WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye – जानें और 25000/महीना कमाए
आजकल WhatsApp बहुत ज़्यादा use किया जा रहा है और ख़ासकर WhatsApp Se Paise Kamane
इंदौर भारत के मध्य प्रदेश नामक राज्य में स्थित एक महानगर है। मध्य भारत का एक major industrial center है। यहाँ पर आपको कई ऐतिहासिक, धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल देखने को मिल जाएँगे, जो इंदौर में घूमने की जगह में शामिल हैं।
लोगों द्वारा ऐसा माना जाता है कि 18वीं शताब्दी के आसपास ‘भगवान इंद्र’ ने एक खूबसूरत मन्दिर का निर्माण किया था और ब्रिटिश सरकार ने इसी से प्रभावित होकर इस शहर का नाम ‘इंदौर’ रख दिया था।
इंदौर शहर को मध्य प्रदेश की Food Hub Capital के रूप में भी जाना जाता है। इसके अलावा यह अपने आसपास के पर्यटन स्थल जैसे :- उज्जैन, मांडव ,महेश्वर आदि के लिए भी काफी famous है। यह शहर मालवा पठार पर 553 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।
इंदौर शहर भारत में Tier – 2 शहरों के अन्तर्गत आता है। आज Corporate Firms और Institutions के प्रवेश के साथ इंदौर ने देश के commercial sector में एक बड़ा नाम कमाया है। इंदौर को उज्जैन से ओंकारेश्वर की तरफ़ जाने वाले नर्मदा नदी घाटी के किनारे एक trade market के रूप में स्थापित किया गया था।
इंदौर में घूमने की 10 जगह के बारे में जानने से पहले हम इंदौरा उससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में चर्चा करें।
इंदौर में घूमने की 10 जगह की सैर करने का आनन्द तभी आएगा जब वातावरण आपके अनुकूल हो। इसलिए अब हम आपको बताएँगे कि इंदौर घूमने का सही समय कौन – सा होता है?
सर्दियों का मौसम इंदौर शहर घूमने का सबसे बढ़िया समय होता है जोकि अक्टूबर से फरवरी तक होता है। इन महीनों में इंदौर का मौसम काफ़ी सुहाना होता है। इस समय यहाँ तापमान 10 से 25 °C के बीच होता है।
यदि आप यहाँ के आसपास के झरनों की यात्रा करना चाहते हैं फिर तो आपके लिए जुलाई से सितम्बर तक का समय बहुत बढ़िया रहेगा क्योंकि इन महीनों में यहाँ पर काफ़ी अच्छी बारिश होती है।
इंदौर शहर घूमने – फिरने के नज़रिये से बहुत समृद्ध है और इसी कारण यह शहर सालभर पर्यटकों की भीड़ से भरा रहता है। आज हम आपको इंदौर में घूमने की 10 जगह के बारे में बताएँगे, जो सैर – सपाटे के लिए बहुत बढ़िया हैं।
इंदौर में घूमने की 10 जगह में सबसे पहले आता है – सींचा आइलैंड। यह आइलैंड इंदौर शहर से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एक प्रकार का Adventure Park है।
आप सींचा आइलैंड में ढेर सारी activity कर सकते हैं। यहाँ पर adventure activity करने के लिए आपको 700 रूपये की entry fee देनी होगी तथा इस entry fee में आप एक time का खाना भी खा सकते हैं। आप पूरे दिन यहां पर अलग-अलग एडवेंचर का लुफ्त उठा सकते हैं।
इंदौर में घूमने की 10 जगह में से एक है – लाल बाग पैलेस। यह पैलेस मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मौजूद एक ऐतिहासिक इमारत है। जो एक महत्वपूर्ण विरासत स्थल के रूप में इंदौर का एक प्रतिष्ठित दर्शनीय स्थल है।
28 एकड़ में फैला यह राजसी लाल बाग पैलेस सरस्वती नदी के किनारे बना हुआ है। यह पैलेस ‘होलकर युग’ की सबसे प्रतिष्ठित इमारतों में से एक है। इस 3 मंजिला लाल बाग पैलेस को साल 1886 में महाराजा ‘शिवाजी राव होल्कर’ द्वारा बनाया गया था और बाद में साल 1921 में ‘तुकोजी राव होल्कर’ नाम के उनके उत्तराधिकारी द्वारा पूरा गया था।
