Satbir Dhull

logooo white and blue

सिंगापुर - खूबसूरती की मिसाल | सिंगापुर जाने का खर्चा | दर्शनीय स्थल | किराया की पूरी जानकारी

सिंगापुर - ख़ूबसूरती की मिसाल | सिंगापुर जाने का खर्चा | दर्शनीय स्थल | किराया की पूरी जानकारी

सिंगापुर, यह एक ऐसा देश है, जिधर बहुत से देशों के भिन्न – भिन्न धर्म, संस्कृति और भाषा के लोग इकट्ठे होकर भाईचारे के साथ रहते हैं। जिस वजह से सिंगापुर – ख़ूबसूरती की मिसाल कहलाता है।

यदि officially देखा जाए तो सिंगापुर गणराज्य, दक्षिण – पूर्व एशिया में स्थित द्वीपों का शहर है। दुनिया की सबसे strong economies में शामिल सिंगापुर एक बेहद ख़ूबसूरत एवं साफ़ – सुथरा देश है।

सिंगापुर को ‘City of Lion’ भी कहा जाता है। यह देश अपने प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यटक स्थलों की वजह से पूरी दुनिया के tourists का center of attraction है। सिंगापुर में हर साल लाखों की संख्या में tourists घूमने के लिए आते हैं।

Christmas Day और जनवरी के महीने में सिंगापुर में अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है। इसके अलावा गर्मियों की छुट्टी यानी कि मई और जून के महीने में भी सिंगापुर पर्यटकों का अच्छा – ख़ासा जमावड़ा देखा जा सकता है।

सिंगापुर जाने का खर्चा

अगर आप सिंगापुर – ख़ूबसूरती की मिसाल को देखने की सोच रहे हैं तो भारत से सिंगापुर जाने का खर्चा अलग – अलग factors पर depend करता है। जैसे कि आप कहाँ रहते हैं, क्या खाते हैं, आप कब तक रुकना चाहते हैं आदि।

सिंगापुर में एक सप्ताह भर घूमने का total cost लगभग 70,000 से 90,000 रुपए तक का पड़ता है। इसमें आपकी flight का किराया, खाना, होटल, और कई तरह की activity की cost शामिल है।

सिंगापुर जाने के लिए सबसे पहले आपको एक Passport तथा Visa की ज़रूरत पड़ेगी। Passport बनवाने की फीस 2000 रुपए है तथा सिंगापुर का visa आपको 3000 रुपए में मिल जाएगा

अब अगर बात की जाए सिंगापुर जाने के लिए flight book करने की तो आने – जाने का इसका किराया आपको लगभग 20,000 रुपए के आस – पास पड़ेगा।

सिंगापुर जाने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट

सिंगापुर की सैर करने के लिए कुछ ऐसे ज़रूरी documents हैं, जो आपके पास होने बहुत ज़रूरी हैं। जैसे :

  • 2 Latest Photographs
  • Indian passport जिसकी duration minimum 6 महीने हो
  • 6 महीने का Bank statement with stamp
  • होटल booking की ticket
  • वापसी की flight ticket

होटल का खर्चा

ऐसा नहीं है कि आप airport पर उतरे और सीधे सिंगापुर – ख़ूबसूरती की मिसाल को निहारने चले गए। वहाँ पर ठहरने, आराम करने के लिए आपको एक होटल की ज़रूरत पड़ेगी और ज़रूरी नहीं कि आपको उसी समय होटल मिल जाए।

इसलिए आपको सिंगापुर जाने से पहले ही वहाँ एक होटल बुक करना होगा। सिंगापुर में आपको बहुत से होटल मिल जाएँगे, इन होटल का खर्चा आपको 1000 से 3000 रुपए per day पड़ेगा।

खाने – पीने के मामले में सिंगापुर में आपको एक समय का खाना 500 रुपए तक मिल जाएगा।

सिंगापुर कैसे जाएँ?

