्लॉग में दे दी गई है और उसी के आधार पर आप अपनी पसन्दीदा चीज़ें कर सकते हैं। 

FAQ

जयपुर शहर में घूमने का सबसे सुखद तथा आरामदायक समय अक्टूबर से फरवरी महीने के बीच का होता है।
यदि आप जयपुर घूमना चाहते हैं तो आप के पास लगभग ₹13,000 से ₹15,000 होने चाहिए, तब कहीं जाकर आप आसानी से जयपुर के हरेक पर्यटक स्थल का घूम सकते हैं।
जयपुर के ढेरों मशहूर व्यंजन हैं। जिसमें सबसे अधिक प्रसिद्ध व्यंजन है – दाल बाटी चूरमा। फिर उसके बाद आते हैं – केर संगरी, घेवर, प्याज़ कचौड़ी, मावा कचौड़ी, गट्टे की सब्ज़ी आदि।
Scroll to Top