इंदौर में घूमने की 10 जगह में शामिल अन्नपूर्णा मन्दिर भोजन की देवी को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया है। यह मन्दिर मदुरै के मीनाक्षी मन्दिर की तरह है।
अन्नपूर्णा मन्दिर में बने विस्तृत चित्रों और जटिल नक्काशी के कारण इसे शहर की स्थापत्य विरासत भी माना जाता है। इसके सजावटी द्वार पर 4 हाथियों की प्रतिमा बनी हुई है, जो स्थापत्य प्रतिभा के प्रतीक के रूप में खड़ा है।
हनुमान, काल भैरव और सिवन के पवित्र मन्दिर इस मन्दिर की प्रसिद्धि को बनाए हुए हैं। हर साल अन्नपूर्णा मन्दिर में भक्तों का ताँता लगा रहता है तथा पर्यटक भी इस मंदिर में अन्नपूर्णा देवी जी की पूजा करने आते हैं।
इंदौर में घूमने की 10 जगह में से एक पातालपानी एक झरना है, जो भारत के मध्य प्रदेश राज्य के इंदौर नामक शहर के महू तहसील मे मौजूद है। इस झरने की ऊँचाई लगभग 300 फीट है।
पातालपानी के आसपास का area Trekking and Picnic की दृष्टि से बहुत बढ़िया है। वर्षा ऋतु के मौसम (विशेषतौर पर जुलाई के बाद) के तुरंत बाद यहाँ पर पानी का प्रवाह सबसे ज़्यादा होता है परन्तु गर्मियों के मौसम में यह यह झरना लगभग सूख ही जाता है और इसकी धारा भी कम हो जाती है।
इंदौर में घूमने की 10 जगह में शामिल सर्राफा बाज़ार इंदौर में हैं। यदि खाने पीने का शौक रखते हैं तो सर्राफा बाजार आपको बहुत अधिक पसन्द आएगा।
इस बाज़ार की ख़ासियत यह है कि दिन में इस बाज़ार में आभूषण बेचे जाते हैं और रात होते ही यह food market में बदल जाता है। यह street food market रात 9 बजे से लेकर सुबह 2 बजे तक खुली रहती है।
सर्राफा बाज़ार में रात के समय बड़ी भारी संख्या में पर्यटक यहाँ के स्थानीय व्यंजनों की स्वाद लेने पहुँचते हैं।
इंदौर में घूमने की 10 जगह में से एक गुलावट लोटस वैली इंदौर शहर से लगभग 30 KM की दूरी पर स्थित है। यह झील पूरी तरह से फूलों से ढकी रहती है। इस नज़ारे को देखने के लिए देश के कोने – कोने से पर्यटक भारी संख्या में आते हैं।
आज के समय में लोगों का रुझान photography की ओर बढ़ता जा रहा है इसलिए सबसे ज़्यादा youth यहाँ पर pre wedding photography करवाने के लिए आते हैं।
गुलावट लोटस वैली को देखने के लिए किसी भी प्रकार की entry fee नहीं देनी पड़ती, यह बिल्कुल free है।
इंदौर में घूमने की 10 जगह में शामिल है – पितृ पर्वत। यदि आप हनुमान जी के भक्त हैं और इंदौर घूमने गए हैं तो आपको इस मन्दिर में ज़रूर जाना चाहिए। दरअसल पितृ पर्वत एक हनुमान मन्दिर है, जो हातोद रोड से थोड़ा भीतर की तरफ़ स्थित है।
पितृ पर्वत मन्दिर इंदौर में गोमटगिरी से कुछ ही दूरी पर मौजूद है। यह एक धार्मिक स्थल है, जहाँ पर हनुमान जी की विशाल मूर्ति है, जो देखने में काफ़ी और आकर्षक है। हनुमान जी की इस प्रतिमा को मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी प्रतिमाओं में शामिल होने का गौरव प्राप्त है। यह प्रतिमा लगभग 76 फीट ऊँची है तथा इसे 8 धातुओं से बनाया गया है।
इंदौर में घूमने की 10 जगह में से एक मांडवगढ़ किला मध्य प्रदेश राज्य के धार शहर में स्थित मांडू को किले के शहर के रूप में जाना जाता है। इंदौर से मांडू जाते समय यह दिखाई देना वाला पहला स्मारक है।