सिंगापुर कैसे जाएँ? इस सवाल का जवाब कुछ इस प्रकार है कि सिंगापुर जाने के 2 तरीक़े हैं – 

  1. हवाई जहाज 
  2. सड़क

1. हवाई जहाज

हवाई जहाज

सिंगापुर – ख़ूबसूरती की मिसाल को निहारने के लिए भारत के अधिकतर airports से सिंगापुर के चांगी airport तक की सीधी flights हैं। airways से भारत से सिंगापुर तक का सफ़र लगभग 3440 KM है तथा सिंगापुर जाने में लगभग 5 घण्टे 35 मिनट लगते हैं।

Air India और Singapore Airlines के सिवा भी बहुत – सी air lines हैं, जो सीधे सिंगापुर तक जाती हैं।

2. सड़क

दूसरा सड़क

सड़क के रास्ते से भारत से सिंगापुर जाना हवाई जहाज के comparitevely बहुत मुश्किल है तथा इसमें समय भी ज़्यादा लगता है। ‘भारत – म्यांमार मैत्री मार्ग’ भारत से सिंगापुर जाने का एकलौता रास्ता है। उसके बाद थाईलैंड में बैंकॉक होते हुए मलेशिया के लिए drive किया जा सकता है।

फिर मलेशिया से सिंगापुर जाने के लिए आप या तो कार किराए पर ले सकते हैं या फिर बस से सफ़र कर सकते हैं।

यदि आप कार किराए पर लेते हैं, तो आपको borders और immigration से नहीं गुज़रना पड़ेगा क्योंकि ‘जोहोर बाहरू’ में ‘लार्किन बस टर्मिनल’ है, जो सिंगापुर और मलय भूमि के middle border पर है। आप एक cab ले सकते हैं, जो Government recognized हो।

सिंगापुर में घूमने की जगह

यदि आप अपने friends और family के साथ सिंगापुर घूमने जाते हैं तो वहाँ पर घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह स्थित है। जिसमें से कुछ प्रसिद्ध जगह से हम आपको अवगत करवाएँगे।

1. गार्डन बाय द वे

1. गार्डन बाय द वे

सिंगापुर – ख़ूबसूरती की मिसाल कहलाए जाने के पीछे ‘गार्डन बाय द वे’ का भी बहुत बड़ा हाथ है। ‘गार्डन बाय द वे’ सिंगापुर का चमकदार और रोमांचक स्थान है। सिंगापुर की इस ख़ूबसूरत जगह में ‘Flower Dome’ और ‘cloud forest’ भी मौजूद हैं, जिनकी बनावट बहुत ही आकर्षक है।

‘गार्डन बाय द वे’ को 3 भागों में बाँटा गया है, जो हैं – सेंट्रल, साउथ और ईस्ट भाग। इस स्थान पर खाने – पीने का भी बहुत अच्छा प्रबन्ध किया गया है। यहाँ पर जाने के लिए एक adult के लिए 1500 रुपये तथा एक बच्चे के लिए 800 रुपये की ticket लेनी पड़ती है।

2. सिंगापुर जू

सिंगापुर जू

‘सिंगापुर जू’ में बहुत ही ख़ूबसूरत एवं विलुप्त होते जानवरों की प्रजातियाँ देखी जा सकती हैं। इस जू में जानवरों की लगभग 300 प्रजातियाँ मौजूद हैं। जैसे : रकून डॉग, जिराफ, वाइट टाइगर, जेबरा आदि।

इसके अलावा ‘सिंगापुर जू’ में जंगल ब्रेकफास्ट, सफारी शो और एक्जीबिट जैसी रोमांचक चीज़ें भी मौजूद हैं, जो सिंगापुर – ख़ूबसूरती की मिसाल का एक अहम कारण है।

‘सिंगापुर जू’ में घूमने के लिए 13 या उससे ज़्यादा age के tourists के लिए 2700 रुपये, 3 से 12 age के बच्चों के लिए 1800 रुपये तथा सिंगापुर के residents या 60 वर्ष एवं उससे अधिक age के citizens के लिए 1100 रुपये की ticket है।

यदि ‘सिंगापुर जू’ के खुलने के समय की बात की जाए तो ‘सिंगापुर जू’ सुबह के 8 : 30 बजे खुल जाता है। यदि आप अच्छे से इस जगह पर घूमना चाहते हैं तो आपको सुबह के समय इस जू में चले जाना चाहिए। Weekend पर यहाँ पर सामान्य से अधिक भीड़ होती है।

3. सेंटोसा आईलैंड

सेंटोसा आईलैंड

‘सेंटोसा आईलैंड’ सिंगापुर के south pole पर स्थित एक प्रसिद्ध beach है, जो theme park और बहुत – सी adventure activity के लिए जाना जाता है, इस beach पर entertainment के लिए Spa Massage, Golfing, Water Sports जैसी activities के अलावा different – different varieties की international Dishes परोसी जाती हैं।