मांडवगढ़ किला वास्तुकला सौंदर्य, साहस और सादगी का एक बढ़िया मिश्रण है। यहाँ आकर आप प्राचीन अफगानी वास्तुकला को देख सकते हैं। ‘बाज बहादुर पैलेस’ और ‘रूपमती पवेलियन’ से लेकर ‘तवेली महल’ और ‘रीवा कुंड’ तक यहाँ कई पर बहुत से महत्वपूर्ण स्थान हैं।
इंदौर में घूमने की 10 जगह में शामिल खजराना गणेश मन्दिर गणेश भगवान जी के लिए काफी famous है। यह मन्दिर बहादुर मराठा रानी ‘अहिल्याबाई होल्कर’ द्वारा स्थापित गया था। यह हिन्दुओं का एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है।
खजराना गणेश मन्दिर भारत के प्रसिद्ध हिन्दू मन्दिरों में से एक है। रविवार तथा बुधवार को अत्यधिक संख्या मे लोग दर्शन करने के लिए इस यहाँ पहुँचते हैं। एक मान्यता के अनुसार इस मन्दिर मे पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएँ पूरी हो जाती हैं। इस मन्दिर का प्रमुख त्योहार विनायक चतुर्थी है।
इंदौर में घूमने की 10 जगह में से एक है – कमला नेहरू प्राणि संग्रहालय। यदि आप जानवरों के प्रति प्रेम भाव रखते हैं और उन्हें देखने में interest रखते हैं तो यह जगह आपके लिए बिलकुल perfect है। यह संग्रहालय शहर के बीचोबीच मौजूद है।
कमला नेहरू प्राणि संग्रहालय में आपको भिन्न – भिन्न प्रकार के जानवर जैसे :- सफ़ेद बाघ, भालू, हिरण, काला बाघ, शेर आदि और इसके सिवा अन्य कई रंग – बिरंगे पक्षी भी Bird Sanctuary में देखने को मिल जाएँगे।
इंदौर में घूमने की 10 जगह की सैर करने के लिए मुख्य रूप से 3 मार्ग हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से किसी भी रास्ते को अपना सकते हैं।
यदि आप foodie हैं और भिन्न – भिन्न प्रकार के खाने का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो इंदौर में आपको यह सुअवसर दिया जाएगा। इसी वजह से इंदौर को food lovers के लिए स्वर्ग माना जाता है।
इंदौर शहर में एक से बढ़कर एक स्थानीय और स्वादिष्ट व्यंजन हैं और आज हम आपको इंदौर में घूमने की 10 जगह पर मिलने वाले प्रसिद्ध व्यंजनों के बारे में भी बताएँगे।
इन प्रसिद्ध व्यंजनों की सूची कुछ इस प्रकार है –
इंदौर में घूमने की 10 जगह पर जाने में आने वाले खर्चे का हिसाब लगाया जाए तो अगर आप waterfall या फिर अन्य किसी प्रकार की कोई भी activity नहीं करते हैं तो आप 10 से 12 हजार के बीच में आसानी से इंदौर शहर घूम सकते हैं।
वहीं, अगर आप Water Activity, Skydiving आदि का मज़ा लेना चाहते हैं फिर आपको कम से कम 15 से 20 हजार रुपए का budget बनाना होगा, तब जाकर आप आसानी से इंदौर शहर घूम सकते हैं।
निष्कर्ष : इंदौर में घूमने की 10 जगह आपके घूमने के लिए बिलकुल उपयुक्त साबित होंगी। इंदौर शहर के इन विशेष स्थानों में आप अन्नपूर्णा मन्दिर, खजराना गणेश मन्दिर में दर्शन करने के अलावा पातालपानी, सींचा आइलैंड जैसे मनोरंजक स्थानों मौज – मस्ती कर सकते हैं।
इसके अलावा आप आपको इन स्थानों तक पहुँचने के लिए उचित साधनों की जानकारी भी इस blog में दी गई है, जिसमें इस स्थानों पर घूमने में आने वाले खर्चे के बारे में भी बताया गया है साथ ही आपको यहाँ के स्थानीय और प्रसिद्ध व्यंजनों से भी वाकिफ़ करवाया गया है।
आजकल WhatsApp बहुत ज़्यादा use किया जा रहा है और ख़ासकर WhatsApp Se Paise Kamane
Paytm जोकि एक online money transfer app के रूप में famous है। शुरू – शुरू
जमाना जितनी तेज़ी से online की तरफ shift हो रहा है, पैसे कमाने के तरीके
अगर किसी कम्पनी के products (उत्पाद) को promote (प्रचार) करके बिना किसी investment के पैसे