इनके अलावा ‘सेंटोसा आईलैंड’ में घूमने और करने के लिए और भी कई चीज़ें हैं। जैसे – movie theme वाली train की सवारी, 1,00,000 से भी अधिक समुद्री जीवों वाला aquarium, water park की thrilling slide, Musical Fountain Night Show, Crystal Water Beach और water sports आदि। सिंगापुर – ख़ूबसूरती की मिसाल इन्हीं स्थानों के कारण भी कहलाता है।

4. चाईनाटाउन

चाईनाटाउन

यदि आप खरीदारी का शौक रखते हैं, फिर तो ‘चाईनाटाउन’ का हाट, बाज़ार आदि का शोरगुल आपको बहुत पसन्द आने वाला है। आप इस स्थान पर चाइना की चीज़ों से परिचित होने के लिए आ सकते हैं।

सिंगापुर – ख़ूबसूरती की मिसाल कहे जाने के पीछे ‘चाईनाटाउन’ भी एक प्रसिद्ध स्थान है। ‘चाईनाटाउन’ से आप चाइना की traditional वस्तुओं को बटोरकर घर लेकर जा सकते हैं। यदि आप यहाँ जाते हैं तो मरियम्मन हिन्दू मन्दिर एवं बुद्ध टूथ रेलिक मन्दिर घूमने ज़रूर जाएँ।

चाइना का सबसे रंगीन मन्दिर, ‘थिआन हॉक केंग’ भी यहाँ पर मौजूद है, जो यहाँ का सबसे प्राचीन मन्दिर है। यहाँ पर आकर मन को आध्यात्मिक शान्ति मिलती है।

5. यूनिवर्सल स्टूडियोज

यूनिवर्सल स्टूडियोज

Universal Studios सैनटोसा द्वीप पर स्थित एक बहुत ही सुन्दर तथा आकर्षक जगह है, जोकि सिंगापुर के most exciting places में से एक है। Universal Studios सिंगापुर Southeast Asia का पहला और एकलौता universal studios theme park है। Universal Studios के भीतर “walk of Fame” नामक की एक जगह है।

इस जहाँ पर बहुत – सी hollywood celebrities के posters मौजूद हैं, लोग इनके साथ pose देकर photo खिंचवाते हैं। इसके अलावा इस स्थान पर restaurant और खाने – पीने की जगह मौजूद हैं।

सिंगापुर – ख़ूबसूरती की मिसाल में स्थित Universal Studios में दुनिया के सबसे ऊँचे Roller Coaster, Battlestar Galactica, Sesame Street Spaghetti Space Chase और Puss in Boots की giant journey rides हैं। 4 से 5 घण्टे में आप इस पूरी जगह पर घूम सकते हैं।

चाहे कोई tourists 13 साल से ज़्यादा age का हो या फिर 4 से 12 साल या 60 साल और उससे अधिक age का, सभी के लिए ticket का एक ही price है 4000 रुपये। 4 साल से कम age के बच्चों के लिए free entry है।

सिंगापुर के प्रसिद्ध व्यंजन

सिंगापुर के प्रसिद्ध व्यंजन

सिंगापुर में आपको बहुत – सी different – different dishes taste करने का मौका मिलेगा। जिनमें विशेष तौर पर Multi Religion Dishes शामिल हैं । सिंगापुर में ‘food festival’ भी बड़ी धूमधाम के साथ organize किया जाता है, जिसमें ढ़ेरों food शामिल होते हैं। जैसे :

  • च्वी कुएह
  • डियान जिन
  • पोर्क रिब सुप
  • करी पफ
  • वांटन मी
  • रोटि पराटा

निष्कर्ष:

सिंगापुर – ख़ूबसूरती की मिसाल ऐसी ही नहीं कहलाता इन सभी स्थानों और सहूलियत के कारण सिंगापुर पर्यटकों की मनपसन्द जगह में से एक है। अपने परिवार के साथ विदेश में छुट्टियाँ बिताने के लिए सिंगापुर एक सुरक्षित और किफ़ायती देश है।

सेंटोसा आईलैंड जैसी जगह में मौज – मस्ती करने के साथ – साथ लोग चाईनाटाउन में shopping का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। इसके साथ ही सिंगापुर जू में विलुप्त होती प्रजातियों को भी देखा जा सकता है।

FaQ

Scroll to Top